अनुपमा होगी शाह हाउस की नई मालकिन! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या शाह परिवार को बर्बाद करना चाहती है. ऐसे में वह चाल चलने में कामयाब होती दिखाई दे रही है लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में काव्या का गेम उसी पर भारी पड़ने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या शाह हाउस पर राज करना चाहती है. वह इसके लिए गेम प्लान करती नजर आ रही है. शो में आप देखेंगे कि काव्या अपने नाम पर शाह हाउस करा लेती है. और वह अनुज के करीबी दोस्त को बेच देती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घर में खुशियों ने दी दस्तक तो पारितोष कहेगा अपनी मां को अय्याश

 

अनुज, अनुपमा को इस बारे में बताएगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएंगे. लेकिन वह कुछ नहीं कर पाएगी.

 

तो दूसरी तरफ अनुज अपने दोस्त को शाह हाउस खरीदने के लिए कहेगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.  रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा शाह हाउस की मालकिन बनेगी. ऐसे में कहानी का एंगल पूरी तरह बदल जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई-विराट की वजह से मिट गई अश्विनी-निनाद की दूरियां! क्या भवानी चलेगी नई चाल?

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि समर नंदिनी से कहेगा कि वह शुरू से चाहता था कि अनुपमा के जीवन में कोई खास हो, जो उसे सपोर्ट करे, उसका सम्मान करे. समर कहता है कि अनुज वो खास हो सकता है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि समर कैसे अनुपमा-अनुज को एक करता है.

 

अनुपमा के घर में खुशियों ने दी दस्तक तो पारितोष कहेगा अपनी मां को अय्याश

स्टार प्लस का टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा को नया घर मिल गया है. और अब वह वहां रहने वाली है. तो दूसरी तरफ शाह हाउस में काव्या अपने चाल में कामयाब हो रही है. अनुपमा के जाने के बाद वह शाह हाउस पर राज करना चाहती है. शो के आनेवाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बापूजी और किंजल दिवाली मनाने अनुपमा के घर जाते हैं. तो वहीं पाखी और और नंदनी भी पहले से मौजूद होते हैं. तो दूसरी तरफ बा, वनराज और काव्या अनुपमा को कोसते हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई-विराट की वजह से मिट गई अश्विनी-निनाद की दूरियां! क्या भवानी चलेगी नई चाल?

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वनराज की बहन डॉली शाह हाउस आएगी और बा को खूब सुनाएगी. वह कहेगी कि बा ने जो अनुपमा के साथ किया, वह अच्छा नहीं किया. डॉली ये भी कहेगी कि अब मां कहने में भी शर्म आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

वह काव्या को भी सुनाएगी. ये सब सुनकर वनराज अपना आपा खो देगा. वह डॉली को उसकी पढ़ाई के समय के अहसान गिनाने से भी नहीं चूकेगा. वह कहेगा कि डॉली के नाम जो घर का हिस्सा है, उसे उसके नाम कर दे. डॉल पेपर पर साइन कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.starplus)

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा के घर में फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाएगा. बापूजी, किंजल, पाखी, नंदनी, समर, गोपी काका, अनुज और अनुपमा की मां उसकी खुशियों में शामिल होंगे. इसी बीच पारितोष वहां आएगा. वह अनुपमा और अनुज के रिश्ते को लेकर खरी-खोटी सुनाएगा. वह अनुपमा को अय्याश और चरित्रहीन कहेगा. अनुपमा चुप नहीं रहेगी और वह वह तोषू के गाल पर जोरदार तमाचा मारेगी.

GHKKPM: सई-विराट की वजह से मिट गई अश्विनी-निनाद की दूरियां! क्या भवानी चलेगी नई चाल?

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा स्‍टारर सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में  दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में आपने देखा कि सई और विराट ने मिलकर अपने आई-बाब की एनिवर्सिरी मनाने का फैसला किया है. सई-विराट चाहते हैं कि इनके बीच की दूरियां मिट जाए. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि निनाद अपनी पत्‍नी अश्विनी की इज्‍जत नहीं करता है और ऐसे में भवानी, ओमी भी उसे सम्‍मान नहीं देते. इस बारे में जब सई को पता चलता है तो वह विराट के साथ मिलकर उनकी 35वीं एनिवर्सिरी मनाने का प्‍लान करती है. तो वहीं निनाद अपने बेटे विराट की खातिर तैयार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: प्रतिक सेहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट के कारण निनाद-अश्विनी की दूरियां खत्‍म हो जाएंगी. आप ये भी देखेंगे कि निनाद को अहसास होगा कि उसने अश्विनी के साथ कितना गलत किया है.

 

शो में दिखाया जाएगा कि निनाद पूरे परिवार के सामने अपनी गलती मानेगा और अश्विनी को अपनी पत्‍नी के रूप में सम्‍मान देने का वादा करेगा.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

तो दूसरी तरफ भवानी और ओमी ये देखकर हैरान हो जाएंगे. निनाद ये भी कहेगा कि अब वह अश्विनी के साथ बुरा बर्ताव बर्दाश्‍त नहीं कर सकता है.  पाखी, सोनाली और ओमी को इस बात से मिर्ची लगेगी. और वे तीनों मिलकर भवानी को भड़काने की कोशिश करेंगे.

शो का नया प्रोमो सामने आया है, इसमें दिखाया जा रहा है कि भवानी कोई नई चाल चलने वाली है ताकि वह चौहान परिवार पर राज कर सके.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और अनुज की डेट नाइट का वीडियो होगा वायरल तो वनराज करेगा ये काम

Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का नाम

टीवी का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) दर्शकों का एंटरटेन करने में कामयाब हो रहा है. शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो में दिखाया गया कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai), गौतम गुलाटी (Gautam Gulati), देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी कंटेस्टेंट्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे थे.

दरअसल ये एक्स कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट को गेम का टिप्स बता रहे थे, जिससे वह इस शो में बेहतर गेम खेल सके. शो में दिखाया गया कि किचन के कामों की वजह से प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश का साथ देते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: किंजल छोड़ेगी शाह हाउस? पाखी की लव स्टोरी की होगी शुरुआत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

प्रतीक सहजपाल ने भी समझदारी दिखाई और खुद को संभाल लिया. इसी बीच बिग बॉस ने ऐलान किया कि वे जय भानुशाली, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन और तेजस्वी प्रकाश को स्पेशल पावर दे रहे हैं. लेकिन बिग बॉस ने इन्हें वार्निंग भी दी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने इस वजह से लगाई पाखी की क्लास, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

स्पेशल पावर मिलने के बाद ये 4 कंटेस्टेंट्स आपसी सहमति से घर के किसी एक सदस्य को डायरेक्ट नॉमिनेट कर सकते हैं. वार्निंग मिलने के बाद करण कुंद्रा,  तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन और जय भानुशाली ने नॉमिनेशन के लिए मायशा अय्यर को चुना.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

Anupamaa: किंजल छोड़ेगी शाह हाउस? पाखी की लव स्टोरी की होगी शुरुआत!

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है अनुज ने अनुपमा को रहने के लिए घर देना चाहता है लेकिन अनुपमा ने मना कर दिया है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाएगा. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में…

शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने नये जीवन की शुरूआत करेगी तो वहीं शाह हाउस में सारी चीजे बदल जाएंगी. पूरा घर बिखरता हुआ नजर आएगा. काव्या नई चाल चलेगी. ऐसे में अनुपमा घर का अपना हिस्सा बा के नाम कर देगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी के लिए मेकअप मैन बना सम्राट तो विराट ने किया ये कमेंट

 

काव्या बा को भी नहीं छोड़ेगी. वह बा को घर के सभी काम करने को कहेगी. काव्या वनराज के कान भरेगी, वह कहेगी कि अनुपमा और अनुज ने पहले ही अलग रहने का प्लान बना लिया होगा. तो वनराज कहेगा कि  तुम घरवालों का ध्यान रखो ताकि कोई अनुपमा को मिस ना करे.

 

काव्या, किंजल पर परिवार की जिम्मेदारी डालने की कोशिश करेगी. तो दूसरी तरफ राखी की शाह हाउस में की एंट्री होगी. राखी, बा और काव्या को धमकी देगी, वह कहेगी कि वो दोनों किंजल को कंट्रोल करने की कोशिश ना करें.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

खबरों के अनुसार किंजल घर के झगड़े से तंग आकर शाह हाउस छोड़ने का फैसला कर सकती है. किंजल की मां राखी भी चाहती है कि वह शाह परिवार के साथ ना रहे.

रिपोर्ट के अनुसार, पाखी की लव स्टोरी की शुरूआत होगी. उसकी जिंदगी में नई एंट्री होगी जिससे वह प्यार करने लगेगी. अब पाखी बिल्कुल अकेली है और उसका साथ देने वाला कोई नहीं है. ऐसे में उसे किसी के सहारे की जरूरत है.

GHKKPM: पाखी के लिए मेकअप मैन बना सम्राट तो विराट ने किया ये कमेंट

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो के एक्टर्स भी अपने एक्टिंग के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. शो  के लीड स्टार ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), नील भट्ट (Neil Bhatt) और योगेंद्र विक्रम सिंह (Yogendra Vikram Singh), आयशा सिंह (Ayesha Singh) की जोड़ियां फैंस को खूब पसंद आ रही है.

ये एक्टर्स आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इनके पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये असल जिंदगी में एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

हाल ही में पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बैक टू सीन की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) का ऑनस्क्रीन पति सम्राट यानी योगेंद्र विक्रम सिंह मेकअप मैन की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

पाखी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,  जब भी मैं शूट से पहले टचअप लेती हूं वो आते हैं और मेकअप मैन से आइना छीनकर मुझे ऐसे दिखाते हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने इस वजह से लगाई पाखी की क्लास, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) के मंगेतर नील भट्ट (विराट) ने इस पोस्ट कमेंट किया है कि मेकअप दादा… जरा इधर भी ध्यान दो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो ओमी भवानी को खूब सुनाता है.  भवानी ओमी से कहती है कि तेरी बीवी से जरा मसाले क्या पिसवा लिए, तो तुझे इतना बुरा लग गया. तो वहीं सई सब कुछ ठीक करने की कोशिश करती है लेकिन ओमी और सोनाली उसे सबके सामने लताड़ देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़

तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

स्टार प्लस (Star Plus) का सुपरहीट सीरियल अनुपमा (Anupamaa) टीआरपी चार्ट में लगातार नंबर वन पर जगह बनाए हुए हैं. शो की कहानी में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा ने शाह हाउस छोड़ दिया है और उसके साथ समर ने भी घर छोड़ने का फैसला किया है. समर अपनी मां को हर कदम पर साथ देना चाहता है. तो दूसरी तरफ घर से अनुपमा के जाने के बाद बापूजी, पाखी और नंदिनी फूट-फूट कर रोते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड अनुपमा का नया सफर देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा समर से कहती है कि कुछ देर के लिए वह अकेला रहना चाहती है. ऐसे में समर अनुपमा को थोड़ी देर के लिए अकेला छोड़ देता है. वह उदास मन से पार्क में बैठी होती हैं, तभी एक बच्चा अनुपमा के पास आता है और उसे गले लगाता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने इस वजह से लगाई पाखी की क्लास, देखें Viral Video

 

ते दूसरी तरफ अनुपमा अपने मायके जाती है. उसकी मां कहती है कि अनुपमा ने ये फैसला लेकर अच्छा किया है. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.  अनुपमा के जाने के बाद बापू जी काफी दुखी है. बापू जी ने खाना-पिना भी छोड़ दिया है.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा के घर जाता है और उसे घर देने की बात करता है. वह कहता है कि कंपनी हर एक कर्मचारी को घर देती है. लेकिन अनुपमा का ये ऑफर ठुकरा देती है. अनुपमा कहती है कि उसे मदद की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ वनराज शाह हाउस से अनुपमा के नाम की नेम प्लेट फेंक देता है. वह कहता है कि घर में अब अनुपमा का जिक्र नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़

 

दूसरी तरफ काव्या बा के कान भरेगी. काव्या कहेगी कि अनुपमा का नाम प्रॉपर्टी पेपर्स से हटाना होगा. क्योंकि अनुपमा के पास जब तक घर का हिस्सा है वह कुछ नहीं कर सकते हैं.

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने लिए घर की तलाश में निकलेगी. लेकिन जब घर के ओनर पूछेंगे कि उसका पति कहा है. अनुपमा बताएगी कि उसका तलाक हो गया तो वे उसे घर देने से मना कर देंगे.

अनुपमा ने इस वजह से लगाई पाखी की क्लास, देखें Viral Video

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा का बदला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अनुपमा अब अपने आत्मसम्मान के साथ कोई भी समझौता नहीं करना चाहती है.

शो में दिखाया जा रहा है कि वह बा और वनराज के तानों से तंग आ चुकी है. जब वनराज ने अनुपमा के चरित्र पर लांछन लगाया तो उसने मुंहतोड़ जवाब दिया. अनुपमा ने कहा कि राम के लिए सीता ने अग्निपरिक्षा दी थी. इस बार तो रावण अग्निपरिक्षा की बात कर रहा है. तो वहीं बा ने अनुपमा को चुप कराने की कोशिश की लेकिन इस बार अनुपमा चुप नहीं रही.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इसी बीच पाखी-अनुपमा की एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अनुपमा अपनी बेटी की क्लास लगाती हुई दिखाई दे रही है. जी हां, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुपाली गांगुली अपनी ऑनस्क्रीन बेटी पाखी पर गुस्सा हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@sanan_x_anupama)

 

रूपाली गांगुली इस बात से परेशान है कि उनकी ऑनस्क्रीन बेटी हर समय केवल फोन पर ही लगी रहती है. अनुपमा अपनी बेटी को वार्निंग दे रही है कि अब से वह फोन नहीं चलाएगी. ये बात सुनते ही पाखी हैरान हो जाती है. अनुपमा-पाखी का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- अनुज के लाइफ में होगी नई औरत की एंट्री, क्या अनुपमा हो जाएगी दूर?

 

‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में  आप देखेंगे कि जब अनुपमा शाह हाउस को छोड़ने के लिए अपना सामान बांधेगी तो उसे सारी बातें याद आएगी, इस घर में उसके साथ क्या-क्या हुआ.  उसे याद आएगा कि उसने इस परिवार के लिए सबकुछ किया लेकिन बदले में आज उसे ये दिन देखने को मिल रहा है. इस सबके बाद भी अनुपमा की आंखों में आंसू नहीं होंगे.

तो वहीं जब अनुपमा अपने घर से बाहर निकलने लगेगी तो समर उसका साथ देगा. वह भी अपनी मां के साथ शाह परिवार को छोड़ने के लिए कहेगा. तो दूसरी तरफ काव्या मन ही मन खुशी होगी. लेकिन वनराज और बा चुपचाप खड़े रहेंगे. अनुपमा के जाने के बाद बापूजी बिलख-बिलख कर रोएंगे. पाखी भी खूब रोएगी. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा के जाने के बाद वनराज क्या करेगा.

Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में लगातार करण कुंद्रा (Karan kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) सुर्खियों में छाये हुए हैं. शो में दोनों की दोस्ती गहरी होती हुई दिखाई दे रही है. ये दोनों एक-दूसरे से अपने दिल की बात भी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा से नाराजगी जाहिर करती हुई दिखाई दे रही है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी प्रकाश करण से  कह रही हैं कि वह शो में डबल गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि करण सबके सामने अच्छा बनने की कोशिश करते हैं. इसलिए वह शमिता शेट्टी से खूब बात करते हैं लेकिन पीठ पीछे बुराई करते हैं. ये बात सुनकर करण कुंद्रा कहते हैं कि उनको तेजस्वी प्रकाश की बातें हर्ट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के लाइफ में होगी नई औरत की एंट्री, क्या अनुपमा हो जाएगी दूर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

शो में आपने देखा कि कैप्टेंसी टास्क की वजह से घमासान मचा हुआ है. तो वहीं करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी इस टास्क के संचालन कर रहे थे. ये टास्क पहले उमर रियाज की टीम ने पूरा किया. घरवालों ने उमर रियाज और उनकी टीम की हालत खराब कर दी थी.  इस दौरान करण कुंद्रा, उमर रियाज की मजाक बनाते नजर आए. करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी से कहा कि उमर रियाज इसी लायक है, उमर रियाज तो एक गधा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

सोशल मीडिया पर उमर रियाज के फैंस ने करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा, करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को भड़काने की कोशिश कर रहा है. मेकर्स को ये सब हरकतें बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि मेकर्स उमर रियाज को शो में स्पेस नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Neha Kakkar, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HUNGAMA (@hungamastudio)

 

फैंस ने ये भी कहा कि मेकर्स करण कुंद्रा को सपोर्ट कर रहे हैं जो कि अपने गेम के लिए उमर रियाज की इमेज खराब कर रहा है. कुछ फैंस तो करण कुंद्रा की तुलना गधे से कर दी.

अनुज के लाइफ में होगी नई औरत की एंट्री, क्या अनुपमा हो जाएगी दूर?

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में अनुपमा का नया अवतार देखने को मिल रहा है. जिससे बा, वनराज और काव्या भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. शो में आपने देखा कि वनराज ने अनुपमा के चरित्र पर लांछन लगाया जिससे अनुपमा ने अपना आपा खो दिया है और शाह हाउस छोड़ने का फैसला किया. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो आने वाले एपिसोड में अनुपमा की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. शो में नया ट्रैक शुरू होगा. अनुपमा की जिंदगी अब अलग ही ट्रैक पर बढ़ने वाली है. शो में नई एंट्री होगी. रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा में जानी-मानी एक्ट्रेस सविता प्रभुने की एंट्री होने वाली है. जी हां, उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे (अर्चना) की मां का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और अनुज की डेट नाइट का वीडियो होगा वायरल तो वनराज करेगा ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarpluss)

 

खबरों के अनुसार सविता प्रभुने का कनेक्शन अनुज से होगा. बताया जा रहा है कि वह अनुपमा-अनुज को दूर करने की कोशिश करेंगी. खबर ये भी है कि अनुज की यह आंटी चाहेंगी कि वह एक यंग लड़की से शादी करे और उसके अपने बच्चे हों.

 

रिपोर्ट के अनुसार अनुज की आंटी को पता चलेगा कि अनुपमा तीन बच्चों की मां है और अनुज उससे प्यार करता है तो वह अनुपमा से नफरत करने लगेंगी.

ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Neha Kakkar, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma serial (@anupma_star_plus)

 

शो में दिखाया गया था कि अनुपमा बा और वनराज से तंग आ चुकी हैं और उससे बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ऐसे में वह शाह हाउस छोड़ने का फैसला करती है. नंदिनी, समर, पाखी साथ में अनुपमा के फैसले का समर्थन करते हैं.वह अपना बैग पैक करती है और निकल जाती है. अब अनुपमा अपने मां के घर में रहेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज कहेगा अपने दिल की बात, क्या अनुपमा करेगी दूसरी शादी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें