टीवी का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) दर्शकों का एंटरटेन करने में कामयाब हो रहा है. शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो में दिखाया गया कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai), गौतम गुलाटी (Gautam Gulati), देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी कंटेस्टेंट्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे थे.
दरअसल ये एक्स कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट को गेम का टिप्स बता रहे थे, जिससे वह इस शो में बेहतर गेम खेल सके. शो में दिखाया गया कि किचन के कामों की वजह से प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश का साथ देते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: किंजल छोड़ेगी शाह हाउस? पाखी की लव स्टोरी की होगी शुरुआत!
View this post on Instagram
प्रतीक सहजपाल ने भी समझदारी दिखाई और खुद को संभाल लिया. इसी बीच बिग बॉस ने ऐलान किया कि वे जय भानुशाली, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन और तेजस्वी प्रकाश को स्पेशल पावर दे रहे हैं. लेकिन बिग बॉस ने इन्हें वार्निंग भी दी.
ये भी पढ़ें- अनुपमा ने इस वजह से लगाई पाखी की क्लास, देखें Viral Video
View this post on Instagram
स्पेशल पावर मिलने के बाद ये 4 कंटेस्टेंट्स आपसी सहमति से घर के किसी एक सदस्य को डायरेक्ट नॉमिनेट कर सकते हैं. वार्निंग मिलने के बाद करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन और जय भानुशाली ने नॉमिनेशन के लिए मायशा अय्यर को चुना.
ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल