टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या शाह परिवार को बर्बाद करना चाहती है. ऐसे में वह चाल चलने में कामयाब होती दिखाई दे रही है लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में काव्या का गेम उसी पर भारी पड़ने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या शाह हाउस पर राज करना चाहती है. वह इसके लिए गेम प्लान करती नजर आ रही है. शो में आप देखेंगे कि काव्या अपने नाम पर शाह हाउस करा लेती है. और वह अनुज के करीबी दोस्त को बेच देती है.
ये भी पढ़ें- अनुपमा के घर में खुशियों ने दी दस्तक तो पारितोष कहेगा अपनी मां को अय्याश
View this post on Instagram
अनुज, अनुपमा को इस बारे में बताएगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएंगे. लेकिन वह कुछ नहीं कर पाएगी.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ अनुज अपने दोस्त को शाह हाउस खरीदने के लिए कहेगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा शाह हाउस की मालकिन बनेगी. ऐसे में कहानी का एंगल पूरी तरह बदल जाएगा.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई-विराट की वजह से मिट गई अश्विनी-निनाद की दूरियां! क्या भवानी चलेगी नई चाल?
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि समर नंदिनी से कहेगा कि वह शुरू से चाहता था कि अनुपमा के जीवन में कोई खास हो, जो उसे सपोर्ट करे, उसका सम्मान करे. समर कहता है कि अनुज वो खास हो सकता है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि समर कैसे अनुपमा-अनुज को एक करता है.