नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में आपने देखा कि सई और विराट ने मिलकर अपने आई-बाब की एनिवर्सिरी मनाने का फैसला किया है. सई-विराट चाहते हैं कि इनके बीच की दूरियां मिट जाए. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में अब तक आपने देखा कि निनाद अपनी पत्नी अश्विनी की इज्जत नहीं करता है और ऐसे में भवानी, ओमी भी उसे सम्मान नहीं देते. इस बारे में जब सई को पता चलता है तो वह विराट के साथ मिलकर उनकी 35वीं एनिवर्सिरी मनाने का प्लान करती है. तो वहीं निनाद अपने बेटे विराट की खातिर तैयार हो जाता है.
View this post on Instagram
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट के कारण निनाद-अश्विनी की दूरियां खत्म हो जाएंगी. आप ये भी देखेंगे कि निनाद को अहसास होगा कि उसने अश्विनी के साथ कितना गलत किया है.
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि निनाद पूरे परिवार के सामने अपनी गलती मानेगा और अश्विनी को अपनी पत्नी के रूप में सम्मान देने का वादा करेगा.
ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल