स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में अनुपमा का नया अवतार देखने को मिल रहा है. जिससे बा, वनराज और काव्या भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. शो में आपने देखा कि वनराज ने अनुपमा के चरित्र पर लांछन लगाया जिससे अनुपमा ने अपना आपा खो दिया है और शाह हाउस छोड़ने का फैसला किया. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो आने वाले एपिसोड में अनुपमा की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. शो में नया ट्रैक शुरू होगा. अनुपमा की जिंदगी अब अलग ही ट्रैक पर बढ़ने वाली है. शो में नई एंट्री होगी. रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा में जानी-मानी एक्ट्रेस सविता प्रभुने की एंट्री होने वाली है. जी हां, उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे (अर्चना) की मां का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें- अनुपमा और अनुज की डेट नाइट का वीडियो होगा वायरल तो वनराज करेगा ये काम
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार सविता प्रभुने का कनेक्शन अनुज से होगा. बताया जा रहा है कि वह अनुपमा-अनुज को दूर करने की कोशिश करेंगी. खबर ये भी है कि अनुज की यह आंटी चाहेंगी कि वह एक यंग लड़की से शादी करे और उसके अपने बच्चे हों.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार अनुज की आंटी को पता चलेगा कि अनुपमा तीन बच्चों की मां है और अनुज उससे प्यार करता है तो वह अनुपमा से नफरत करने लगेंगी.