टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है अनुज ने अनुपमा को रहने के लिए घर देना चाहता है लेकिन अनुपमा ने मना कर दिया है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाएगा. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में...
शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने नये जीवन की शुरूआत करेगी तो वहीं शाह हाउस में सारी चीजे बदल जाएंगी. पूरा घर बिखरता हुआ नजर आएगा. काव्या नई चाल चलेगी. ऐसे में अनुपमा घर का अपना हिस्सा बा के नाम कर देगी.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी के लिए मेकअप मैन बना सम्राट तो विराट ने किया ये कमेंट
View this post on Instagram
काव्या बा को भी नहीं छोड़ेगी. वह बा को घर के सभी काम करने को कहेगी. काव्या वनराज के कान भरेगी, वह कहेगी कि अनुपमा और अनुज ने पहले ही अलग रहने का प्लान बना लिया होगा. तो वनराज कहेगा कि तुम घरवालों का ध्यान रखो ताकि कोई अनुपमा को मिस ना करे.
View this post on Instagram
काव्या, किंजल पर परिवार की जिम्मेदारी डालने की कोशिश करेगी. तो दूसरी तरफ राखी की शाह हाउस में की एंट्री होगी. राखी, बा और काव्या को धमकी देगी, वह कहेगी कि वो दोनों किंजल को कंट्रोल करने की कोशिश ना करें.
ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार किंजल घर के झगड़े से तंग आकर शाह हाउस छोड़ने का फैसला कर सकती है. किंजल की मां राखी भी चाहती है कि वह शाह परिवार के साथ ना रहे.