रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा का बदला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अनुपमा अब अपने आत्मसम्मान के साथ कोई भी समझौता नहीं करना चाहती है.
शो में दिखाया जा रहा है कि वह बा और वनराज के तानों से तंग आ चुकी है. जब वनराज ने अनुपमा के चरित्र पर लांछन लगाया तो उसने मुंहतोड़ जवाब दिया. अनुपमा ने कहा कि राम के लिए सीता ने अग्निपरिक्षा दी थी. इस बार तो रावण अग्निपरिक्षा की बात कर रहा है. तो वहीं बा ने अनुपमा को चुप कराने की कोशिश की लेकिन इस बार अनुपमा चुप नहीं रही.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: डबल गेम खेल रहे हैं करण कुद्रा, Tejasswi Prakash ने लगाईं लताड़
View this post on Instagram
इसी बीच पाखी-अनुपमा की एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अनुपमा अपनी बेटी की क्लास लगाती हुई दिखाई दे रही है. जी हां, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुपाली गांगुली अपनी ऑनस्क्रीन बेटी पाखी पर गुस्सा हो रही हैं.
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली इस बात से परेशान है कि उनकी ऑनस्क्रीन बेटी हर समय केवल फोन पर ही लगी रहती है. अनुपमा अपनी बेटी को वार्निंग दे रही है कि अब से वह फोन नहीं चलाएगी. ये बात सुनते ही पाखी हैरान हो जाती है. अनुपमा-पाखी का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- अनुज के लाइफ में होगी नई औरत की एंट्री, क्या अनुपमा हो जाएगी दूर?