आम्रपाली दुबे ने Tik Tok पर बनाया ये मजेदार Video, फैन्स के उड़े होश

आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में आम्रपाली ने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो भोजपुरी गाने पर लिपसिंग कर रही हैं. वीडियो में आम्रपाली के एक्सप्रेशन काफी फनी हैं.

टिक टॉक की दिवानी है आम्रपाली…

आम्रपाली टिक टॉक ऐप पर कई ऐसे वीडियोज बनाती रहती हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस हैं आम्रपाली…

आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं. आम्रपाली की फैन फॉलोइंग इतनी ज़बरदस्त है कि उनके फोटोज और वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Jaa aye Mansedhu 🙈😂

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on


निरहुआ के साथ पौपुलर है जोड़ी…

आम्रपाली ने साल 2014 में भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. आम्रपाली की पहली ‘निरहुआ रिक्शावाला’ थी. इस फिल्म में आम्रपाली के अपोज़िट दिनेश लाल यादव थे. दोनों की फिल्म हिट हुई और इस फिल्म के बाद से दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी पॉपुलर हो गई.

अभी कुछ दिनों पहले दोनों के एक गाने ने यूट्यूब पर खूब धूम मचाई है. दरअसल कुछ दिनों पहले दोनों का गाना ‘क्रेजी मुझको कर देती है’ रिलीज हुआ था. इस गाने में दोनों के बीच रोमांटिक बॉन्डिंग देखने को मिली. इस गाने को आम्रपाली और निरहुआ ने ही गाया है जबकि इसके बोल लिखे हैं संतोष पुरी ने. यह गाना भोजपुरी फ‍िल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ का है.

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज देखकर फैन्स ने किए ये कमेंट्स

 

View this post on Instagram

 

Happy new year guys 😍👍🏻

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

बता दें कि दोनों जब भी किसी फिल्म या गाने में साथ आते हैं तो उसे हिट कर ही देते हैं.

इससे पहले दोनों की इस फोटो ने मचाया था तहलका…

आम्रपाली ने निरहुआ के साथ ऐसी फोटो शेयर की थी जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. दरअसल, पिछले साल आम्रपाली और निरहुआ दोनों ही विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान आम्रपाली ने निरहुआ के साथ फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.इस फोटो में दोनों ने गले में माला पहनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा- “शादी तो नहीं कर ली?”

 

View this post on Instagram

 

😍😍😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

 

View this post on Instagram

 

Nahi jaanti ?!? Best wishes with this massive hit @snehupadhyaofficial and @ritesh_pandey_official 😍👍🏻

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

बता दें कि आम्रपाली  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वो हिंदी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. आम्रपाली ने सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ में सुमन का किरदार निभाया था. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

फिल्म ‘जन्मदाता’ के सेट पर बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए धमाल मचाने वाली अदाकारा कनक यादव की इन दिनों भोजपुरी फिल्म जन्मदाता के सेट से ली गई तस्वीरें खूब वायरल हो रहीं हैं. इस फिल्म की शूटिंग यूपी के सोनभद्र की खुबसूरत लोकेशन्स में की जा रही है. इस फिल्म में कनक के अपोजिट हर्षवर्धन निराला हैं तो विलेन की मुख्य भूमिका विलन अयाज खान निभा रहें हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा में 1 जनवरी से चल रही है.

ये भी पढ़ें- ‘गुमनाम हो जाते हैं लेटलतीफ’ – कनक यादव

इस फिल्म की कहानी  मार – धाढ़, रोमांटिक, लव, इमोशन से भरपूर है. फिल्म की कहानी डाक्टर की लापरवाही के चलते बर्बाद हुए परिवार के इर्दगिर्द घूमती हुई दिखाई पड़ने वाली है. इस फिल्म में कनक यादव ने उस डाक्टर के बेटी कनक का रोल निभाया है. और डाक्टर के लापरवाही से जिस व्यक्ति का परिवार उजड़ता है उस व्यक्ति के बेटे का रोल हीरो हर्षवर्धन निराला नें निभाया है, जिसका नाम कार्तिक है.

फिल्म में दोनों के बीच प्यार, तड़प और अलगाव को बहुत ही नेचुरल तरीके से फिल्माया जा रहा है. फिल्म से जुडी टीम को आशा है की फिल्म की कहानी आम लोगों से जुडी होने के चलते दर्शक इसे खूब पसंद करेगें. इस फिल्म का निर्माण डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाला है रुस्तम अली  चिश्ती ने और निर्माता हाँ सुशील सिंह हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘कुम्भ’ का ट्रेलर नए साल के इस दिन हौगा लौंच, पढ़ें खबर

कनक यादव के पापुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की सोनभद्र में चल रही इस फिल्म के शूटिंग के दौरान कनक यादव के फैन्स की भीड़ उनकी एक झलक पाने को बेताब होती दिखाई पड़ रही हैं. ऐसे में फिल्म यूनिट को इनकी सुरक्षा का कड़ा इंतजाम करना पड़ा है. लेकिन कनक ने अपने फैन्स को निराश भी नहीं किया और वह फिल्म के शूटिंग के दौरान अपने फैन्स की भीड़ में लोगों के साथ सेल्फी देती भी नजर आई है.

इस दौरान उन्होंने कहा की आज अभिनय की दुनियां में उनका जो भी मुकाम है. वह सिर्फ दर्शकों और फैन्स की बदौलत ही है. ऐसे में वह अपने फैन्स को निराश नहीं करना चाहतीं हैं. इस फिल्म में शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें उनके ही फैन्स ने उतार ली थी जो अब सोसल मीडिया पर खूब शेयर की जा रहीं है. कनक यादव ने छोटे पर्दे से लेकर कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर लीड भूमिका निभाई है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर किया ये VIDEO, बार-बार देख रहे हैं फैन्स

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपना नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोनालिसा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ के ‘मुकाबला’ गाने पर डांस कर रही हैं.

‘मुकाबला’ गाने पर किया धमाकेदार डांस…

इस वीडियो में मोनालिसा वाकई ज़बरदस्त डांस कर रही हैं. उनके एक्सप्रेशन भी काफी शानदार हैं. मोनालिसा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वैसे मोनालिसा को डांस करने का काफी शौक है. वो अपने डांस के कई वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं, सेट पर जब भी काम से ब्रेक मिलता है तो उस समय भी वो डांस करती हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इस साल बौलीवुड में रही इन गानों की धूम

 

View this post on Instagram

 

Can’t Control Dancing On This Iconic Song And The Iconic Step…. #Muqabla #song #masti #fun #selfie #video #onset

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

वेस्टर्न लुक्स में बरपाती हैं कहर…

मोनालिसा जितनी खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स में लगती हैं, उतनी ही हॉट वो वेस्टर्न लुक्स में लगती हैं. मेवाड़ियां के फैन्स को उनका ग्लैमरस अंदाज सबसे ज़्यादा पसंद है.

बाथटब वीडियो भी हुआ था वायरल…

इससे पहले मोनालिसा ने अपना बाथटब वीडियो शेयर किया था जो उनके शो नजर से जुड़ा था. मोनालिसा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- नोरा फतेही को स्कूटर पर लेकर भागे ये बौलीवुड

 

View this post on Instagram

 

Candles, Music , Bubbles, Bliss … #shoot #workmodeon #nazar #upcoming #waterbaby

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वो शो नजर में काम कर रही हैं. इस शो में मोनालिसा एक डायन का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा के इस कैरेक्टर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

वैसे बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा के हर बड़े कलाकार के साथ काम कर चुकी हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ उनकी जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tonight 🔥🔥… #nazar at 11pm on @starplus

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मोटी फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अब हाल ही में मोनालिसा ने रेड साड़ी में अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. मोनालिसा इस साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं. साड़ी के साथ मोनालिसा ने सिंपल रेड बिंदी लगाई है जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है. फैन्स को भी मोनालिसा का ये अवतार बेहद पसंद आ रहा है तभी सभी कमेंट्स में उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अवॉर्ड शो: सनी लियोनी के ठुमके पर झूमा सिंगापुर

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️🥰….

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

वैसे मोनालिसा जितनी खूबसूरत इंडियन आउटफिट में लगती हैं उतनी ही हौट वे वेस्टर्न आउटफिट्स में लगती हैं.

इससे पहले बाथटब का वीडियो हुआ था वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Candles, Music , Bubbles, Bliss … #shoot #workmodeon #nazar #upcoming #waterbaby

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनीं चांदनी सिंह, देखें ग्लैमरस फोटोज

मोनालिसा ने कुछ दिनों पहले अपना बाथटब का वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था. मोनालिसा का ये बाथटब वीडियो शो ‘नजर’ से था. लेकिन मोनालिसा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी.

मोनालिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वो शो नजर में काम कर रही हैं. इस शो में मोनालिसा एक डायन का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा के इस करेक्टर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

वैसे बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा के हर बड़े कलाकार के साथ काम कर चुकी हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ उनकी जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Dreaming …. 🤷‍♀️🏊‍♀️

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मोटी फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

बता दें कि मोनालिसा बिग बॉस में आने के बाद से काफी बदल गई हैं. बिग बॉस से आने के बाद मोनालिसा और ग्लैमरस हो गई हैं. इसके साथ ही वो खुद को फ़िट रखने के लिए वर्कआउट भी करती हैं.

गौरतलब है कि बिग बॉस में ही मोनालिसा ने विक्रांत से शादी की थी. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और प्रोफेशनली भी दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं.

अक्षरा सिंह ने की इस भोजपुरी सुपरस्टार से शादी, फोटोज वायरल

भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर शादी के सवाल पर यही कहती रहीं है की अभी उनकी शादी में बहुत वक्त है. लेकिन उन्होंने भोजपुरी के सुपर स्टार अरविन्द अकेला से गुपचुप तरीके से शादी रचा डाली. और जब अक्षरा – कल्लू की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो दोनों के फैन्स की तरफ से बधाइयों का तांता लग गया. लोग बढ़-चढ़ कर दोनों कलाकारों को शादी की बधाईयां दे रहे हैं.

कुछ लोगों को अक्षरा और कल्लू की शादी की यह तस्वीरें चौंका गई. क्यों की शादी को लेकर जब भी अक्षरा से सवाल किया जाता रहा है तो वह टाल जाती थीं. वह शादी के नाम से चिढ़ती रहीं हैं. ऐसे में कुछ फैन्स को झटका भी लगा है. वायरल फोटो में अक्षरा सिंह और कल्लू सात फेरे लेते नजर आ रहें है. लाल सुर्ख जोड़े में अभिनेत्री अक्षरा और कल्लू की जोड़ी खूब भा रही है.

ये भी पढ़ें- सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के इस निर्देशक की जल्द ही रिलीज होने वाली हैं 3 फिल्में, पढें खबर

लेकिन अक्षरा और कल्लू की शादी की वायरल हो रहीं यह तस्वीरें सचमुच शादी की नहीं हैं. बल्कि यह तस्वीरें उनकी आने वाली फिल्म की एक सीन की है.  जिसमें सीन के मुताबिक अक्षरा और कल्लू को शादी के बंधन में बंधना था. फिर अचानक ही इस दौरान की उतारी गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जिसमें देख कर यह नहीं लग रहा है की यह तस्वीरें किसी फिल्म के सीन की है, बल्कि यह तस्वीरें वास्तविक शादी की लग रहीं है. इसी वजह से तस्वीरें देखने वाले मात खा गए और फिल्मी शादी को सचमुच की शादी मान बैठे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे ये भोजपुरी स्टार, देखें फोटोज

उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला  के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये यह बात पता चली की अक्षरा और कल्लू की शादी सचमुच की शादी नहीं हुई है. बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ के सेट से ली गई है. वह दोनों निर्देशक चंदन उपाध्‍याय की इस फिल्म में शादी जोड़े में इतने फिट बैठ रहे थे की लोगों ने उनकी बनावटी शादी को सचमुच की शादी समझ लिया.

उनके पोस्ट के मुताबिक इस फिल्म को लेकर पूरी टीम बहुत ही उत्साहित है. इन दिनों अरविन्द अकेला कल्लू और अक्षरा के फैन्स की संख्या लाखों में हैं, और यह दोनों चेहरे आज के निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बने हुए है. बताया जा रहा है की यह फिल्म पारिवारिक और सामाजिक ताने बाने में बुनी कहानी पर आधारित है जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगें.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनीं चांदनी सिंह, देखें ग्लैमरस फोटोज

शादी के बंधन में बंधे ये भोजपुरी स्टार, देखें फोटोज

भोजपुरी के एक और जानेमाने एक्टर ने अपनी शादी रचा ली. यह नाम है भोजपुरी के स्टार एक्टर विमल पाण्डेय का. जिन्होंने भोजपुरी फेम और जानी-मानी ऐक्ट्रेस आयशा कश्यप के साथ सात फेरे ले लिए. विमल पाण्डेय ने अपने शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह ऐक्ट्रेस आयशा कश्यप के शादी के साथ बंधन में बंधे हुए नजर आ रहें हैं.

इस तस्वीर में आयशा ने जहां शादी का लाल सुर्ख जोड़ा पहन रखा है वहीं विमल पाण्डेय ने शादी की शेरवानी पहन रखी है. एक वीडियो एल्बम से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले विमल पाण्डेय ने कई हिट फिल्में दी हैं. फिर अचानक ही आयशा के साथ शादी के बंधन में बंध कर उन्होंने सबको चौंका दिया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनीं चांदनी सिंह, देखें ग्लैमरस फोटोज

लोग मान रहें हैं की इन दोनों कलाकारों ने शादी करके अपने फिल्मी कैरियर को ब्रेक लगा दिया है. लेकिन विमल और आयशा के चाहने वालों के लिए राहत वाली खबर है. क्योंकि विमल ने शादी की जो तस्वीरें पोस्ट की हैं वह असल शादी की नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म “हीरा बाबू एम् बी बी एस” के एक सीन की है. जिसमें कहानी के मुताबिक दोनों को शादी रचानी थी. इस सीन के कुछ फोटो विमल ने अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर किए थे जिसे लोगों ने सचमुच की शादी समझ लिया था.

बताते चलें की अभिनेता विमल पाण्डेय और अभिनेत्री आयशा कश्यप अभिनीत “हीरा बाबू एम् बी बी एस” की शूटिंग पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में चल रही हैं. आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में विमल पाण्डेय, आयशा कश्यप, आनंद मोहन, मटरू, प्रेम दूबे, सी.पी भट्ट, प्रदीप देव, ज्ञान हैं. जबकि फिल्म के निर्देशक अखिलेश पाण्डेय है . निर्माता संजय कुमार जैन और पंडित दुर्गा प्रसाद मजूमदार है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रवि किशन की खूबसूरत बेटी ने इस फिल्म में किया डेब्यू, ट्रेलर हुआ लौन्च

फिल्म का संगीत दिया है मधुकर आनंद ने व छायांकन विष्णु झा कर रहें हैं. बताया जा रहा है की यह फिल्म पूरी तरह से कौमेडी फिल्म है जो भोजपुरी में बदलाव का संकेत लेकर आ रही है . इस फिल्म को लेकर पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है इस लिए फिल्म को लेकर सभी की उत्साहित भी हैं.

विमल पाण्डेय का फेसबुक लिंक जिसपर उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर की हैं-

छठ पर रिलीज होगी भोजपुरी सुपरस्टार ‘खेसारीलाल यादव’ की ये फिल्म, पढ़ें खबर

खेसारीलाल यादव की यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म है. इस फिल्म में लंबे समय के बाद खेसारीलाल यादव के साथ उनकी पुरानी सह कलाकार स्मृति सिन्हा भी नजर आने वाली हैं, जिस वजह से बौक्स औफिस पर फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

स्मृति सिन्हा भी आएंगी नजर…

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले फिल्म के ट्रेलर और मोशन पोस्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म के ट्रेलर को अब तक 3,118,861 बार देखा जा चुका है. यह फिल्म में भोजपुरी सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए बनाई गई है. युनिक कथानक वाली इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर हुआ है. इस फिल्म का नया विषय दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला है.

छठ के अवसर पर रिलीज होगी फिल्म…

फिल्म को लेकर निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि बदलाव कोई नया आदमी ही करता है. फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ का निर्माण हमारी एक कोशिश थी, जो छठ के अवसर पर रिलीज होगी. उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘‘भाग खेसारी भाग’’ के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं, उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है. वह अपने प्रोडक्शन हाउस ‘जे पी स्टार पिक्चर्स’ के बैनर में आगे भी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह, एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता, लेखक मनोज कुशवाहा, संगीतकार ओम झा, कैमरामैन सरफराज खान, नृत्य राम देवन, रिक्की गुप्ता, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला शेरा का है. प्रोडक्शन कंट्रोलर मोतीराम व प्रोडक्शन मैनेजर राजन पांडेय हैं.

फिल्म के मुख्य कलाकार हैं- खेसारीलाल यादव, स्मृति सिन्हा, अमित शुक्ला, अयाज खान, संजय वर्मा, अर्जुन यादव, राहुल शाहू, प्रीतम कुमार, अविनाश मधुकर, अमित चैधरी, सत्य प्रकाश सिंह आदि.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज देखकर फैन्स ने किए ये कमेंट्स

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. इन दिनों आम्रपाली महारानी बनी हुई हैं. दरअसल, आम्रपाली इन दिनों अपनी अप्कमिंग फिल्म राजमहल की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में आम्रपाली महारानी का किरदार निभा रही हैं और अपने इसी करेक्टर के लुक की फोटोज वो शेयर करती रहती हैं. आम्रपाली इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. अब तक अपने महारानी वाले लुक से आम्रपाली ने 3 फोटोज शेयर की हैं. फैन्स को आम्रपाली का ये लुक बहुत पसंद आ रहा है. देखें फोटोज:

‘मेरे मरद’ गाने पर बनाया टिक टौक वीडियो हुआ वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Rajmahal 😍❤️ #introduction #bathing #song

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

आम्रपाली टिक टौक ऐप पर कई वीडियोज बनाती रहती हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने ‘मेरे मरद’ गाने पर ऐसा वीडियो बनाया कि वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में आम्रपाली के एक्सप्रेशन कमाल के हैं.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा की फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ की आखिर क्यों रही है इतनी चर्चा

बता दें कि ये गाना आम्रपाली की अप्कमिंग फिल्म ‘शेर सिंह’ का है. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह हैं.

 

View this post on Instagram

 

Rajmahal 😍🙈🔥

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पौन्स मिला है. फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर है. अभी तक फिल्म के 2 गाने ‘मेरे मरद’ और ‘बाबू बाबू’ रिलीज हो गए है. ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी जबरदस्त रिस्पौन्स मिल रहा है.

इसके साथ ही आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ द लीडर’ भी आने वाली है. इस फिल्म में आम्रपाली और निरहुआ लीड रोल में हैं. बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ एक साथ जिस भी फिल्म में साथ आते हैं, उसमें धमाल मचा देते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी के फैन्स दीवाने हैं. इसके साथ ही दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की ये एक्स कंटेस्टेंट मना रही हैं बौयफ्रेंड

आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो हुई थी वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Kisi din banungi main Raja ki Rani ♥️ #nirahuatheleader #songshoot

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

आम्रपाली और निरहुआ की दोस्ती के बारे में सभी को पता है. दोनों साथ में कई फोटोज शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले आम्रपाली ने निरहुआ के साथ एक फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. इस तस्वीर में दोनों ने गले में माला पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- फिर हौट लुक में नजर आईं दिशा पटानी, देखें फोटोज

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया जलवा, देखें हौट फोटोज

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ अपना एक बिकिनी फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे सचमुच किसी अप्सरा से कम नही लग रहीं. मोनालिसा अक्सर अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

मोनालिसा ने पहनीं पोल्का डौट्स वाली बिकिनी…

 

View this post on Instagram

 

Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It… #goodmorning #newday #freshstart #feelings #waterbaby #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा की एक्टिंग के अलावा उनका बोल्ड और हौट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है और इसी के चलते मोनालिसा ने एक बार फिर अपना हौट अवतार फैंस के साथ शेयर किया है. मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज में पोल्का डौट्स वाली बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. स्वीमिंग पूल में पोल्का डौट्स वाली बिकिनी पहने मोनालिसा एक जलपरी जैसी लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ की इस एक्ट्रेस ने की सगाई की अनाउंसमेंट, KISS करते हुए शेयर की रोमांटिक फोटो

हर बार की तरह ये फोटोज भी हुईं वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Sometimes A Game Comes At Just The Right Moment In Life …. #metime #peace #serene

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

खबरों की मानें तो यह फोटोज पुरानी हैं लेकिन फिर भी मोनालिसा के फैंस उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं. हर बार की तरह मोनालिसा की ये फोटोज भी काफी वायरल होती दिखाई दे रही हैं और उनके इस अंदाज ने उनके फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है. वैसे ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनका ये अंदाज देख जो उनके फैन नहीं हैं उनको भी मोनालिसा से प्यार हो सकता है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की

कैप्शन में लिखा “#waterbaby”…

 

View this post on Instagram

 

Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It… #goodmorning #newday #freshstart #feelings #waterbaby #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

अपनी बिकिनी फोटो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा कि,- “Each New Day Has A Different Shape To It … You Just Roll With It…” और साथ ही उन्होनें एक हैशटैग में लिखा- “#waterbaby”. उनके इस हैशटैग से साफ पता चलता है कि उनहें पानी में रहना काफी पसंद है और मोनालिसा द्वारा दिए गए इन पोज़ से भी पता चलता है कि वे काफी अच्छी तरह से स्विमिंग करना जानती हैं.

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी लिया था हिस्सा…

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था. फिलहाल वे स्टार प्लस के सीरियल ‘नज़र’ में मोहाना का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें

लोगों के दिल पर राज करती है भोजपुरी फिल्मों की ये जोड़ी

रवि किशन और रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों के वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी दिल जीता. दोनों की जोड़ी ने औनस्क्रीन वो कमाल दिखाया की सभी उनके दिवाने हो गए. रवि और रानी ने साथ में कई फिल्में की हैं जिसके बाद ये जोड़ी भोजपुरी फिल्मों हिट जोड़ी में शुमार हो गई. एक और जहा रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के बिग बी कहे जाते है वही रानी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

यहा से की शुरुआत

रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत “ससुरा बड़ा पइसा वाला” से की, जो भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट फिल्मों में से एक है. 2013 भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रानी को “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” मिला. इसके बाद मौरीशस में आयोजित एगो फिल्म अवार्ड में उनकों “बेस्ट पौपुलर एक्ट्रेस अवार्ड” से सम्मानित किया गया. वही रवि किशन ने साल 1992 मे आई फिल्म “पितांबर” से की. रवि नी भी कई अवार्ड अपने नाम किए हैं. हाल फिलहाल में रवि राजनीति में भी उतर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday @ravikishann #birthday #boy #blessd

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

 

View this post on Instagram

 

Happy dhanteras all of you #enjoy #festival #family #lovelive

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

फैम फौलोविंग में सबसे आगे

बात इनके फैम फौलोविंग की करे तो दोनों के इंस्टाग्राम पर काफी पौपुलर हैं, रवि के इंस्टाग्राम पर 74.6 हजार फौलोवर हैं. वही रानी के 367 हजार फौलोवर हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैंस के लिए वो टाइम-टाइम पर अपनी फोटोज शेयर की.

फिल्में और वीडियों पर रहे हिट

‘छपरा की प्रेम कहानी’, ‘जोड़ी नं. 1’, ‘ज्वालामंडी’, और ‘हम का  जानी’ कुछ ऐसी वीडियोंज हैं जिसने यू- ट्यूब पर काफी पौपुलर हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें