टेलिवीजन इंडस्ट्री और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. ऐसा लगता है कि मोनालिसा को तो जैसे चर्चाओं में बने रहने की आदत ही हो गई है तभी तो वे कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी अपनी स्टेट्मेंट्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस मोनालिसा टेलिवीजन के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा रह चुकी हैं.
इस शो में उनकी पर्सनल लाइफ पर भी कई सवाल उठे थे लेकिन इस शो में उन्होनें कुछ ऐसा कर दिखाया था जिसके बाद से मोनालिसा (Monalisa) और बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस काफी खुश हो गए थे और तो और शो की टीआरपी (TRP) तक काफी बढ़ गई थी. बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss 10) के दौरान मोनालिसा और उनके बौयफ्रेंड विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) ने एक दूसरे से शादी कर ली थी जिससे की उनके फैंस को काफी खुशी हुई थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन
कुछ दिनों पहने ही एक खबर आई थी जिसने सभी को चौंका दिया था. जी हां खबर कुछ इस तरह थी कि विक्रांत से शादी करने से पहले मोनालिसा (Monalisa) एक बड़े उम्र के तलाकशुदा आदमी के साथ 6 साल तक लिव इन रिलेशलशिप में रही थीं, और तो और उन बड़े उम्र वाले व्यक्ति का नाम मदन बताया जा रहा है. ऐसे में पहले तो मोनालिसा ने इस खबर को इग्नोर करने की कोशिश की लेकिन जब ये खबर ज्यादा वायरल हुई तो एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर सच्चाई पर से पर्दा उठाया.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video
मोनालिसा द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने कहा कि, “जबसे मैंने ये रिपोर्ट देखी है, तभी से मैं काफी अपसेट हूं. मेरा मतलब है कि वो मुझसे बात किए बिना और मुझसे कुछ पूछे बिना ऐसा कैसे लिख सकते हैं. विक्रांत ने सबसे पहले ये खबर देखी और उसने फिर मुझे उस खबर को दिखाया. हम इस पर खूब हंसे लेकिन मैं इसे अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही हूं क्योंकि मेरे फैंस इस खबर पर यकीन करने लगेंगे. मैं काफी लकी हूं कि मेरे पास विक्रांत जैसा पार्टनर है जोकि हर एक चीज समझता है लेकिन जिन कपल्स के बीच इतनी मैच्योरिटी नहीं है उनका क्या होगा? ऐसी खबरें उनके रिश्ते को खत्म कर सकती हैं.”
ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली
इसी के साथ ही मोनालिसा ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे विक्रांत से साल 2008 में दूल्हा अलबेला के सेट पर मिली थीं और तभी से ही वे एक दूसरे को डेट करने लगे थे. उन्होनें बताया कि ने किसी मदन नाम के आदमी को नहीं जानती. मोनालिसा ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि, “भगवान का शुक्र है कि हम साथ है और वक्त के साथ-साथ हमारा रिश्ता और भी मजबूत होता जा रहा है. मैं मदन नाम के शख्स से मिलना चाहती हूं. मैं खबर छापने वालों को चैलेंज देती हूं कि मदन नाम के शख्स को मेरे सामने लेकर आएं.”