प्रतीक्षा होनमुखे को सोशल मीडिया पर ये पोस्ट करना पड़ा भारी, ट्रोलिंग होने के बाद किया Delete

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का पसंदीदा शो है, जो कि अपनी कास्टिंग को लेकर खासा सुर्खियों में बना रहता हैं. वही, शो में चौकाने वाला किस्सा तब हुआ जब शो से अचानक प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) और शहजाता धामी को बाहर कर दिया गया. बताया जा रहा था कि मेकर्स प्रतीक्षा और शहजादा के नखरों से तंग आ गए थे और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था. शहजादा ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन प्रतीक्षा होनमुखे ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. हैरानी की बात यह है कि एक्ट्रेस ने चंद घंटों के अंदर इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)


ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही का रोल निभाने वाले एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन दिया. इस कैप्शन में एक्ट्रेस ने शो और मेकर्स के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी. प्रतीक्षा होनमुखे ने लिखा, ‘रूही सिर्फ मेरे लिए कैरेक्टर नहीं था. ये एक इमोशन था. मुझे आज भी शूट का पहला दिन याद है, जो मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. सब कुछ मेरे लिए नया था. मैंने इससे पहले कभी भी कैमरा फेस नहीं किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)


इसके आगे प्रतीक्षा होनमुखे ने लिखा, ‘इस जर्नी में मुझे बहुत से अच्छे और बुरे लोग मिले हैं और इस दौरान मुझे पता चला है कि हर किसी को इंसानियत का मतलब नहीं पता है. लोगों को जज करना और उन पर कमेंट करना बहुत आसान है, क्योंकि आप पब्लिक फिगर हो. लोग ऐसा करने से पहले एक बार नहीं सोचते हैं. लोग काफी ज्यादा क्रूर हो जाते हैं और बिना सोच समझे किसी को भी सुना सकते हैं. मैं समझ गई हूं कि जब आप अपने सक्सेस के टॉप पर होंगे तब आपकी मेंटल हेल्थ सबसे खराब होगी.’ बता दें कि प्रतीक्षा को इस पोस्ट पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि रणवीर के मौत से सीरत टूट चुकी है. सीरत रणवीर की मौत के झूठे इल्जाम में जेल में है तो उधर कार्तिक सीरत को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कहानी जल्द ही एक नया मोड़ लेगी. मिली जानकारी के अनुसार इस सीरियल में 5 साल का लम्बा लीप आने वाला है. जी हां इस लीप के बाद सीरत जेल से छूट जाएगी.

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

 

सीरत नजर आएगी नायरा के गेटअप में 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि पांच साल के बाद सीरत नायरा के गेटअप में नजर आएगी. जब वह कार्तिक के सामने आएगी तो  कार्तिक हैरान हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivangi joshi (@shivangixjoshi_17)

 

सीरत बिल्कुल नायरा की तरह बिहेव करेगी. कार्तिक को लगेगा कि वह नायरा से मिल रहा है लेकिन उसका भ्रम जल्द ही टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

रणवीर और मौड़ी की मौत के बाद सीरत अकेली हो जाएगी. ऐसे में कार्तिक सीरत का सहारा बनेगा. बताया जा रहा था कि नायरा कार्तिक की जिंदगी में एंट्री मारेगी. और यह भी कहा जा रहा था कि नायरा मरी नहीं थी बल्कि वो कई साल तक कोमा में थी. अब शो में ये देखना होगा कि क्या वाकई में नायरा की एंट्री होगी?

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस विलेन की वजह से रुक जाएगी रणवीर-सीरत की शादी, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में कार्तिक-सीरत-रणवीर के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिला. अब शो में महाट्विस्ट होने वाला है. आइए जानते हैं, शो में आगे क्या होगा.

शो के नए प्रोमो के अनुसार सीरत ने रणवीर से शादी करने का फैसला कर लिया है और वो उसके लिए तैयार हो रही है. इससे फैंस का दिल टूट गया है. और वो सीरत-कार्तिक की शादी की मांग कर रहे है.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली Controversy पर एक्स हसबैंड Raja Chaudhary ने दिया ये बयान  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

खबरों के अनुसार मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस शो में जाने-माने एक्टर शहबाज खान की एंट्री होने वाली है. जी हां, बताया जा रहा है कि शहबाज खान की एंट्री से सीरत-रणवीर की शादी में रुकावट पैदा होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahbaz Khan (@shahbazamirkhan_)

 

रिपोर्ट के अनुसार शहबाज खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में नरेन्द्र नाथ चौहान का किरदार में नजर आएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक के पिता मनीष गोयनका एक बिजनेस डील के लिए नरेन्द्र नाथ चौहान के साथ मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

नरेन्द्र नाथ रणवीर के पिता हैं, जिन्हें सीरत से नफरत है. खबरों के अनुसार उन्होंने पहले भी सीरत को मारने की कोशिश की थी लेकिन रणवीर ने उसे बचा लिया था. ऐसे में जब वो रणवीर-सीरत की शादी में पहुंचेंगे तो शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक और रणवीर में होगी लड़ाई, अब क्या करेगी सीरत

स्टार प्लस (Star Plus) का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सीरत और रणवीर एक हो गये हैं. और कार्तिक की वजह से दोनों की दूरियां खत्म हुई. तो अब शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, क्या होने वाला है शो में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि रणवीर और कार्तिक के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी. दरअसल रणवीर सीरत को बॉक्सिंग सिखाने वाले बॉक्सर के ऊपर भड़ उठेगा और उससे लड़ाई करेगा. जब कार्तिक दोनों की लड़ाई रोकने की कोशिश करेगा तो रणवीर उसके ऊपर हाथ उठा देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Joshi (@kairaxfc)

 

तो उधर सीरत ये सब देखकर रणवीर से नाराज हो जाएगी. ऐसे में सीरत रणवीर से कहेगी कि वो कार्तिक से माफी मांगे. इतना ही नहीं वह ये भी कहेगी कि अगर कार्तिर से वह माफी नहीं मांगेगा तो वह उसे कभी माफ नहीं करेगी. सीरत की बात सुनकर रणवीर नाराज हो जाएगा और वो कार्तिक और उसके रिश्ते पर सवाल करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Joshi (@kairaxfc)

 

तो वहीं सीरत को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी कि रणवीर ने कैसे उसके कैरेक्टर पर सवाल किया. और वह उससे नाराज हो जाएगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर और सीरत की लड़ाई खत्म होती है या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Joshi (@kairaxfc)

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : गायु ने नायरा को कहा,  ‘ड्रामेबाज’

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है'(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे इस शो के फैंस खूब एंटरटेन कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं इस शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  के बीते एपिसोड में आपने देखा कि वंश के एक्सीडेंट की वजह से गायु बदली बदली सी नजर आ रही है. वह नायरा (Shivangi Joshi) को खरी खोटी सुनाने में लगी हुई है. और कैरव भी गायु की नजरों में चढ़ा हुआ है.

 

कैरव भी अपनी सफाई देने में लगा हुआ है कि उसने वंश को धक्का नहीं मारा. इस शो के करेंट एपिसोड में यह दिखाया जा रहा है कि नायरा, गायु को समझाने की कोशिश करती है. तो वहीं गायु, नायरा की बातें सुनकर अपना आपा खो बैठी.

और ऐसे में गायु का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने घरवालों के सामने अपने मन की भड़ास निकाली. उसने गुस्से में नायरा-कार्तिक के साथ-साथ दादी और मनीष को भी जमकर लताड़ लगाई. गायु ने दादी को ये तक कह दिया कि रामलीला में उन्होंने जानबूझकर कैरव को एक्टिंग का अवार्ड दिया था. उसने यह भी कहा कि दादी ने सबकुछ कुछ नायरा और कार्तिक के नाम ही कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

गायु का ये बर्ताव देखकर घर में हर कोई शौक्ड हो गया. तभी नायरा वहां आकर गायु को रोकने की कोशिश करती है तो उसने नायरा को ड्रामेबाज भी कह दिया. गायु ने आगे कहा कि जब तक कैरव नहीं था, तब वंश ही कार्तिक के लिए सब कुछ था.

तो ऐसे में गायु की बाते सुनकर कार्तिक बौखला गया. कार्तिक ने चिल्लाते हुए कहा कि गायु को अगर इतनी ही दिक्कत है तो वो इस घर में नहीं रहेगा.

इस शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गायु की वजह से कार्तिक घर छोड़ देगा या नायरा, कार्तिक को शांत करवाने में कामयाब हो जाएगी.

Coronavirus की वजह से घर में कैद ‘कार्तिक’ ने किया कुछ ऐसा, क्या आ रही है ‘नायरा’ की याद?

पूरे वर्ल्ड में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से भोरत में हुए लौकडाउन (Lockdown) की वजह से हर इंसान परेशान है. आम आदमी से लेकर बौलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) तक ने खुद को अपने-अपने घरों में कैद कर लिया है. भारत में लौकडाउन का कारण खुद के साथ साथ बाकी सब को बचाना भी है. ऐसे में कई बौलीवुड स्टार्स अपने-अपने घरों से फैंस के लिए वीडियोज बना कर सोशल मीडिया पर अप्लोड कर रहे हैं और साथ ही टिप्स दे रहे हैं कि घरों में रहकर कैसे खुद को एंटरटेंन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर फूटा इमरान हाशमी का गुस्सा, Lockdown को लेकर कही ये बड़ी बात

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai ) लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है और इसका कारण इस शो में लीड रोल निभा रहे आर्टिस्ट कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) है. दरअसल दर्शकों को कार्तिक और नायरा की जोड़ी बेहद पसंद है. कार्तिक उर्फ मोहसीन खान (Mohsin Khan) और नायरा उर्फ शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने भी इन दिनों खुद को सेल्फ आइसोलेट कर रखा है और दोनों ही अपने-अपने घरों में कैद हैं.

ऐसे में कार्तिक (Kartik) यानि मोहसीन खान (Mohsin Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक अतरंगी काम कर रहे हैं जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इन दिनों हर कोई अपने घरों में रहकर परेशान हो गया है और ऐसे में कार्तिक अपने घर में बैठ कर एक मकड़ी से बात कर रहे हैं. जी हां, एक मकड़ी कार्तिक के घर की खिड़की पर आ बैठी जिससे कार्तिक बातचीत करने लग गए. कार्तिक यानी मोहसिन खान की ये हरकत देखकर हमें तो यहीं लगता है कि शायद उन्हें अपनी नायरा यानी शिवांगी जोशी की याद आ रही है. तभी तो उनकी याद में वो ऐसी हरकते करते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान ऐसे टाइम बिता रहे हैं Amitabh Bachchan, घर में ही बना डाला जिम

 

View this post on Instagram

 

🌱

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

सुनने में तो ये अजीब ही है लेकिन ये वीडियो इस बात का सबूत है कि लोगों का अपने घरों में टाइम बड़ी ही मुश्किल से कट रहा है. जहां एक तरफ कार्तिक अपने घर की मकड़ियों से बात कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ कार्तिक की को-स्टार नायरा यानि शिवांगी जोशी दूर पहाड़ो में अपना समय बिता रही है. शिवांगी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फोटो शेयर की है जो कि टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड की है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने वाले लोगों को सपना ने ऐसे किया सैल्यूट, भर आई आंखे

कार्तिक को मिला अपनी बेटी ‘कायरा’ से जुड़ा ये सबूत, जल्द आ सकता है ये ट्विस्ट

दर्शकों का पसंदीदा सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में इन दिनों काफी इंट्रस्टिंग ट्रैक चल रहा है. जहां एक तरफ कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) ने लव-कुश को सजा दिलवा कर राहत की सांस ली ही थी कि अब एक नई कहानी सामने आई है जिसमें कार्तिक (Kartik) को ये लग रहा है कि कुछ साल पहले जो उसकी बेटी कायरा (Kaira) की मौत हुई थी वे जिंदा है. कार्तिक को ये शक तक हुआ जब वे गायू के सीढ़ियों से गिरने के बाद उसको अस्पताल ले गया और वहां उसने सुना कि लीला (Leela) नाम की नर्स को कैंसर है.

ये भी पढ़ें- जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’, 7 साल बाद सामने आएगा सच

कार्तिक के सामने आई लीला की सच्चाई…

कार्तिक को याद आया कि लीला वही नर्स है जिसने नायरा (Naira) की प्रेग्नेंसी के दौरान उसकी काफी मदद की थी तो इसी के चलते कार्तिक लीला की मदद करने का सोचता है लेकिन लीला कार्तिक को इग्नोर करती है और साथ ही उसका फोन भी नहीं उठाती. ये सब देख कार्तिक (Kartik) को ऐसा लगता है कि जरूर लीला उससे उसकी बेटी से जुड़ा कोई सच छिपा रही है. इसके बाद लीला ने कार्तिक के लिए एक चिट्ठी भिजवाई जिसमें उसने साफ-साफ लिखा था कि आपकी बेटी जिंदा है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?

10 लाख रूपए में बदल दी थी बच्ची…

दरअसल लीला के कैंसर का लास्ट स्टेज है और उसके पास अब कुछ ही दिन बचे हैं तो इस दौरान वे कार्तिक (Kartik) को सब सच बता देना चाहती है कि उसने अस्पताल में किसी से 10 लाख रुपए लिए थे कार्तिक की बेटी को बदलने के लिए. साथ ही लीला ने उस इंसान की फोटो भी कार्तिक को भेजी जिसने उससे ये सब करवाया था. ये सब पढ़ कर कार्तिक के पैरों तले जमीन खिसक गई.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

कार्तिक ने न्यूजपेपर में पढ़ा…

कार्तिक (Kartik) ने फैसला लिया कि जब तक वे अपनी बेटी कायरा (Kaira) को नहीं ढूंढ़ निकालता तब तक वे नायरा (Naira) को इस बारे में कुछ नहीं बताएगा. खबरों कि माने तो कार्तिक के हाथ एक ऐसा सबूत लगने वाला है जिससे कि वे अपनी बेटी को ढूंढ़ सकता है. कार्तिक एक न्यूजपेपर में चाइल्ड ट्रैफिंकिंग (Child Trafficking) ने जुड़ा एक आर्टिकल पढ़ेगा जिसके बाद उसके होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

क्या इस शख्स ने किया था ये सब…

ऐसे में कार्तिक अपनी बेटी की तलाश करने के लिए पुलिस की भी मदद लेगा. आपको बता दें, खबरों के अनुसार कीर्ति (Kirti) के पहले पति आदित्य (Aditya) ने ही कार्तिक-नायरा की बेटी को मरी हुई बच्ची से बदलवा दिया था जिसके बाद कार्तिक-नायरा को यही लगा था कि उन दोनो की बेटी मरी हुई ही पैदा हुई है.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’, 7 साल बाद सामने आएगा सच

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) की जिंदगी से तो जैसे सारी खुशियां चली ही गई हैं. आए दिन इस सीरियल में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर हो जाता है जिससे कि कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) परेशान हो जाते हैं. इतनी कोशिशों के बाद कार्तिक-नायरा ने मिलकर लव-कुश को सजा दिलाई लेकिन कार्तिक और नायरा की कहानी में तो जैसे हर दिन एक अलग ट्विस्ट नजर आता है और शायद यही वजह है कि इतने समय से ये सीरियल दर्शकों के दिलों में बस चुका है और सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि इस सीरियल के लीड आर्टिस्ट मोहसीन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?

क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी…

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि गायू के सीढ़ियों से गिरने की वजह से कार्तिक और नायरा इसे वही हस्पताल ले कर जाते है जहां कुछ साल पहले कार्तिक और नायरा की बेटी की मौत हुई थी. हस्पताल का माहौल देख नायरा का काफी गहरा सदमा लगता है और वे बाहर आकर गार्डन में बैठ जाती है और खूब रोती है. इसके बाद कार्तिक नायरा को सम्भालता है और उसे घर लेकर जाता है. खबरो की माने को कार्तिक को जल्द ही इस बात की भनक लगने वाली है कि उसकी बेटी जो कुछ साल पहले मर गई था वे जिंदा है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

कार्तिक करेगा लीला की मदद…

जी हां, बात करें आने वाले एपिसोड्स की तो कार्तिक और नायरा की जिंदगी में एक नया तूफान आने वाला है जिसे देख सभी के होश उड़ जाएंगे. दरअसल अस्पताल पहुंचते ही कार्तिक को ये सुनने में आएगा कि लीला नाम की एक नर्स को कैंसर है. आपको बता दें, लीला वही नर्स है जिसने कीर्ति और नायरा का प्रेग्नैंसी के टाइम खूब साथ दिया था और जब कार्तिक को ये पता चलेगा कि लीला को कैंसर है तो वे उसकी मदद करने की कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

कार्तिक को होगा लीला पर शक…

जैसे ही कार्तिक लीला को फोन करेगा तो लीला काफी डर जाएगी और कार्तिक का फोन नहीं उठाएगी. लीला कार्तिक को इग्नोर करना शुरू करेगी और कार्तिक लीला के इस तरह के बिहेवियर को देख काफी शौक्ड होगा. इस दौरान कार्तिक को लीला पर शक होगा कि कहीं ना कहीं लीला उसकी बेटी से जुड़ा सच उससे छिपा रही है. इसी शक के चलते कार्तिक लीला को ढूंढ़ने की खूब कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

इन सब के चलते कार्तिक ये फैसला लेगा कि वे नायरा को इस बारे में कुछ नहीं पता चलने देगा ताकि नायरा को अपने पुराने जख्म दुबारा याद ना आ पाएं. आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि कार्तिक-नायरा को एक लैटर मिलेगा जिससे उन्हें पता चलेगा कि उन दिनों की बेटी जिंदा है.

Yeh Rishta में आएगा नया ट्विस्ट, क्या जिंदा है कार्तिक-नायरा की बेटी ‘कायरा’?

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) में कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) की जिंदगी से तो जैसे सारी खुशियां चली ही गई हैं. आए दिन इस सीरियल में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर हो जाता है जिससे कि कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) परेशान हो जाते हैं. कार्तिक-नायरा की कहानी में तो जैसे हर दिन एक अलग ट्विस्ट नजर आता है और शायद यही वजह है कि इतने समय से ये सीरियल दर्शकों के दिलों में बस चुका है और सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि इस सीरियल के लीड आर्टिस्ट मोहसीन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

सीढियों से गिरी गायू…

बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि कार्तिक-नायरा (Kartik-Naira) ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए लव-कुश (Luv-Kush) को सजा दिलवा दी है और साथ ही त्रिशा (Trisha) के न्याय भी मिल चुका है. यह सब खत्म करके दोनों अपने प्यार भरे पल गुजार ही रहे थे कि इतने में गायू जो कि मां बनने वाली है कि सीढियों से गिर जाती है और कार्तिक-नायरा दोनों दौड़ कर उसके पास जाते हैं. गायू को इस हालत में देख कार्तिक घरवालों को आवाज़ देने ही वाला होता है कि इतने में गायू उसे रोक देती है.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

नायरा को लगा गहरा सदमा…

गायू की बात मानते हुए कार्तिक-नायरा बिना किसी को बताए उसे हौस्पिटल ले जाते हैं लेकिन कार्तिक जिस हौस्पिटल में गायू को लेकर जाता है वहीं कुछ साल पहले कार्तिक और नायरा की बेटी की मौत हुई थी. नायरा को हौस्पिटल पहुंचते ही गहरा सदमा लगता है और वे तुरंत वहां से निकल कर बाहर गार्डन में आकर बैठ जाती है जहा उसे ढूंढते हुए कार्तिक भी पहुंच जाता हैं.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

नायरा की सारी पुरानी यादें हुईं ताज़ा…

वहां सभी बच्चों को खेलता देख नायरा अपनी बेटी को याद कर खूब रोती है और कार्तिक उसे चुप कराने की कोशिश करता है. नायरा की सारी पुरानी यादें ताज़ा हो जाती है जिससे वह हद से ज्यादा इमोश्नल हो जाती है. घर आते ही वह कायरव को देखती है और देखते ही उसे गले लगा कर रोने लगती है. ऐसे में सीरियल के अपकमिंग ट्रैक का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कायरव (Kairav) को उसकी बहन मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

क्या कार्तिक और नायरा की बेटी आएगी वापस…

खबरों की माने तो शो के मेकर्स अब इस सीरियल में एक अलग ही ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं जिसमें आने वाले एपिसोड्स में कार्तिक और नायरा की बेटी के वापस आने की पूरी पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है.

Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) ने अलग ही ट्रैक पकड़ लिया है. ऐसा देखने में आ रहे है कि त्रिशा (Trisha) को न्याय और लव-कुश (Luv-Kush) का सजा दिलाने में कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) को काफी समय से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स आए दिन दर्शकों को चौंकाने के लिए कोई ना कोई नया ट्विस्ट तैय्यार ही रखते हैं.

ये भी पढ़ें- होली पर लव-कुश का पर्दाफाश करेंगे कार्तिक-नायरा, ऐसे होगा खुलासा

नायरा की मौत की फोटोज आईं सामने…

बात करें आने वाले एपिसोड की तो मेकर्स ने शो को ऐसा ट्विस्ट दिया है जिसे देख दर्शकों के होश उड़ने वाले हैं और यहां तक की दर्शकों को बड़ा झटका भी लग सकता है. लंबे समय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) की जोड़ी हमेशा के लिए टूटने वाली है. आने वाले एपिसोड्स की कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें साफ दिखाई दे रहा है शो के अंदर नायरा की मौत होने वाली है. जी हां, खबरों की माने तो त्रिशा (Trisha) के इंसाफ दिलाते दिलाते नायरा खुद मौत के घाट उतरने वाली है.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

वकील झावेरी ने किया नायरा पर हमला…

बात करें शो की कहानी की तो त्रिशा का केस कमजोर करने के लिए लव-कुश का वकील झावेरी (Jhaveri) नायरा पर हमला करने का फैसला लेगा. नायरा झावेरी का ये प्लैन समझ जाएगी और उसे चकमा देने की कोशिश करेगी लेकिन नायरा की तमाम कोशिशों के बाद भी वे अपने प्लैन में सफल नहीं हो पाएगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल लंबे समय से दर्शकों के फेवरेट बना हुआ है लेकिन नायरा की इस हालत में तस्वीरें देख दर्शकों का तो जैसे दिल ही टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर

कार्तिक और कैरव की हुई हालत खराब…

इस दौरान कार्तिक और कायरव नायरा की ऐसी हालत देख कर अपनी सुध-बुध खो बैठेंगे और तो और कार्तिक और कायरव की फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि नायरा की मौत के बाद वे दोनों अंदर से टूट जाएंगे. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर इन फोटोज के पीछे कितनी सच्चाई है लेकिन इतना तो तय है कि नायरा की मौत की खबर सुन इस शो के फैंस को काफी दुख होने वाला है.

ये भी पढ़ें- कायरव की इस हरकत से कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, देगा नायरा का साथ

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें