स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि रणवीर के मौत से सीरत टूट चुकी है. सीरत रणवीर की मौत के झूठे इल्जाम में जेल में है तो उधर कार्तिक सीरत को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कहानी जल्द ही एक नया मोड़ लेगी. मिली जानकारी के अनुसार इस सीरियल में 5 साल का लम्बा लीप आने वाला है. जी हां इस लीप के बाद सीरत जेल से छूट जाएगी.

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

 

सीरत नजर आएगी नायरा के गेटअप में 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि पांच साल के बाद सीरत नायरा के गेटअप में नजर आएगी. जब वह कार्तिक के सामने आएगी तो  कार्तिक हैरान हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivangi joshi (@shivangixjoshi_17)

 

सीरत बिल्कुल नायरा की तरह बिहेव करेगी. कार्तिक को लगेगा कि वह नायरा से मिल रहा है लेकिन उसका भ्रम जल्द ही टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

रणवीर और मौड़ी की मौत के बाद सीरत अकेली हो जाएगी. ऐसे में कार्तिक सीरत का सहारा बनेगा. बताया जा रहा था कि नायरा कार्तिक की जिंदगी में एंट्री मारेगी. और यह भी कहा जा रहा था कि नायरा मरी नहीं थी बल्कि वो कई साल तक कोमा में थी. अब शो में ये देखना होगा कि क्या वाकई में नायरा की एंट्री होगी?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...