‘Gadar 2’ के बाद अब बारी है ‘Border 2’ की, इस दिन होने वाली है रिलीज

Border 2 : साल 2001 में आई सनी देओल (Sunny Deol) और अमीशा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ (Gadar – Ek Prem Katha) नें लोगों को इस कदर दीवाना बना दिया था कि इस फिल्म का हर एक सीन और हर एक डायलौग लोगों को आज तक याद हैं. यह फिल्म सनी देओल की सुपर-डूपर हिट फिल्मों में से एक थी जिसकी दीवानगी लोगों में हमेशा से रही. इस फिल्म में सनी देओल और अमीशा पटेल के साथ विलेन का रोल ‘अमरीश पुरी’ (Amrish Puri) ने काफी अच्छे से निभाया था.

यही वजह है कि फिल्म के मेकर्स ने साल 2023 में इस फिल्म का सीक्वल रिलीज किया जिसका नाम ‘गदर 2’ (Gadar 2) रखा गया. इस फिल्म में भी सनी देओल के साथ अमीशा पटेल लीड रोल में दिखाई दीं. “गदर – एक प्रेम कथा” के बाद लोगों ने इस फिल्म को भी खूब प्यार दिया और सनी देओल और अमीशा पटेल की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख लोग दीवाने हो गए.

गदर 2 (Gadar 2) की सक्सैस के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर लोगों को एंटरटेन करने आने वाले हैं. दरअसल, इन दिनों सनी देओल (Sunny Deol) 1997 में आई फिल्म ‘बौर्डर’ (Border) के सीक्वल पर काम कर रहे हैं जिसका नाम है ‘बौर्डर 2’ (Border 2). आपको बता दें, कि बौर्डर फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिखाया था. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्म बौर्डर एवरग्रीन फिल्म्स में से एक है जिसे लोग आज भी देखना बेहद पसंद करते हैं.

साल 1997 में आई फिल्म ‘बौर्डर’ (Border) में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और जैकी श्रौफ (Jackie Shroff) जैसे कई बड़े एक्टर्स थे. ऐसे में आपको जानकर खुशी होगी कि फिल्म मेकर्स जल्द ही औडियंस के लिए ‘बौर्डर 2‘ बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं जिसकी शूटिंग शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में सनी देओल के साथ वरुन धवन (Varun Dhawan) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी होंगे. फिल्म बौर्डर 2 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है तो अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘गदर 2‘ की तरह क्या औडियंस को ‘बौर्डर’ का सीक्वल भी एंटरटेन करने में सफल हो पाएगा.

Varun Dhawan का ऐक्‍शन और वामिका का देह प्रदर्शन पर नया दांव ‘बेबी जौन’

‘बेबी जौन’ का ट्रैलर किसी को भी रोमांचित करने के लिए काफी है. ऐक्‍शन से भरपूर इस मूवी में वरुण धवन का पुलिस का कैरेक्‍टर और वामिका गब्‍बी का सैक्‍सी रूप युवाओं का दिल चुरा लेगा. 1 मिनट, 57 सैकंड का इस का टीजर जबरदस्‍त समां बांध रहा है. इसे देखने के बाद लग रहा है कि ऐक्‍शन के शौकीन लोगों को यह मूवी काफी पसंद आने वाली है.

‘बेबी जौन’ मूवी का यह डायलौग टीजर के रिलीज होने के बाद से चर्चा में है, “मेरे जैसे बहुत आए होंगे लेकिन मैं पहली बार आया हूं.”

मूवी में इस डायलौग को वरुण धवन बोलते हुए दिखेंगे. इस मूवी का नाम भले ही ‘बेबी जौन’ हो लेकिन इस वजह से वरुण को बेबी समझने की भूल करना बेमानी होगा. इस से पहले कुछ मूवीज में वरुण ने ऐक्‍शन हीरो का रोल निभाया है, इस में ‘बदलापुर’ और ‘भेड़िया’ अहम हैं, लेकिन इस मूवी के रिलीज होने के बाद यह वरुण की ऐक्‍शन मूवीज में सब से टौप की साबित होगी. इस का टीजर ‘सिंघम अगेन’ के साथ ही 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दिखा दिया गया था. अब इसे सोशल मीडिया प्‍लेटफौर्म पर जारी किया है, जिस के बाद इस के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ के डायरैक्‍टर एटली इस के प्रोड्यूसर हैं जबकि इसे डायरैक्‍ट किया है कलीस ने.

इस टीजर के बैकग्राउंड में एक बच्‍चे की आवाज सुनाई देती है. बच्‍चा कह रहा है, “चींटी अकेले हो, तो उसे कुचलना आसान है लेकिन अगर सारी चीटियां मिल जाएं, तो हाथी को भी हरा सकती हैं”. इस टीजर में बच्‍चे का चेहरा तो नहीं दिखता लेकिन उसके उछलनेकूदने के सीन नजर आते हैं. वहीं वरुण को पुलिस की वरदी में देख कर लगता है कि वरुण एक पुलिस वाले बने हैं. बेशक एटली की मूवी होने की वजह से इस के टीजर में ‘जवान’ का टच साफ नजर आता है.

इस मूवी में एक खूबसूरती का तड़का लगाने का करती नजर आएंगी वामिका गब्‍बी और कीर्ति सुरेश. सच कहा जाए, तो कीर्ति की ब्‍यूटी पर वामिका का देह प्रदर्शन ज्‍यादा कमाल दिखाता नजर आएगा. तेलुगु मूवीज की यह ऐक्‍ट्रैस अपनी बोल्‍डनैस के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल साउथ में इन की 6 मूवीज आई थीं.

हीरोहीरोइन के बाद बात आती है विलेन की. आजकल ऐक्‍टर्स विलेन की भूमिकाएं करने लगे हैं, जैसे अर्जुन कपूर को ‘सिंघम अगेन’ में नैगेटिव रोल में देखा गया. इस मूवी में जैकी श्रौफ को नैगेटिव रोल में देखा जाएगा. जैकी श्रौफ बहुत ही कम देर के लिए नजर आते हैं लेकिन उतनी ही देर में वे धांसू लग रहे हैं.

यह मूवी साल के आखिर में रिलीज होगी. 25 दिसंबर 2024 को यह सिनेमा के परदे पर ढिशूमढिशूम करती दिखेगी. हालांकि दिसंबर महीने में साउथ की एक और बड़ी मूवी ‘पुष्‍पा 2’ रिलीज होने वाली है. यह 5 दिसंबर को रिलीज होगी. इस में रश्मिका मंदाना और अल्‍लू अर्जुन नजर आएंगे.

इस बात से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता है कि इन दोनों मूवीज के बीच आमनेसामने की टक्‍कर न सही, लेकिन टक्‍कर तो है ही.

Gigi hadid को kiss करने के बाद ट्रोल हुए वरुण धवन, दिया मुंह तोड़ जवाब

इन दिनों बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर वरुण धवन कुछ मुसीबत में आ गए है, जहां उन्हे एक एक्ट्रेस को किस करना भारी पड़ गया है औऱ सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को निशाना बन गए है जी हां, हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह हुआ जहां, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने सुपरमॉडल गिगी हदीद के साथ एक डांस परफॉर्मेंस दी. जहां उन्होंने गिगी हदीद को पहल गोद में उठाया औऱ फिर किस किया. जिसे देख फैंस ना खुश है लेकिन इस पर वरुण धवन ने ट्रोलर्स को मुह तोड़ जवाब दिया है वहीं, गिगी हदीद भी एक्टर के सपोर्ट में उतरी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट के दूसरे दिन कई Varun Dhawan के अलावा कई फिल्म स्टार्स ने परफॉर्म किया. शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से महफील जमाई. लेकिन वरुण धवन ने जब परफॉर्म किया तो उन्होंने Gigi Hadid को गोद में उठाकर घुमाया और फिर किस कर लिया. यह बात कुछ यूजर्स को रास नहीं आई और वो एक्टर के बारे में उल्टा-सीधा बोलने लगे.

इन सब बातों का वरुण धवन न बड़े ही सफाई से जवाब दिया. पहले उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि  ये सब कुछ प्लान था, स्टेज पर जो कुछ भी हुआ, वह अचानक नहीं था, बल्कि पूरी प्लानिंग थी. वरुण धवन ने यूजर्स की बोलती बंद करते हुए कहा कि इस बात का मुद्दा बनाने के बजाय वो कुछ और मुद्दा ढूंढें. लेकिन यूजर्स तो जैसे वरुण धवन के पीछे हाथ धोकर ही पड़ गए. उन्होंने एक्टर की क्लास लगानी जारी रखी. पर Gigi Hadid ने बचाव में आकर सब साफ कर दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन के साथ वाला वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘वरुण धवन ने मेरा बॉलीवुड का सपना पूरा कर दिया.’

Shradha Kapoor इस फोटोग्राफर से जल्द ही कर सकती हैं शादी

बौलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. और अब उन्होंने ये हिंट्स दिया है कि श्रद्धा कपूर भी जल्द ही शादी कर सकती हैं.

जी हां, सही सुना आपने. वरुण ने अपने शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया और इस पोस्ट पर उनके फैंस, फ्रेड्स उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे थे.

तो वहीं श्रद्धा कपूर के बायफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा, वरुण-नताशा की फोटो शेयर कर बधाई दी. इस पोस्ट को एक्सेप्ट करते हुए वरूण ने सभी को ये संकेत दिया कि रोहन श्रेष्ठा और श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी कर सकते हैं.

Bhabhi Ji Ghar Par Hain: प्रोमो में नई अनिता भाभी का दिखा ग्लैमरस अंदाज

varun-dhawan-post

दरअसल फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा ने एक फोटो शेयर कर वरुण को शादी की बधाई दी और लिखा, बधाई हो VD और Nats. जब आपको पता चलता है फिर पता चल ही जाता है. VD तुम खुशकिस्मत हो. इसी स्टोरी पर वरुण ने रोहन के लिए लिखा कि, मैं सच में हूं! उम्मीद है तुम भी तैयार हो. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादी की अगली बारी अब रोहन और श्रद्धा की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

 

बता दें कि श्रद्धा कपूर और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. उनके साथ वरुण ने 2020 के ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ पर काम किया.

Shehnaaz Gill के बर्थडे पर सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें फेंका स्विमिंग पूल में, देखें Video

हाल ही में वरुण धवन ने  अपनी लेडीलव नताशा दलाल के साथ सात फेरे लिए. उन दोनों ने 24 जनवरी को अलीबाग में शादी की थी. उनकी शादी को फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Varun Dhawan ने नताशा दलाल संग लिए सात फेरे, देखें शादी की पहली Photo

बौलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी लेडीलव नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं और फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार था.

वरुण धवन ने खुद शादी की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर किया है. इस तस्वीर में वह नताशा दलाल के साथ शादी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में वो दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस उन्हें लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने शेयर की अपनी मां की Photo, लिखा ‘देसी जुगाड़ के जैसा कोई जुगाड़ नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इन तस्वीरों में वरुण धवन के पापा काफी खुश नजर आ रहे हैं.  और वो वरुण और नताशा के ऊपर फूल गिराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का रिसेप्शन 26 जनवरी की रात में होगा, जिसमें कई बड़े एक्टर्स भी शामिल होंगे. खबर ये भी आ रही है कि डेविड धवन ने अपने बेटे के रिसेप्शन में पूरी बौलीवुड इंडस्ट्री को इन्वाइट किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम Eijaz Khan ने पवित्रा से शादी के सवाल पर दिया ये रिएक्शन

बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल दोनों ने 24 जनवरी को शादी की. इन दोनों की रिलेशनशिप की खबरें काफी टाइम से आ रही थी. कई बार इन दोनों को साथ में देखा गया. और अब ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.

‘‘स्ट्रीट डांसर 3D: अति घटिया फिल्म’’

रेटिंगः एक स्टार

निर्माताः टीसीरीज और लेजली डिसूजा

निर्देशकः रेमो डिसूजा

कलाकारः वरूण धवन, श्रृद्धा कपूर, राघव जुआल, नोरा फतेही, प्रभूदेवा, मुरली शर्मा, अपराशक्ति खुराना व अन्य. 

अवधिः दो घंटे तीस मिनट

नृत्य पर आधारित सफल फिल्म ‘‘एबीसीडी’’की तीसरी फ्रेंंचाइजी ‘‘स्ट्रीट डांसर थ्री डी’’ में नृत्य जरुर है, मगर फिल्म से रूह गायब है. फिल्म में न कहानी है और न ही ऐेसे नृत्य जिन पर आप थिरकना चाहे. यह तो नृत्य के नाम उलजलूल उछलकूद और कुछ जिम के कदम हैं. इस फिल्म से दूर रहने में ही भलाई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर से हुई सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई, गुस्से में कह डाली ऐसी बात

कहानीः

फिल्म की कहानी लंदन की है, जहां पर सहज अपने माता पिता व बड़े भाई के साथ रहता है. सहज का बड़ा भाई (राघव जुआल) मशहूर डांसर है, मगर एक नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेते समय ऐसा चोटिल हुए कि अभी भी इलाज चल रहा है. सहज लंदन से पंजाब एक शादी में आता है. अपनी दादी से मिलता है. छाबड़ा (मनोज पाहवा) से भी मुलाकात होती है, छाबड़ा के कहने पर सहज पंजाब से वापस लंदन वापस जाते समय उनसे बहुत बड़ी रकम लेकर चार पंजाबी ढोलक बजाने वालों को भी ले जाता है और उन्हें लंदन एअरपोर्ट पर छोड़ देता है, जो कि बाद में रिफ्यूजी की तरह लंदन पुलिस से भागते हुए नारकीय जिंदगी जीते हैंं.

मगर इन ढोलक बजाने वालों से मिली रकम से सहज लंदन में जमीन खरीदकर एक आलीशान डांस स्टूडियो बनाता है, जहां वह और उसके बड़े भाई लड़को को नृत्य  की शिक्षा देते हैं. अब सहज का सपना अपने बड़े भाई के सपने को पूरा करना है. इसके लिए वह पुनः अपने भाई के नृत्य ग्रुप ‘स्ट्रीट डांसर’ के सभी लड़कों को इकट्ठा करके डांस की प्रैक्टिस शुरू करता है. इसमें एक लड़की नोरा फतेही भी है. उधर ‘स्ट्रीट डांसर’ ग्रुप का विरोधी ग्रुप है- ‘‘रूल्स ब्रेकर’’. जिसकी मुखिया पाकिस्तानी परिवार की लड़की इनायत (श्रृद्धा कपूर) है, जो कि अपने माता पिता को बिना बताए सड़कों पर नृत्य करती रहती है.

ये भी पढ़ें- Ex Bigg Boss कंटेस्टेंट ने टौयलेट में कराया ऐसा फोटोशूट, फैंस हुए दीवाने

यह दोनो ग्रुप एक क्लब में भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच देखने जाते हैं और आपस में वहां भिड़ते रहते हैं. यह सब क्लब का मालिक रामप्रसाद (प्रभू देवा) देखता रहता है, कभी वह पुलिस अफसर (मुरली शर्मा) को बुला लेता है और कभी बीच बचाव करता है. एक दिन इनायत को पता चल जाता है कि राम प्रसाद ने तीन हजार रिफ्यूजियों को शरण दे रखी है और उन्हे दो वक्त का भोजन भी दे रहा है.

तथा वह चाहते हैं कि किसी तरह यह सभी अपने अपने वतन लौट जाएं. इनायत यह जानकर राम प्रसाद के साथ हो जाती है और चाहती है कि वह ‘जीरो गांउंड’ प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर हजार पौंड की रकम जीतकर रिफ्यूजियो को उनके वतन जाने में मदद करे. अब पता चलता है कि राम प्रसाद भी बहुत बड़े डांंसर हैं. रामप्रसाद चाहते है कि सहज उनके साथ मिल जाए, पर पहले वह तैयार नहीं होता. पर अंततः इंटरवल के बाद सहज, रामप्रसाद व इनायत एक हो जाते हैं और फिल्म का अंत सुखद होता है.

लेखन व निर्देशनः

अति घटिया पटकथा व अति घटिया संवादों के चलते फिल्म कहीं से भी दर्शनीय नहीं है. 15 मिनट की कहानी को पटकथा लेखक तुशार हीरानंदानी ने बेतरीब तरीके से ढाई घंटे की फिल्म में खींचा है. इसे एडीटिंग टेबल पर कस कर डेढ़ घंटे के अंदर समेटना चाहिए था. कम से कम तुशार हीरानंदानी से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती. फिल्म में ग्यारह बड़े नृत्य है, जिनका कहानी से कोई जुड़ाव नहीं है और एक भी नृत्य ऐसा नही है, जिस पर आम इंसान थिरकना चाहे.

निर्देशक के तौर पर रेमो डिसूजा बुरी तरह से विफल रहे हैंं.फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि उन्होेने अपने सभी चेलों को इस फिल्म का हिस्सा बनाकर उनकी जेबें गरम करवाने का प्रयास किया है. पूरे विश्व में रह रहे रिफ्यूजियो का मुद्दा अतिसंवेदनशील और अति संजीदा मुद्दा है. मगर अफसोस की बात यह है कि तुशार हीरानंदानी औैर रेमो डिसूजा ने रिफ्यूजियों के मुद्दे को बहुत ही सतही व हास्यास्पद बना दिया है. कहीं भी इनका दुःख, दर्द ,बेबसी नहीं उभरती. कहींं इनके आंसू नजर नहीं आते. महज मेलोड्रामा पैदा करने के लिए इनके वतन वापसी की लालसा का एक सीन है. रिफ्यूजी का यह मुद्दा फिल्म में गैर जरूरी पैबंद सा है. इसी तरह बेवजह भारत व पाक के बीच क्रिकेट मैच का भी सीन दिया गया है. इन सभी दृश्यों से फिल्म की लंबाई तो बढी़, साथ ही साथ निर्देशक ने दर्शंकों के सब्र की परीक्षा लेने का काम किया है. फिल्म में इमोशंस का भी घो अभाव है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी सुहाना की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैन्स ने किए ये कमेंट्स

इतना ही नही अंत में देशभक्ति का मुद्दा डालने के लिए फिल्म के क्लायमेक्स में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाने पर एक डांस रखा गया है, इस गाने पर भारतीय व पाकिस्तानी दोनो नृत्य कर रहे है, नृत्य करते समय यह जो रंग विखेरते हैं, उससे भारतीय तिरंगा बनता हुआ नजर आता है, अब इसे क्या कहा जाए?

अभिनयः

जहां तक अभिनय की बात है तो यह फिल्म देखकर लगता है कि वरूण धवन और श्रृद्धा कपूर भी अभिनय भूल चुके हैं. इसमें काफी गलती पटकथा लेखक व निर्देशक की भी है. पर अभिनय में श्रृद्धा कपूर के मुकाबले नोरा फतेही ने बाजी मार ली है. अपराशक्ति खुराना भी असफल रहे.

जानें क्यों नोरा ने फिल्म ‘Street Dancer 3D’ के एक सीक्वंस के लिए दिए 20 रीटेक्स

जो नोरा फतेही की क्षमता के बारे में जानते हैं, उनके लिए यह विश्वास करना कठिन होगा कि नोरा ने रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के इंट्रोडक्शन वाले डांस सीक्वंस में लगभग 20 टेक्स लिए. नोरा, जो कि वरुण धवन के साथ फिल्म में लीडिंग लेडी की भूमिका में हैं, उन्हें पूरी इंडस्ट्री में उनकी डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है.

फिल्म बाटला हाउस के ‘साकी-साकी’ और फिल्म सत्यमेव जयते के ‘दिलबर’ सौन्ग जैसे बेहतरीन गाने देने के बाद इस बार वह स्ट्रीट डांसर में और बड़ा धमाका करने को तैयार हैं. ऐसे में फिल्म में उनका इंट्रोडक्ट्री डांस सीक्वंस है, जिसमें उन्होंने वरुण के साथ संवाद भी बोला है, और इसकी शूटिंग लंदन में फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही हुई थी.

ये भी पढ़ें- ‘‘लोगों ने मुझे बताया कि मैं अभिनय कर सकता हूं’’ -जस्सी गिल

नोरा ने बताया कि…

street-dancer

नोरा कहती हैं कि- “शूटिंग खत्म होने के बाद रेमो सर ने बताया कि मैंने एक नया ही रिकौर्ड बनाया है. अब तक किसी एक्टर को इस तरह के सीक्वेंस को शूट करने के लिए इतने रिटेक्स की जरूरत नहीं पड़ी है. और उस दिन जितने भी हार्ड ड्राइव वह लेके आये थे, सब मेरे शौट्स से ही भर गए थे. आज सभी को वह पसंद आ रहा है, लेकिन यह इतना आसान नहीं था. मुझे इस सीक्वंस के लिए एक महीने तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी. लेकिन लंदन जाने से एक हफ्ते पहले कोरियोग्राफी और डांस स्टाइल बदल दिया गया था अचानक. मैं भी हैरान थी. क्योंकि मेरी टीम फिल्म में द रौयल्स बेहतरीन डांसर है और उन्हें अपना बेस्ट देना था और निसंदेह वह सभी बेहतरीन डांसर्स हैं भी.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस पर बरसा सलमान का गुस्सा तो एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ-असीम

फिजियोथेरेपी सेशंस की भी पड़ी जरूरत…

varun-dhawan-and-nora-fatehi

नोरा ने इसी बारे में आगे बात करते हुए बताया कि- “रेमो सर ने मुझे कहा कि वह पूरे डांस सीक्वंस को सिंगल टेक में ओके करना चाहते हैं. लेकिन मैं मेंटली इस बात के लिए तैयार नहीं थी. इस डांस स्टाइल में आर्म्स और कोर स्ट्रेंथ चाहिए था. हालांकि मुझमें वह स्ट्रेंथ है, लेकिन इसके बावजूद मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना ही पड़ा. मेरे दिमाग में इस बात को लेकर डर था कि, मैं अटक जाऊंगी. क्यूंकि मैं नई एक्टर हूं, तो ऐसे भव्य सेट अप में काम करना आसान नहीं था. इस बात के प्रेशर में मैंने कई सारे रिटेक्स दिए. फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां तक कि मेरी पीठ और गर्दन में चोट भी आ गई थी. और सीन करने से पहले मैं फिजियोथेरेपी सेशंस ले रही थी.

ये भी पढ़ें- फिर ट्रोलिंग की शिकार हुईं अनन्या पांडे, गन्ने के खेत में पहुंचीं तो ऐसे बना मजाक

बता दें कि नोरा की यह फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का ट्रेलर-

साल ‘2020’ में ऐसे सजेगी फिल्मी दुनिया

1 जनवरी की दस्तक से ही साल 2020 हम से रूबरू हो चुका है. फिल्मी दुनिया का पिछला साल किसी को रास आया, तो कोई एक अदद हिट फिल्म को तरस गया. फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर की अदाकारी ने चौंकाया, तो वहीं अक्षय कुमार ने हिट पर हिट फिल्में दे कर मस्त माल बनाया. इतना ही नहीं, गंजे ‘बाला’ बने आयुष्मान खुराना ने सब को हंसाया. साथ ही, इस फिल्म से लोगों को सीख भी मिली कि अपनी शारीरिक कमजोरी का दुख मनाने का कोई फायदा नहीं है. आप जैसे हैं वैसे ही खूबसूरत हैं.

इस साल भी फिल्म कलाकारों में एकदूसरे से आगे निकलने की होड़ मचेगी. इन में से एक फिल्म है ‘83’. उम्मीद की जा रही है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.

कबीर खान के डायरैक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप और इस में भारत की ऐतिहासिक जीत से जुड़ी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उन की पत्नी दीपिका पादुकोण भी हैं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन ये एक्ट्रेस हुईं बुरी तरह ट्रोल, देखें फोटोज

इस साल अक्षय कुमार की 4 बड़ी फिल्में आएंगी. मार्च महीने में वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में पुलिस अफसर के किरदार में दिखाई देंगे, तो मई महीने में उन की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज होगी. यह दक्षिण भारत की एक हौररकौमेडी फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है. वहीं फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में वे तलवार भांजते नजर आएंगे. इस फिल्म से विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर भी अपना फिल्मी डैब्यू कर रही हैं. फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. यह फिल्म साल 2014 में आई दक्षिण भारतीय फिल्म ‘वीरम’ का हिंदी रीमेक है.

पिछला साल रितिक रोशन के लिए भी उम्मीद की एक नई किरण ले कर आया था. उन की फिल्म ‘सुपर 30’ और ‘वार’ ने खूब नाम और दाम कमाया था. फिल्म ‘वार’ ने तो कमाई के नए रिकौर्ड बना दिए थे. साल 2020 में रितिक रोशन चौथी बार ‘क्रिश’ बन कर आएंगे.

टाइगर श्रौफ की साल 2020 में बहुचर्चित फिल्म ‘रैंबो’ 2 अक्तूबर को रिलीज हो सकती है. यह फिल्म हौलीवुड के फेमस ऐक्टर सिल्वैस्टर स्टैलोन की फिल्म ‘रैंबो’ पर बनी बताई जा रही है.

इस फिल्म को फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं. इस से पहले टाइगर श्रौफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ मार्च महीने में आ सकती है. इस फिल्म का डायरैक्शन अहमद खान करेंगे.

इतना ही नहीं, अपने जमाने की हिट फिल्म रही ‘सड़क’ का सीक्वल 25 मार्च को ‘सड़क 2’ नाम से आएगा. इस फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रौय कपूर अहम किरदारों में हैं. इस फिल्म का डायरैक्शन महेश भट्ट ने किया है.

ये भी पढ़ें- हरयाणवी छोरी ‘सपना चौधरी’ 2020 में लेने जा रही हैं सात फेरे

रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ 31 जुलाई को रिलीज होगी. यह यशराज बैनर की एक बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है.

बड़ी फिल्मों की बात हो और करण जौहर का जिक्र न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. वे ‘तख्त’ नाम की एक बड़ी और बहुत ज्यादा फिल्म सितारों की फिल्म बना रहे हैं, जिस में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और विकी कौशल होंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर की चाचाभतीजी की जोड़ी पहली बार नजर आएगी.

फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ में अजय देवगन को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म को साल 1670 में हुए सिंहगढ़ युद्ध पर फिल्माया गया है, जिस में तानाजी मालुसरे ने लड़ाई लड़ी थी. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के डायरैक्टर ओम रावत हैं. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल, सैफ अली खान और जगपति बाबू भी हैं.

फिल्म ‘छपाक’ में एसिड अटैक की पीडि़ता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी को दिखाया गया है. इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया है, जो 10 जनवरी, 2020 को रिलीज हो सकती है. मेघना गुलजार ने इस फिल्म का डायरैक्शन किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-असीम को खरीखोटी सुनाएंगे सलमान, काजोल के मुंह से निकलेगी गाली

वरुण धवन की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’, ‘रणभूमि’ और ‘कुली नंबर 1’, कंगना राणावत की फिल्म ‘पंगा’, आदित्य रौय कपूर की फिल्म ‘मलंग’, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चेहरे’ और ‘गुलाबो सिताबो’ भी इसी साल रिलीज हो सकती हैं.

नोरा फतेही को स्कूटर पर लेकर भागे ये बौलीवुड एक्टर

इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘‘स्ट्रीट डांसर’’ को लेकर नोरा फतेही काफी उत्साहित हैं. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही नृत्य प्रेमी दर्शक फिल्म के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नोरा फतेही इस बात से खुश हैं कि उनके नृत्य कौशल की हर कोई तारीफ कर रहा है. जब से ‘स्ट्रीट डांसर’ का नया गाना ‘गर्मी..’ बाजार में आया है, तब से उनके प्रशंसकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टन शहनाज से भिड़ीं मधुरिमा, शहनाज ने दिया ये दंड़

फिल्म ‘‘स्ट्रीट डांसर’’ के गीत ‘गर्मी..’ में वाकई में नोरा ने डांसिंग फ्लोर पर आग लगा दी है. गाने को काफी व्यूव्स मिल रहे हैं. फिल्म का यह अहम् गाना भी है. दिलबर, साकी और कमरिया के बाद इस गाने ने भी धूम मचा दी है. यही वजह है कि इन दिनों नोरा जहां भी फिल्म के प्रचार के लिए जाती हैं, उनके प्रशंसक उन पर बेशुमार प्यार लूटाते हुए नजर आते हैं.

ऐसे में क्रिसमस के मौके पर जब नोरा, वरुण धवन, और फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा के साथ फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई की एक चर्च में पहुंचे, तो उस वक्त दोनों ने प्रशंसकों से खुद को छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगा कर पहुंचे थे. लेकिन अचानक जब प्रशंसकों को पता चला कि नोरा और वरुण चर्च के अंदर हैं, तो वह अपनी पंसदीदा अदाकारा की एक झलक पाने के लिए बेकरार हो गए और फिर वहां काफी भीड़ जमा हो गई. सभी नोरा से मिलना और फोटो खिंचवाना चाह रहे थे.

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये HOT एक्ट्रेस, अब ‘गुड न्यूज’ से होगी वापसी

वरुण धवन ने इस बात का पूरा ख्याल रखा और नोरा को किसी तरह से भीड़ से निकालकर वहीं खड़े एक स्कूटर पर बैठ कर निकल गए. इससे साफ जाहिर है कि नोरा की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है.

वरुण धवन के इन 4 स्टाइलिश लुक्स को जरूर करें फौलो

अपनी चौकलेटी इमेज के कारण लड़कियों के दिल में राज करने वाले वरुण धवन का फैशन सेन्स भी काफी पसंद किया जाता है. बात उनकी बौडी की करें या उनके हेयर स्टाइल की, फैंस उनकी सभी चीजों को फौलो करते हैं. फिल्म “स्टूटेंड औफ दी ईयर” से बौलीवुड में एंट्री  करने वाले वरुण ने बेहद कम समय में ही बौलीवुड में अपनी धमाकेदार पकड़  बना ली जिसके चलते उनकी फैंस फौलोविंग काफी ज्यादा हैं. वरुण के कूल लुक्स और स्टाइलिश अंदाज सभी का दिल जीत लेते हैं इसलिए आज हम लेकर आए हैं उनके कुछ खास स्टाइल जिसे आप अपने कौलेज, औफिस और पार्टीज में ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं सूरज पंचोली के ये लुक्स

1.शर्ट विद कालर कवर

अगर आप कौलेज में कूल दिखना चाहते हैं तो वरुण के इस स्टाइल को जरुर ट्राई करें. इस में एक सोलिड कलर की शर्ट के साथ आप टाई या बंडाना कुछ इस तरह ट्राई कर सकते हैं. साथ में ओवल शेप का सनग्लास इस लुक में और चार चांद लगा रहा है. वही वरुण की हेयर स्टाइल भी इस लुक के साथ परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स

2.वरुण का शादी-संगीत लुक

शादी का सीजन चल रहा हैं, ऐसे में लोग अपनी ड्रेसिंग सेंस के लेकर काफी सोच विचार करता रहते हैं. शादी पार्टी के लिए वरुण का ये वाइट शेरवानी लुक अच्छा है. कान में इयर रिंग और ब्लैक शूज इस लुक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है. इस लुक को आप शादी के किसी भी फंक्शन पर ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट

3.चेक ओवर कोट जैकेट

आज कल चेक शर्ट, पेंट और जैकेट का काफी ट्रेंड है. यदि आप फैशन को फौलो करते हैं तो सोलिड कलर टी-शर्ट के साथ चेक ओवर कोट जैकेट जरुर ट्राई करें. इससे आप और भी ज्यादा अपीलिंग लगेंगे. साथ ही वरुण की तरह स्नीकर शूज इस लुक को और कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं.

4.सिंपल एंड सोबर लुक

इस लुक को आप कैजुअली कही भी ट्राई कर सकते हैं. इस लुक में वरुण ने लाइट हुडी के साथ क्रीम कलर का ट्राउजर पहना है, जो काफी स्टाइलिश लग रहा है. साथ में उनका बूट इस लुक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में सुष्मिता सेन से कम नही हैं उनके बौयफ्रेंड, देखें लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें