‘बेबी जौन’ का ट्रैलर किसी को भी रोमांचित करने के लिए काफी है. ऐक्‍शन से भरपूर इस मूवी में वरुण धवन का पुलिस का कैरेक्‍टर और वामिका गब्‍बी का सैक्‍सी रूप युवाओं का दिल चुरा लेगा. 1 मिनट, 57 सैकंड का इस का टीजर जबरदस्‍त समां बांध रहा है. इसे देखने के बाद लग रहा है कि ऐक्‍शन के शौकीन लोगों को यह मूवी काफी पसंद आने वाली है.

‘बेबी जौन’ मूवी का यह डायलौग टीजर के रिलीज होने के बाद से चर्चा में है, “मेरे जैसे बहुत आए होंगे लेकिन मैं पहली बार आया हूं."

मूवी में इस डायलौग को वरुण धवन बोलते हुए दिखेंगे. इस मूवी का नाम भले ही ‘बेबी जौन’ हो लेकिन इस वजह से वरुण को बेबी समझने की भूल करना बेमानी होगा. इस से पहले कुछ मूवीज में वरुण ने ऐक्‍शन हीरो का रोल निभाया है, इस में ‘बदलापुर’ और ‘भेड़िया’ अहम हैं, लेकिन इस मूवी के रिलीज होने के बाद यह वरुण की ऐक्‍शन मूवीज में सब से टौप की साबित होगी. इस का टीजर ‘सिंघम अगेन’ के साथ ही 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दिखा दिया गया था. अब इसे सोशल मीडिया प्‍लेटफौर्म पर जारी किया है, जिस के बाद इस के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ के डायरैक्‍टर एटली इस के प्रोड्यूसर हैं जबकि इसे डायरैक्‍ट किया है कलीस ने.

इस टीजर के बैकग्राउंड में एक बच्‍चे की आवाज सुनाई देती है. बच्‍चा कह रहा है, “चींटी अकेले हो, तो उसे कुचलना आसान है लेकिन अगर सारी चीटियां मिल जाएं, तो हाथी को भी हरा सकती हैं”. इस टीजर में बच्‍चे का चेहरा तो नहीं दिखता लेकिन उसके उछलनेकूदने के सीन नजर आते हैं. वहीं वरुण को पुलिस की वरदी में देख कर लगता है कि वरुण एक पुलिस वाले बने हैं. बेशक एटली की मूवी होने की वजह से इस के टीजर में 'जवान' का टच साफ नजर आता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...