बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने लाइफ से जुड़े पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीर शेयर की हैं. और इस तस्वीर के साथ उन्होंने बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा है.
कंगना रनौत ने अपनी मां की तस्वीर ट्विटर पर शेयर किया है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कंगना की मां अंगीठी पर रोटियां सेंकती हुई दिखाई दे रही हैं.
Spoke to mother she said kitchen is too cold so cooking outside in the sun, on angithi, I got curious, when I saw this couldn’t stop laughing, no jugad like desi jugad... proud of my mother to come up with this resourceful invention 😂😂😂 pic.twitter.com/Q90U11xMtO
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 22, 2021
ये भी पढ़ें- ‘निमकी मुखिया’ फेम भूमिका गुरुंग ने कहा, ‘बायफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थी’
कंगना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैंने मां से बात की, उन्होंने बताया कि रसोईघर में बहुत ठंड है, इसलिए बाहर धूप में अंगीठी पर खाना पका रही हैं.
ये सुनकर मेरी जिज्ञासा बढ़ गई और जब मैंने ये तस्वीर देखी तो खुद को हंसने से रोक नहीं पाई. देसी जुगाड़ के जैसा कोई जुगाड़ नहीं है. इस संसाधनपूर्ण आविष्कार के लिए मुझे मेरी मां पर गर्व है.
ये भी पढ़ें- Bigg boss 14: Rakhi Sawant की शादी को लेकर भाई राकेश ने कही चौंकाने वाली बात