मशहूर गायिक सोना महापात्रा इन दिनों बिकनी फोटो में धमाल मचा रहीं हैं. उन्होंने समुद्र और पत्थरों के बीच बिकनी में कई खूबसूरत पोज दिए हैं. जिन्हें पिछले 4 दिनों से अपने इन्स्टाग्राम पेज पर शेयर कर रहीं थी. उसी श्रृंखला में उन्होंने चार जनवरी को अपनी लास्ट फोटो शेयर की है. वहीं सोना के बिकनी फोटो शेयर करने के बाद ट्रोल करने वाले उनके पीछे पड़ गए हैं. कुछ ट्रोलर्स तो उनके स्विम सूट वाले पोज की तारीफ करते नजर आए तो कई ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कमेंट करना शुरू कर दिया है. कई ने तो इमोजी बना कर भी ट्रोल किया है.
सपना भवनानी ने सोना को ट्रोल करते हुए लिखा...
also tired of women posing in skimpy clothes and thinking its #feminism .. that shit is tired ... would love to see some new perspectives #2020 ...
— Bumbai Ki Rani (@sapnabhavnani) December 31, 2019
हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी भी सोना पर तंज कसने में पीछे नहीं रही और उन्होंने लिखा "थक गई हूं इन औरतों से जिन्हें छोटे कपड़े पहनकर ये लगता है कि ये फेमिनिज्म है." इसके बाद सोना और सपना में बहस शुरू हो गई. जिस पर सोना महापात्रा ने सपना को जबाब देते हुए लिखा की "शायद वो जगह जहां तुम बड़ी हुई हो और जहां से तुम आती हो, दुनिया और देश के ज्यादातर इलाकों में ये चीजें लिब्रल नहीं हैं". वहीं सोना ने ट्रोलर्स को जबाब देते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा है की "मैं किसी भी एक विशेष खांचे में फिट होने से इनकार करती हूं. ठीक वैसे ही जैसे मैने अपने पेट पर काम करने से इनकार कर दिया था."