बॉलीवुड के बेहतरीन और टेलेंटिड एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को अब करीब 3 महीने होने को आए हैं लेकिन इस मामले में हर रोज कोई नो कोई चौंकाने वाले खुलासे होते रहते हैं जिसे सुन सभी लोग हैरान हो जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को तो एनसीबी ने ड्रग्स पैडलिंग के केस में 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया है लेकिन अभी तक सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर से जुडी कोई अप्डेट सामने नहीं आ पाई है.
Dear SSRians,
The Murder of @itsSSR, Disha Salian and the Minor Girl was Live Streamed on Dark Web across the world.
This is the reason why Sushant was Brutally beaten up before his death and all these Bollywood Actors enjoyed the Live Killing of Sushant.
— Adv. Vibhor Anand (@vibhor_anand) September 9, 2020
ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर
हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुन सभी के होश उड़ गए हैं. एडवोकेट विभोर आनंद (Adv. Vibhor Anand) नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर ये दावा किया है,- “सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियान और माइनर लड़की के मर्डर को डार्क वेब के जरिए पूरे दुनिया भर में लाइव टेलीकास्ट किया गया था. यही वजह है कि क्यों सुशांत को इतनी बेरहमी के साथ मारा गया और सभी बॉलीवुड सितारे सुशांत को लाइव मरता हुआ देख रहे थे”.
This is so inhuman… Can’t this video clip be out somehow..so that SSR could get Justice.😭😭😭😭
— Megha Ahuja (@megha26kapoor) September 9, 2020
विभोर आनंद के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सभी लोग दंग रह गए हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. इसके बाद से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस के अलग अलग रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. मेघा अहूजा (Megha Ahuja) नाम की एक यूजर ने लिखा कि, “यह काफी अमानवीय है. क्या किसी तरह ये वीडियो बाहर नहीं आ सकती जिससे कि हम सुशांत सिंह राजपूत के न्याय दिला सकें.” नीचे देखें फैंस के रिएक्शंस –
ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने वाला है ‘KBC 12’, बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट
OMG, In that case, all the killers and viewers should get the same treatment and it should be streamed live for the whole world to watch. It should be the worst punishment in History.
— Ssrian (@Ssrian12) September 9, 2020
Omg what😭😭😭😭😭 these Bollywoo “stars” are capable of these kind of acts…. can we retrieve the video it will become huge evidence against them
— justiceforsushant 🦋💫☄️ (@justice4ourssr1) September 9, 2020
They r scare that kangana is coming to mumbai and can be called by CBI, NCB. They are trying to divert kangana attention.
Every desperate blunder gets us closer to justice.
— maddy (@maddy21115039) September 9, 2020
Really can’t digest he is keeping very big allegations , don’t know whether it is true or not completely shocked
— Anandhi (@Anandhi38184549) September 9, 2020
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
अब आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ये डार्क वेब (Dark Web) क्या है तो आपको बता दें कि डार्क वेब इंटरनेट का वो हिस्सा है जिसमें स्पेशल एक्सेस के जरिए ही एंट्री हो पाती है. डार्क वेब (Dark Web) के जरिए ड्रग्स का व्यापार, हथियारों की सौदेबाजी और बाकी गैर-कानूनी काम होते हैं. डार्क वेब को हर कोई एक्सेस नहीं कर सकता.