सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

बॉलीवुड के बेहतरीन और टेलेंटिड एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को अब करीब 3 महीने होने को आए हैं लेकिन इस मामले में हर रोज कोई नो कोई चौंकाने वाले खुलासे होते रहते हैं जिसे सुन सभी लोग हैरान हो जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को तो एनसीबी ने ड्रग्स पैडलिंग के केस में 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया है लेकिन अभी तक सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर से जुडी कोई अप्डेट सामने नहीं आ पाई है.

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुन सभी के होश उड़ गए हैं. एडवोकेट विभोर आनंद (Adv. Vibhor Anand) नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर ये दावा किया है,- “सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियान और माइनर लड़की के मर्डर को डार्क वेब के जरिए पूरे दुनिया भर में लाइव टेलीकास्ट किया गया था. यही वजह है कि क्यों सुशांत को इतनी बेरहमी के साथ मारा गया और सभी बॉलीवुड सितारे सुशांत को लाइव मरता हुआ देख रहे थे”.

विभोर आनंद के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सभी लोग दंग रह गए हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. इसके बाद से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस के अलग अलग रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. मेघा अहूजा (Megha Ahuja) नाम की एक यूजर ने लिखा कि, “यह काफी अमानवीय है. क्या किसी तरह ये वीडियो बाहर नहीं आ सकती जिससे कि हम सुशांत सिंह राजपूत के न्याय दिला सकें.” नीचे देखें फैंस के रिएक्शंस –

ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने वाला है ‘KBC 12’, बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

अब आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ये डार्क वेब (Dark Web) क्या है तो आपको बता दें कि डार्क वेब इंटरनेट का वो हिस्सा है जिसमें स्पेशल एक्सेस के जरिए ही एंट्री हो पाती है. डार्क वेब (Dark Web) के जरिए ड्रग्स का व्यापार, हथियारों की सौदेबाजी और बाकी गैर-कानूनी काम होते हैं. डार्क वेब को हर कोई एक्सेस नहीं कर सकता.

सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

बॉलीवुड के बेहतरीन और टेलेंटिड एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को अब करीब 3 महीने होने को आए हैं लेकिन इस सुसाइड के मामले में हर रोज कोई नो कोई चौंकाने वाले खुलासे होते रहते हैं जिसे सुन सभी लोग हैरान हो जाते हैं. कई दिनों ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सीबीआई ने हिरासत में लिया हुआ था और जमकर पूछताछ चल रही थी.

ये भी पढ़ें- जल्द ऑन एयर होने वाला है ‘KBC 12’, बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट

ऐसे में इस केस में जब से ड्रग्स का एंगल आया है तब से फैंस के दिलों में सच्चाई जानने की उक्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है कि आखिर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और ड्रग्स का सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से क्या संबंध है. हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को एनसीबी ने 14 दिनों के लिए हिरासत में ले लिया है जिसके बाद उनकी जमानत भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी.

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कुछ अनसीन वीडियोज सामने आई हैं जिसके बाद से सुशांत के फैंस का गुस्सा रिया के प्रति और भी ज्यादा बढ़ गया है. इन वीडियोज में सुशांत सिंह राजपूत की हालत देख सभी काफी हैरान रह गए हैं क्योंकि सुशांत इन वीडियोज में ड्रग्स के नशे में है और यह वीडियोज खुद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस का ये मानने है कि और कोई नहीं बल्कि रिया है सुशांत को ड्रग्स देती थीं जिससे कि वे अपनी सारी चालें चल सके. यह बात तो रिया खुद एनसीबी के सामने कुबूल कर चुकी हैं कि वे सुशांत को ड्रग्स दिया करती थीं. इन वीडियोज में सुशांत की हालत देख फैंस का गुस्सा इतना बढ़ गया है कि वे लगातार रिया को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती

सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक के प्रोड्यूसर ने एक्टर सचिन तिवारी पर किया धोखाधड़ी का केस, पढ़ें खबर

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से उनके फैंस ने 2 चीज़ों की मांग बहुत जोरों से की थी. एक तो सुशांत के फैंस को ऐसा लगता है कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है तो इसलिए वे सब चाहते थे कि इस केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए जो कि सरकार ने इस केस में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है और दूसरा सुशांत के फैंस ये चाहते थे कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बननी चाहिए क्योंकि जो भी कुछ उन्होनें इंडस्ट्री में बरदाश्त किया है वो दुनिया के सामने आ सके.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी न्यूड फोटोज, देखकर उड़े फैंस के होश

ऐसे में प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा की जिसका नाम उन्होनें ‘सुसाइड या मर्डर’ (Suicide or Murder) रखा. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक में लीड रोल निभाने के लिए टिक-टॉक स्टार (TikTok Star) सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) को फाइनल किया गया था. हाल ही में प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा ने एक्टर सचिन तिवारी पर धोखाधड़ी का केस फाइल किया है.

जहां एक तरफ प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा ने सचिन तिवारी पर धोखाधड़ी का केस फाइल किया वहीं दूसरी तरफ टिक-टॉक स्टार सचिन तिवारी ने भी इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने सनोज के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के लेटेस्ट पोस्ट ने इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका, हिना खान ने किया ऐसा कमेंट

 

View this post on Instagram

 

Hi friends I’ll be live on Instagram today at 9 p.m. with the team of “Suicide or Murder” let’s connect!

A post shared by Sachin Tiwari (@officialtiwarisachin) on

सनोज का कहना है कि, ‘सचिन को कहानी और उसका करैक्टर बताया गया था. हमने जुलाई में उसके साथ काम शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने कार्यशालाओं में भाग लेना और हमारी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया. उन्होंने पहली बार हमारे साथ फिल्म साइन की और हमने उन्हें एक एडवांस भी दिया. हमने प्री-प्रोडक्शन पर लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए. हम मुंबई की अदालत में एक निषेधाज्ञा के लिए याचिका दायर करने और किसी अन्य फिल्म में काम करने से रोकने और उसके साथ समझौते का उल्लंघन करने पर किसी भी फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए मजबूर कर रहे हैं.’

 

View this post on Instagram

 

Justice for #SSR #CBI for SSR

A post shared by Sachin Tiwari (@officialtiwarisachin) on

ये भी पढ़ें- जाने क्यों हुआ सलमान खान का शो Bigg Boss 14 एक महीना पोस्टपोन, पढ़ें खबर

Bigg Boss 14 में एंट्री ले सकती हैं सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड, देखें Photos

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के मेकर्स ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का प्रोमो रिलीज किया जिससे फैंस का उत्साह सांतवे आस्मान पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने फैंस को दिए फिट रहने के टिप्स, शेयर किया ये Video

बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जबसे निधन हुआ है तभी से फैंस के दिलों में बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए मिक्सड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं क्योंकि सुशांत सिंह के फैंस उनकी अचानक हुई मौत के बाद से स्टार किड्स (Star Kids) और उन लोगों के खिलाफ हो गए थे जो कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इन सब में सबसे ज्यदा नाम जो सामने आया है वो है सलमान खान (Salman Khan), करण जोहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का.

वहीं अब आने वाले दिनों में सलमान खान (Salman Khan) का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस ऑन एयर होने वाला है तो कई फैंस तो इस शो के लिए हर बार की तरह काफी एक्साइटिड हैं तो वहीं कुछ फैंस इस रिएलिटी शो के विरुद्ध होकर इसे बॉयकौट करने की बात कर रहे हैं. खबरों की माने तो इस बार बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को शो में बुलाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘द गाॅन गेम’ : कोरोना के वक्त बेहतरीन प्रयोग

 

View this post on Instagram

 

I’m waiting to meet my ganpatibappa this year ❤️ganpati Bappa laukar ya 😍 #throwback 2019 ganpatibappa

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

आपको बता दें कि जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हुई है तभी से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने परिवार वालों की काफी मदद कर रही हैं और उनके साथ कदम से कदम मिला कर उनका खूब साथ दे रही हैं. अंकिता लोखंडे दिल से ये चाहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके घरवालों को न्याय मिले और सच्चाई सबसे सामने आए.

 

View this post on Instagram

 

#justiceforsushantsinghrajput. #CBIforSSR

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की हुई Whatsapp चैट लीक, बेटी को मिली रेप और मर्डर की धमकी

बात करें बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो अंकिता ने अपनी बेस्टफ्रेंड रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को बाहर बैठे ही खूब सपोर्ट किया था. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या अंकिता लोखंडे बिग बॉस 14 का ऑफर अपनाएंगी या नहीं.

सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों ने मीडिया के आगे रखा 9 पन्नों का बड़ा बयान, देखें 5 खास प्वाइंट्स

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा ली थी. कुछ लोगों के अनुसार वे काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे और डिप्रेशन की वजह से उन्होनें आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को ये भी कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) से तंग आकर खुद को मौत के हवाले कर दिया.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को आज पूरे 2 महीने हो चुके हैं लेकिन अब तक सुशांत की मौत का असली कारण बाहर निकल कर नहीं आ पा रहा है. जैसे जैसे सुशांत को लेकर सारी बातें सामने आती जा रही हैं वैसे वैसे ये केस और भी ज्यादा पेचीदा हो रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा तकलीफ अगर किसी को हो रही है तो वो सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों को हो रही है.

ये भी पढ़ें- सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा ने किए अपने पुराने दिन याद, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर लगाए ठुमके

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार वालों ने मीडिया के सामने 9 पन्नों का बयान जारी किया है जिसमें उन्होनें बताया है कि पिछले 2 महीनों में काफी बड़े और पावरफुल लोगों ने अपने बयानों से उनपर कीचड़ उछालने की कोशिश की है. तो चलिए आपको सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार द्वारा जारी किए गए बयान के 5 मुख्य प्वाइंट बताते हैं.-

1. कुछ साल पहले की ही बात है. ना कोई सुशांत को जानता था, ना उसके परिवार को. आज सुशांत की हत्या को लेकर करोड़ों लोग व्यथित हैं और सुशांत के परिवार पर चौतरफा हमला हो रहा है. टीवी-अख्बार पर अपना नाम चमकाने की गरज से कई फर्जी दोस्त, भाई, मामा बन अपनी-अपनी हांक रहे हैं. ऐसे में बताना जरूरी हो गया कि आखिर ‘सुशांत का परिवार’ होने का मतलब क्या है?

2. एक नामी आदमी को ठगों- बदमाशों-लालचियों का झुंड घेर लेता है. इलाके के रखवाले को कहा जाता है कि बचाने में मदद करें. अंग्रेजों के वारिश हैं, एक अदना हिन्दुस्ताी मरे, इन्हें क्या परवाह हो?

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘परदेस’ से लोगों का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी अब दिखने लगी हैं कुछ ऐसी, देखें Photos

3. चार महीने बाद सुशांत के परिवार का भय सही साबित हुआ है. अंग्रेजों के दूसरे वारिस मिलते हैं. दिव्यचक्षु से देखकर बता देते हैं कि ये तो जी ऐसे हुआ है. व्यवहारिक आदमी हैं. पीड़ित से कुछ मिलना नहीं, सो मुलजिम की तरफ हो लेते हैं.

4. अंग्रेजों के एक और बड़े वारिस तो जालियावाला फेम जेनरल डायर को भी मात दे देते हैं. सुशांत के परिवार को कहते हैं कि तुम्हारा बच्चा पागल था, सुसाइड कर गया, होता रहता है, कोई बात नहीं. ऐसा करो कि पांच दस मोटे-मोटे लालों का नाम लिखवा दो, हम उसका भूत बना देंगे.

5. सुशांत के परिवार को शोक मनाने का भी समय नहीं मिलता है. हत्यारों को ढूंढने के बजाय रखवाले उसके मृत शरीर की फोटो प्रदर्शनी लगाने लगते हैं. उनकी लापरवाही से सुशांत मरा. इतने से मन नहीं भरा तो उसके मानसिक बीमारी की कहानी चला उसके चरित्र को मारने में जुट जाते हैं. सुशांत के परिवार ने मोटे लालों का नाम नहीं लिया तो क्या हुआ? अंग्रेजों के वारिस हैं, कुछ भी कर सकते हैं सो फैशन परेड में जुट गए.

ये भी पढ़ें- कैंसर की खबर मिलते ही आलिया और रणबीर पहुंचे संजय दत्त के घर, देखें Photos

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान तो भड़कीं कंगना रनौत, केआरके के साथ ऐसे लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस और परिवार वालों की एक मांग पूरी हो चुकी है और वो मांग ये थी कि सुशांत का केस सीबीआई (CBI) को ट्रांस्फर हो जाए और बीते दिनों ही सीबीआई (CBI) ने सुशांत का केस अपने हाथों में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’ में हिना खान के साथ नजर आने वाली हैं Bigg Boss 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी, पढ़ें खबर

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या की खबर सामने आई है तब से एक मुद्दा काफी गर्माया हुआ है और वो मुद्दा है नेपोटिज्म (Nepotism) का. काफी लोगों का ये मानना है कि आउटसाइडर होने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को वो इज्जत नहीं मिल पाती थी जो कि बाकी स्टार किड्स (Star Kids) को आसानी से मिलती थी. ऐसे में कई लोग नेपोटिज्म के खिलाफ बाते करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी खुद की दास्तान सामने रख रहे हैं.

पिछले दिनों इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने एक इंटरव्यू में एक बात कही थी जिसकी वजह से वे काफी ट्रोल हो गए थे. आयुष्मान खुराना ने स्टार किड्स को सपोर्ट करते हुए कहा था कि “इंडस्ट्री में टैलेंटेड स्टार किड्स को ही काम करने का मौका मिलता है”. ऐसे में सभी को ये लगा रहा था कि आयुष्मान खुराना रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में केआरके (KRK) और इडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यह सब सुन कर हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं मिहीका बजाज, राणा दग्गूबाती के साथ शेयर की Photos

इसी के चलते केआरके (KRK) ने आयुष्मान की इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि, “इन तीन कारणों की वजह से आयुष्मान खुराना आज रिया चक्रवर्ती और स्टारकिड्स को सपोर्ट कर रहे हैं. पहली वजह उनको बॉलीवुड में रहना है. दूसरी वजह वो यशराज फिल्म के लिए काम करते हैं. तीसरी वजह सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना के कॉम्पिटीटर थे. चिंता मत करो. आने वाले समय में आपकी भी फिल्में आएंगी. सही समय आने पर जनता आपको जवाब जरुर देगी. मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं…”

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत के इस सीरियल का पहला सीन, कैप्शन में लिखी ये बात

केआरके के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना कनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है कि, “बाहर से आने वाले चापलूस लोग बॉलीवुड माफिया का जमकर समर्थन करते हैं. इसकी केवल एक ही वजह है उनकी मध्यस्थता है. इन सितारों से किसी माफिया को कोई खतरा नहीं है. ये लोग केवल कंगना रनौत और केआरके जैसे लोगों से ही डरते हैं जो इनके बारे में खुलकर बात करते हैं.”

एकता कपूर ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत के इस सीरियल का पहला सीन, कैप्शन में लिखी ये बात

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस और परिवार वालों की एक मांग पूरी हो चुकी है और वो मांग ये थी कि सुशांत का केस सीबीआई (CBI) को ट्रांस्फर हो जाए और बीते दिनों ही सीबीआई (CBI) ने सुशांत का केस अपने हाथों में ले लिया है.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- स्कॉटलैंड: बेटी के बलात्कारी को सजा दिलाने के लिए पिता का संघर्ष

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अचानक से हमारे बीच से जाना किसी सदमे से कम नहीं था क्योंकि उनके करीबी लोगों का ये कहना है कि वे इतना जिंदा दिल इंसान थे कि वे आत्महत्या कर ही नहीं सकते. इतने हंसमुख और इतने टेलेंटिड एक्टर का इस दुनिया से जाना सच में इंडस्ट्री और देश के लिए किसी बड़े नुकसान से नही है.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से आम लोगों के साथ साथ कई सेलेब्रिटीज भी उनके जाने का दुख जताते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके बारे में कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में टेलिवीजन इंडस्ट्री की पौपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर सुशांत सिंह राजपूत का टेलिवीजन का पहला सीन शेयर किया है जो कि उनके सीरियल “जिस देश में है मेरा दिल” (Jis Desh Mein Hai Meraa Dil) का है.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने मनाया अपना 39वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट Photos

 

View this post on Instagram

 

Rest In Peace sushi!!!! We will smile and make a wish when we see a shooting star and know it’s u!!!! Love u forever!!

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टेलिवीजन से की थी और उनका पहला सीरियल भी “जिस देश में है मेरा दिल” (Jis Desh Mein Hai Meraa Dil) था तो इसी के चलते एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने सुशांत का सबसे पहला सीन शेयर किया जो कि उन्होनें शूट किया था. इस वीडियो के कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा कि,- “बहुत सारे लोग सुशांत सिंह राजपूत के पहले सीन को देखना चाह रहे थे तो ये है सुशांत का पहला सीन जो कि हमने साथ में शूट किया था. सुशांत इस शो में दूसरे नंबर के लीड एक्टर थे और तभी से हम सबको ये अंदाजा हो गया था कि सुशांत बड़ी चीज़ें करने के लिए बने हैं.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज पर किया गुंडों ने हमला, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कही ये बात

इसके बाद एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने सुशांत को याद कर बहुत सारा प्यार और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा,- “Lots of love, peace and prayers for this beautiful, beautiful piece of light and shining soul.”

मुंबई पुलिस से नाखुश सुशांत के फैंस इस अंदाज में कर रहे हैं बिहार पुलिस की तारीफ, देखें Tweet

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा ली थी. कुछ लोगों के अनुसार वे काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे और डिप्रेशन की वजह से उन्होनें आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को ये भी कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) से तंग आकर खुद को मौत के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- जल्द ही ‘नागिन 5’ में नजर आने वाली हैं हिना खान, Photos शेयर कर दी जानकारी

बीते दिनों ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ पटना के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी और तभी से बिहार पुलिस (Bihar Police) की एक टीम मुंबई पहुंच कर छानबीन कर रही है. खबरों की माने तो बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का थोड़ा भी सहयोग नहीं मिल रहा लेकिन फिर भी बिहार पुलिस अपने अंदाज में सुशांत सिंह राजपूत केस को सुलझाने में लगी हुई है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का केस सीबीआई (CBI) को सौंपने से साफ इंकार कर दिया है को ऐसे में सुशांत के फैंस का मानना है कि इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोगों ने महाराष्ट्र सरकार को खरीद लिया और ताकी इस केस में उनके नाम बाहर ना आ सके. बीते दिन से सोशल मीडिया पर इसी को लेकर कई हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं जिसमें से एक तो है #MahaGovtSoldOut. इस हैशटैग का मतलब है कि महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से बिक चुकी है.

ये भी पढ़ें- ‘यारा’ फिल्म रिव्यू: काम न आया विद्युत जामवाल का एक्शन, जानें कैसी है फिल्म?

जिस तरह से बिहार पुलिस मुंबई में बिना किसी सहयोग के दिन रात एक कर इस केस को सुलझाने में लगी है उसे देख सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस काफी खुश हैं और उन्होनें इसी को लेकर एक हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया है जो कि #ThankYouBiharPolice है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस से नाखुश फैंस ने सोशल मीडिया पर लगातार #ShameOnMumbaiPolice हैशटैग इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या सच में सुशांत के लिए तांत्रिक बुलाती थीं रिया चक्रवर्ती? कंगना रनौत ने कही ये बात

क्या सच में सुशांत के लिए तांत्रिक बुलाती थीं रिया चक्रवर्ती? कंगना रनौत ने कही ये बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के बेहद ही टेलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहे और यह बात जितनी बार सुनो उतनी ही बार सबका दिल उदास हो जाता है. इतना टेलेंटिड और हंसमुख इंसान आखिर कैसे खुद को मौत के हवाले कर सकता है. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस धीरे धीरे सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

That ray of sunshine today , pure hope for mankind today #rheality #keepthefaith 🌤 Fav 📸 – @siddharth_pithani 🌤

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

ये भी पढ़ें- नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या बने मम्मी-पापा, हाल ही में दिया बेटे को जन्म

पिछले कुछ समय से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस औप घरवाले इस केस में सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे थे लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने इस केस को सीबीआई पर छोड़ने से साफ इंकार दिया. ऐसे में कई लोगों ने ये सवाल भी उठाए कि आखिर क्यों इस केस को सीबीआई के हवाले नहीं किया जा रहा.

 

View this post on Instagram

 

Still struggling to face my emotions.. an irreparable numbness in my heart . You are the one who made me believe in love, the power of it . You taught me how a simple mathematical equation can decipher the meaning of life and I promise you that I learnt from you every day. I will never come to terms with you not being here anymore. I know you’re in a much more peaceful place now. The moon, the stars, the galaxies would’ve welcomed “the greatest physicist “with open arms . Full of empathy and joy, you could lighten up a shooting star – now, you are one . I will wait for you my shooting star and make a wish to bring you back to me. You were everything a beautiful person could be, the greatest wonder that the world has seen . My words are incapable of expressing the love we have and I guess you truly meant it when you said it is beyond both of us. You loved everything with an open heart, and now you’ve shown me that our love is indeed exponential. Be in peace Sushi. 30 days of losing you but a lifetime of loving you…. Eternally connected To infinity and beyond

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सुशांत के पिता का ये कहना है कि रिया की नज़र सिर्फ और सिर्फ सुशांत के पैसों पर थी. इसी के साथ ही सुशांत की बहन मीतू सिंह (Meetu Singh) ने भी कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestKanganaRanaut, एक्ट्रेस ने कही ये बात

मीतू सिंह के अनुसार रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपनी मां के साथ मिलकर सुशांत के ईलाज के नाम पर घर पर तांत्रिक बुलाया करती थीं और जब भी घर पर तांत्रिक आता था तब सुशांत के सभी दोस्तों को घर से जाने को बोल दिया जाता था. इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “सुशांत ने रिया से पहले भी कई लोगों को डेट किया है और ये भी फैक्ट रहा है कि वो हर रिश्ते से बाहर निकलकर आया है…लड़की कभी भी उसकी कमजोरी नहीं रही है, वो काफी कॉन्फिडेंट था और अचानक से पिछले साल मई में ही उसने रिया को अपना सब कुछ दे दिया, क्यों? क्योंकि वो काला जादू करती थी. कम ऑन…ये बहुत दुर्भाग्य की बात कि ऐसे साइंस और स्पेस की बातें करने वाले इंसान के मर्डर को लव सेक्स और धोखा जैसे प्राइम टाइम गॉसिप में बदला जा रहा है.”

ये भी पढ़ें- क्या सच में ‘बिग बी’ हो रहे हैं अपने हेटर्स से परेशान? ट्वीट कर ऐसे दिया इशारा

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestKanganaRanaut, एक्ट्रेस ने कही ये बात

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा ली थी. कुछ लोगों के अनुसार वे काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे और डिप्रेशन की वजह से उन्होनें आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को ये भी कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) से तंग आकर खुद को मौत के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- क्या सच में ‘बिग बी’ हो रहे हैं अपने हेटर्स से परेशान? ट्वीट कर ऐसे दिया इशारा

ऐसे में कई बड़े सेलेब्रिटीज भी इस मुद्दे पर अपने बयान दे रहे हैं और इंडस्ट्री की सच्चाई लोगों तक पहुंचा रहे हैं और इसी बीच एक बड़ा नाम है कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का. जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि बिना डरे किसी को भी कुछ भी बोल देती हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद बहुत से लोगों ने इंडस्ट्री की सच्चाई एक्सपोज करने की कोशिश की लेकिन जिस प्रकार कंगना ने सबके सामने मूवी माफिया गैंग (Movie Mafia Gang) का सच सबसे सामने रखा तो एक तरफ कई लोगों को तो वे काफी सही लगा लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ें- प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ हुए अस्पताल में भर्ती, सोनू सूद से मांगी पैसों की मदद

आपको बता दें कि बीते दिन से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है जो कि है #ArrestKanganaRanaut. इस हैशटैग को कंगना रनौत ने मूवी माफिया के साथ जोड़ा है और उनकी टीम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “आखिरकार मूवी माफिया के पीआर ने पैसे खर्च करके #arrestkanganaranaut ट्रेंड करा ही दिया. आइए और उसे अरेस्ट करिए, इससे उसको ही आसानी होगी और वो मूवी माफियाओं की सच्चाई सबके सामने रख पाएगी.”

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, शेयर की हॉट फोटोज

वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टीम ने एक और ट्वीट करते हए लिखा है कि, “जब कंगना को क्रिमिनल केसेज, डेथ थ्रेट्स और कैरेक्टर पर उठे सवाल नहीं रोक पाए तो ArrestKanganaRanaut जैसा हैशटैग से उन्हें और शक्ति ही मिलेगी. अगर आप उसे सुशांत की तरह मार डालोगे तब भी वो मूवी माफिया गैंग का असली चेहरा उजागर करके ही मानेगी.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें