टीवी जगत के लिए यह साल काफी दिलचस्प रहा. इस साल कई टीवी शोज लॉन्च हुए तो कई शोज ऑफ एयर हुए. कई शोज फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए को कई शोज फ्लॉप साबित हुए. तो आइए बताते हैं, इस साल के टॉप-10 टीवी शोज के बारे में, जो सुर्खियों में छायी रही.
साल 2021 के टॉप-10 टीवी शोज
- अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा है. इस शो की कहानी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. यह शो काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो रही है. इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में मशहूर है. शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुज की बहन मालविका की एंट्री हुई है. जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- आदित्य को सबक सिखाएगी इमली, करेगी आर्यन से शादी
2. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
निल भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी को दर्शक काफी पसंद करते है. बॉलीवुड अदाकारा रेखा ने इस शो का प्रमोशन किया था. शो में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट के बीच गलतफहमियां बढ़ चुकी है. शो के आने एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का रिश्ते में सुधार होगा या दोनों अलग हो जाएंगे.
3. इमली (Imlie)
टीवी सीरियल इमली स्टार जलशा के बंगाली टीवी सीरियल ‘इश्ति कुटुम’ पर आधारित है. शो में सुंबुल तौकीर खान इमली की भूमिका में हैं तो वहीं गशमीर महाजनी आदित्य कुमार त्रिपाठी के किरदार निभा रहे हैं. शो में मयूरी देशमुख का निगेटिव रोल है, जो मालिनी चतुर्वेदी का किरदार निभा रही है. साल 2021 में यह शो भी चर्चे में रही.
ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज!
4. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya kehlata hai)
टीवी का मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सुर्खियों में छायी रही. इस साल में शो में कई नए चेहरे देखने को मिला. इस सीरियल को डायरेक्टर राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. शो के लीड एक्टर्स शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने अलविदा कह दिया है. शो में लीप आ चुका है. शो में हर्षद चोपड़ा, करिश्मा सावंत और प्रणाली राठौड़ के साथ नई कहानी शुरू हो चुकी है.
5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma)
टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ प्रसारित होने वाले सबसे लंबे शोज में से एक है. कॉमेडी के नंबर वन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 13 साल पूरे हो गए हैं. शो में कई कलाकार आए औऱ गए. लेकिन फैंस का यह पसंदिदा शो है.
6. उड़ारियां (Udaariyaan)
कलर्स टीवी (Colors tv) का पॉपुलर सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) साल 2021 में टीआरपी चार्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा. शो की कहानी चर्चे में रही. इस शो की कहानी फतेह, जैस्मिन और तेजो की इर्द-गिर्द घुमती है. फतेह जैस्मिन से प्यार करता था और दोनों की शादी हो रही थी लेकिन जैस्मिन ने फतेह को शादी के मंडप में अकेला छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video
7. नागिन-5 (Naagin 5)
टीवी शो नागिन साल 2021 का पॉपुलर शो रहा है. इस सीरियल का पांचवां सीजन सुर्खियों में छायी रही. शो में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. बता दे कि इस शो को काफी कम समय में ऑफ एयर हो गया.
8. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)
टीवी पर द कपिल शर्मा चर्चे में रहता है. आपको बता दें कि यह शो फरवरी 2021 में ऑफ एयर हो गया था. दरअसल कपिल शर्मा ने फैमिली के साथ वक्त बिताने और सपोर्ट करने के लिए शूटिंग ब्रेक लिया था. अगस्त 2021 से द कपिल शर्मा शो ऑन एयर हुआ.
9. बालिका वधु 2 (Balika Vadhu 2)
‘बालिका वधू’ का दूसरा सीजन साल 2021 में खूब सुर्खियां बटोरी. अब शो में शिवांगी जोशी आनंदी का किरदार निभा रही हैं .हाल ही में शो में लीप दिखाया गया. लीप आने के बाद शिवांगी जोशी ने श्रेया पटेल को रिप्लेस किया.
10. साथ निभाना साथिया 2 (Sath Nibhaana Saathiya 2)
टीवी की गोपी बहू और कोकिला बेन की जोड़ी को कोई नहीं भूल सकता. जी हां, इस साल भी ये सास-बहू की जोड़ी काफी चर्चे में रहे. साल 2010 में आए सीरियल साथ निभाना साथिया टीवी जगत में काफी हिट हुआ. 10 साल बाद एक बार फिर से सीधी सादी बहू और सास वाले कॉन्सैप्ट को दिखाया गया.