टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनु  (Anu) और मालिनी (Malini) इमली के पीछे पड़ गये है, जमकर उसकी बेइज्जती कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ आदित्य भी इमली को ही दोषी ठहरा रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनु इमली को भला-बुरा कहती है. ऐसे में इमली भी अनु को जवाब देने की कोशिश करती है. तो वहीं अनु इमली पर हाथ उठा देती है. दूसरी तरफ आर्यन आकर अनु को रोकता है. शो में दिखाया जाएगा कि आर्यन को ये बात पता चल जाएगी कि इमली और मालिनी सौतेली बहनें हैं.

ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज! काव्या करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

इमली से मेहंदी सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस देगी. इस दौरान इमली आर्यन से टकरा जाएगी और दोनों एक साथ पॉरर्मेंस देंगे. आर्यन और इमली का रोमांस देखकर आदित्य का पारा चढ़ जाएगा. तो दूसरी तरफ निशांत और रुपाली जानबुझकर इमली और आदित्य को एक कमरे में बंद कर देते है.

ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

इसी बीच मालिनी दोनों को साथ देख लेगी और इमली को ताने मारना शुरू कर देगी. इमली भी मालिनी का सच सामने लाने की कोशिश करेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...