स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ अब तक आपने देखा कि सई के कारण सम्राट चौहान हाउस वापस आया है. सम्राट पूरे परिवार के सामने पाखी और विराट को एक्सपोज कर रहा है. वह विराट पर धोखा देने का आरोप लगा रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है.  आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट का ट्रांसफर नागपूर से दूर हो जाएगा. और ऐसे समय में विराट का ट्रांसफर हो रहा है जब सम्राट ने उस पर धोखा देने और सच छिपाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: ‘सई’ से लेकर ‘इमली’ तक, सबके पास होनी चाहिए ऐसी 5 बहनें

 

तो दूसरी तरफ सम्राट और सई को विराट के ट्रांसफर की बात खटकेगी. घरवाले पाखी को समझाते हैं कि वह विराट को भूल जाये और इस बात को एक्सेप्ट कर ले कि विराट अपनी जिंदगी में आगे बढ़े चुका है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सम्राट को चौहान हाउस में रुकने के लिए मनाएगी सई तो क्या करेगी पाखी

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि विराट खुद सई को अपने ट्रांसफर के बारे में बताएगा और कहेगा कि उसे दो दिन में निकलना है. तो उधर सम्राट सई से कहेगा कि विराट इसलिए दूर जा रहा है कि ताकि उसे सम्राट का सामना ना करना पड़े. सई को लगेगा कि कहीं विराट उसके कारण तो दूर तो नहीं जा रहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...