रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर सीरियल अनपुमा में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा और राखी दवे के बीच की डील का खुलासा हो चुका है. जिससे घर में विवाद चल रहा है. राखी दवे चाहती है कि शाह परिवार बर्बाद हो जाये. इसलिए वह नई चाल चल रही है. राखी अपनी बेटी किंजल के वापस पाना चाहती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में कहानी में नया बदलाव आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नये एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि इस डील के खुलासे के बाद वनराज अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुना रहा है. वह कहेगा कि अनुपमा घर में थी तो सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन जब से वह घर से बाहर निकलना शुरू की. हर नई मुसिबत को इस घर में लाती रही. वनराज ये भी कहेगा कि वह जानता था कि अनुपमा बेवकूफ है मगर ये नहीं जानता था कि वह सबसे बड़ी बेवकूफ है.

ये भी पढ़ें- Film Review: ‘चेहरे’- तर्क से परे व कमजोर पटकथा व निर्देशन

 

तो दूसरी तरफ राखी अनुपमा की नेमप्लेट हटा देती है. तभी हसमुख राखी के पास जाता है और कहता है कि घर गिरवी है अभी बिका नहीं है. राखी हसमुख से नेम प्लेट लेती है और कहती है कि वह शाह परिवार को बर्बाद कर देगी क्योंकि उन्होंने उसकी बेटी किंचल को उससे दूर किया है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...