टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा से अपने अतीत के बारे में बताता है और उसके गोद में सिर रखकर रोने लगता है. अनुपमा भी काफी इमोशनल हो जाती है तभी मालविका वहां पहुंचती है और अनुज से कहती है कि घर की बातें बाहर वालों से नहीं बताते. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि अनुपमा अनुज और मालविका के लिए ब्रेकफास्ट बनाने जा रही है तभी मालविका कहती है कि वह अपने भाई के लिए ब्रेकफास्ट बनाएगी. इसी बीच अनुज मालविका के सामने अनुपमा के खाने की तारीफ करता है. अनुपमा की तारीफ सुनते ही मालविका अनुज पर भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

 

मालविका गुस्से में किसी अक्षय का नाम लेती है. और अपना आपा खो देती है. वह घर छोड़कर चली जाती है. मालविका के जाते ही अनुज अपना होश खो देता है. अनुज, मालविका को दुखी नहीं करना चाहता है. ऐसे में जब मालविका घर छोड़कर चली गई है तो वह अनुपमा को अकेला छोड़ देगा मालविका के पीछे भागेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

अनुज कहेगा कि अगर मालविका वापस नहीं आई तो वो अपनी जान दे देगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि मालविका वनराज के घर पहुंच जाएगी. और शाह हाउस में रहने की परमिशन मांगेगी. वनराज उसे रहने की इजाजत दे देगा. मालविका खुश हो जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...