सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. टीआरपी चार्ट में हर हफ्ते यह शो टॉप पर शामिल रहता है. शो की कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. तो आइए जानते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने वनराज को बता दिया है कि उसने अनुज कपाड़िया के जॉब को एक्सेप्ट कर लिया है. ऐसे में वनराज आगबबूला हो जाता है तो काव्या कहती है कि वनराज मेंटल है, उसे डॉक्टर की जरूरत है. ऐसे में वनराज अपना आपा खो देता है तो वहीं अनुपमा उसे संभालने जाती है तो वह उसे धक्के दे देता है. ये सब पाखी देख लेती है. ऐसे में पाखी परेशान होकर वहां से भागती है और सीढ़ियां चढ़ते हुए गिर जाती है. ये वनराज-अनुपमा उसे संभालते हैं. पाखी कहती है कि पेरेट्स परेशान होकर डाइवोर्स ले लेते हैं, लेकिन बच्चे ऐसे में क्या करें. इस बात को सुनकर अनुपमा-वनराज इमोशनल हो जाते हैं. और वे दोनों अपने सारे झगड़े खत्म करने का फैसला करते हैं. वनराज भी अनुपमा की बात से सहमत होता है.
ये भी पढ़ें- मालिनी ने सुनी आदित्य-इमली की बातें, फिर चलेगी नई चाल
View this post on Instagram
अनुपमा छोड़ेगी अनुज का साथ?
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार अनुपमा अपने बच्चों की खुशी के लिए अनुज से पार्टनरशिप खत्म करने की बात कहेगी. बताया जा रहा है कि अनुपमा अपने बच्चों की खुशी दांव पर लगाकर ये अनुज के साथ पार्टनरशिप और दोस्ती आगे नहीं ले जाना चाहती है. अब तो ये शो में ही पता चलेगा कि क्या अनुपमा अपने परिवार और बच्चों की खुशी के लिए अनुज का साथ छोड़ देगी?
ये भी पढ़ें- पाखी लाएगी अनुपमा-वनराज को करीब तो काव्या उठाएगी ये कदम
समर की जान को है खतरा
शो में आपने देखा कि समर दिल्ली में एक फंक्शन में जाता है, जिसकी तैयारियां अनुज ने की होती है. इसी दौरान नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड रोहन समर का पीछा करते हुए दिल्ली पहुंच जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहन उसे मारने की कोशिश करेगा. वह विलेन बनकर समर की जिंदगी में परेशानी लाने पर तुला हुआ है.
View this post on Instagram
नंदिनी बताएगी अनुपमा को सच
रोहन नंदिनी को धमकी देगा कि अगर वह वापस उसके पास नहीं आई तो वह समर को जान से मार देगा. ऐसे में नंदिनी समर की जान बचाने के लिए यूएस जाने की तैयारी करेगी. तभी अनुपमा ये सब देखकर हैरान हो जाएगी. वह नंदिनी से इस बारे में पूछेगी तब वह अनुपमा को सब सच बता देगी कि वह ये सब समर की जान बचाने के लिए कर रही है. अब शो में ये देखना होगा कि समर को बचाने के लिए अनुपमा कौन सा रास्ता अपनाती है.