टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो दोनों अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. ऐश्वर्या शर्मा का शो में निगेटिव किरदार है. जो निल भट्ट यानी विराट और सई (आयाशा सिंह) को किसी भी तरह एक–दूसरे से अलग करना चाहती है. इसी बीच विराट और पाखी का एक फनी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.
ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऐश्वर्या शर्मा इस वीडियो में दयाबेन और जेठालाल के डायलॉग को रीक्रिएट कर रही हैं. पाखी दयाबेन बन कर विराट से कह रही है, आप यही कहना चाहते हो न, कि आज मैं कितनी खूबसूरत लग रही हूं. ऐसे में विराट भी जेठालाल के अंदाज में जवाब देता है कि सिर्फ खूबसूरत नहीं... स्वर्ग से उतरी हुई कोकिल-कंठी अप्सरा लग रही हो.
ये भी पढ़ें- अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज
View this post on Instagram
पाखी-विराट का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जा रहा है कि पाखी अपने चाल में कामयाब होती नजर आ रही है. लेकिन सम्राट को भी शक हो गया है कि पाखी उसके साथ खुश होने का ढोंग कर रही है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट