नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. सीरियल में इन दिनों लव ट्रैगल दिखाया जा रहा है. हर हफ्ते शो को टीआरपी चार्ट में जगह मिल रही है. दर्शक शो की कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इस शो ने 300 एपिसोड पूरा कर लिया है और इस खुशी में‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीम जश्न मना रही है.
टीम मेंबर्स ने सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन फोटोज में पाखी, सई और विराट नजर आ रहे हैं. फोटोज में तीनों की बॉन्डिंग आप देख सकते हैं. फोटो में ऑफस्क्रीन तीनों काफी क्लोज दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta kya Kehlata Hai फेम शिवांगी जोशी और मोहसिन खान 5 साल बाद शो को कहेंगे अलविदा
View this post on Instagram
फोटो में आप देख सकते हैं कि इस सेलिब्रेशन के लिए केक मंगाए गए हैं. फोटोज से ही पता चलता है कि टीम सेलिब्रेशन के लिए काफी एक्साइटेड है.
View this post on Instagram
‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो पाखी विराट का प्यार पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. पाखी पूजा के दौरान विराट का अटेंशन पाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाली है. जी हां, पाखी अपना और सम्राट का गठबंधन आग में डाल देगी. ताकि विराट उसे आकर बचाये. लेकिन विराट के आने से पहले ही सम्राट जोर से चिल्लाता है जिससे पाखी डर जाती है. पाखी का बनाया हुआ खेल उसी पर भारी पड़ जाता है.
ये भी पढ़ें- Film Review-‘‘निर्मल आनंद की पप्पी”: कमजोर लेखन व निर्देशन
View this post on Instagram
शो में गिखाया जा रहा है कि विराट पाखी को पसंद नहीं करता है. उसे सिर्फ और सिर्फ सई से प्यार है. लेकिन खबरों के अनुसार पाखी-विराट असल जिंदगी में इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आपको बता दें कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस शो के शूटिंग के दौरान ही नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे.
ये भी पढ़ें- इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के अनुसार, नील भट्ट ने बताया था कि हमें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगता है. हम शुरुआत से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थे.एक लंबे समय तक का रिलेशन चाहते थे. यह कभी कम समय के लिए नहीं था.