टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर है. शो में अनुज की बहन मालविका की एंट्री हो चुकी है. इस नई एंट्री से कहानी एक नया मोड़ ले रही है. काव्या चाहती है कि वनराज मालविका से दूर रहे तो दूसरी तरफ मालविका नहीं चाहती है कि अनुज अनुपमा से ज्यादा क्लोज रहे. इसी बीच अनुज-अनुपमा की रोमांटिक वीडियो सामने आया है.
रुपाली गांगुली (अनुपमा) ने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा और अनुज ऑफ स्क्रीन रोमांस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?
View this post on Instagram
अनुज-अनुपमा एक साथ सैर करते नजर आ रहे हैं. अनुज अनुपमा के लिए अगर तुम साथ हो गाने को गुनगुना रहा है तो वहीं अनुज की बातें सुनकर अनुपमा शर्मा जाती है. फैंस अनुज-अनुपमा की इस रोमांटिक वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि मालविका की वजह से अनुज अनुपमा को समय नहीं दे पाता है. इसी बीच अनुपमा अकेला महसूस करती है. मालविका अनुज को लेकर घर चली जाती है तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने घर जाती है. अनुपमा के घर न आने से अनुज परेशान हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता
View this post on Instagram
अनुज बिना देर किए अनुपमा के घर पहुंच जाता है. यहां पर अनुज अनुपमा से माफी मांगता है.अनुज का हाल देखकर अनुपमा भी रोने लगती है. इसी बीच माल्विका अनुपमा के घर पहुंच जाती है. अनुज को अनुपमा के साथ देखकर गुस्सा हो जाती है. मालविका कहती है कि अनुज को किसी बाहरवाले से घर की बातें नहीं करनी चाहिए.