टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई यानी आयशा सिंह (Ayesha Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस को फोटो और वीडियो के जरिए लगातार एंटरटेन करती रहती हैं. अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है, इसमें वह एक अमेरिकन सिंगर के गाने ‘डियर फ्यूचर हसबैंड’ पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
सई के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि फन रील, डियर फ्यूचर हसबैंड. शो में सई के किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अनुपमा छोड़ेगी अनुज का जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!
View this post on Instagram
सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई के साथ हुए हादसे के लिए विराट खुद को जिम्मेदार मानता है. तो वहीं बाकी घरवाले सई की सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई को होश आ जाएगा.
View this post on Instagram
सम्राट, अश्विनी उससे मिलने जाएंगे तो सई की नजरें किसी को खोजती नजर आएंगी. तो अश्विनी उससे पूछेगी कि क्या वो विराट को खोज रही है. तब वह इशारे में हां कहेगी. तो दूसरी तरफ विराट मिलने आएगा और उससे बातें करेगा. सई की आंखों से बस आंसू निकलेंगे, वह कुछ नहीं बोल पाएगी.
ये भी पढ़ें- मालिनी ने सुनी आदित्य-इमली की बातें, फिर चलेगी नई चाल