बौलीवुड ने नहीं अपनाया, पर्ल पंजाबी ने मौत को गले लगाया

उनकी लाश मुंबई के लोखंडवाला इलाके में उस के अपार्टमेंट के बाहर पाई गई. वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दे कर पुलिस को बुलाया था. घायल पर्ल पंजाबी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पर्ल पंजाबी एक प्रौडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर का काम कर रही थी लेकिन वह बौलीवुड में हीरोइन बनना चाहती थी. फिलहाल वह अपनी मां के साथ लोखंडवाला इलाके के एक अपार्टमेंट में रह रही थी.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्ट्रगलिंग कलाकार ने यों मायूस हो कर अपनी जान गंवाई है. इसी साल जनवरी महीने में संघर्ष कर रहे कलाकार राहुल दीक्षित ने खुदकुशी कर ली थी.

जानकारी के मुताबिक, राहुल दीक्षित एक किराए के मकान में रहता था. इस मौके पर उस के साथ उस की लिव इन पार्टनर प्रिया भी थी. प्रिया जब सुबह 4 बजे नींद से उठी तो उस ने राहुल दीक्षित को पंखे से लटकते पाया, जिस के बाद प्रिय ने उसी फ्लैट में रह रहे दूसरे दोस्तों को जगाया.

इस मामले में पुलिस का कहना था कि ऐसा लगता है कि राहुल ने प्रिया के साथ उस की शराब पीने की लत को ले कर हुई बहस के बाद यह कदम उठाया था.

ये भी पढ़ें- सीरियल ‘बिदाई’ की ‘मालती’ ने गोवा में दिखाया हौट अवतार, फोटोज Viral

हिंदी ही नहीं, बल्कि देश की दूसरी भाषाओँ में बनने वाली फिल्मों के कलाकार भी मानसिक तनाव से जूझते हुए मौत को गले लगा रहे हैं. साल 2018 में गुजराती फिल्मों के जूनियर कलाकार और एक नई फिल्म बना रहे हितेश परमार ने भी खुदकुशी कर ली थी. मरने से पहले लिखे गए उस के सुसाइड नोट में हितेश परमार ने यह बताया था कि उस ने एक निवेशक से कर्ज लिया था जिस के बदले में वह बहुत ज्यादा ब्याज वसूल रहा था तथा पिछले 2 साल से पैसा लौटाने के लिए तंग कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, हितेश परमार ने धनियावी गांव में अपने घर पर खुद को कथित तौर पर फंदे से लटका लिया था.

इसी तरह भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने वाली कलाकार अंजली श्रीवास्तव ने जुलाई 2017 में मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में बने अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 12’ की इस कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड 

पुलिस के मुताबिक, 29 साल की अंजली को उस के एक संबंधी ने फांसी पर लटके देखा तो वह उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

सीरियल ‘बिदाई’ की ‘मालती’ ने गोवा में दिखाया हौट अवतार, फोटोज Viral

टीवी एक्ट्रेस और सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ से पौपुलर हुई मालती यानी अशिता धवन हाल ही सोशल मीडिया पर काफी हौट फोटोज शेयर करने से काफी सुर्खियों में आ गई है. वैसे तो अशिता सोशल मीडिया पर का काफी एक्टिव रहती है फोटोज  और वीडियों शेयर करता रहती है पर वो इस समय अपने पति Sailesh Gulabani के साथ गोवा मे छुट्टियां बीता रही है. उनकी इस वेकेशन ट्रिप की फोटोज और वीडियोंज काफी वायरल हो रही है.

औन स्क्रीन से औफ स्क्रीन तक

अशिता को आपने टीवी स्क्रीन्स पर काफी सीधी साधी बहू के रुप में ही देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में तो वह काफी स्टाइलिश है. अशिता ने स्वीमिंग पूल के किनारे ही अपने पति शैलेष गुलबानी को किस किया और इस दौरान बनाए गए एक वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियों के बेकग्राउड में ‘केसरी’ फिल्म का पौपुलर सोंग ‘वे माही’ चल रहा है जो इस लव मेकिंग सीन को और भी ज्यादा रोमांटिक बना रहा है.

पानी में दिखा हौट अवतार

अशिता अपने गोवा ट्रिप को खूब इन्जौय कर रही है और उनकी फोटोज इस बात का सबूत है. अपनी इस वेकेशल को अशिता टाइम टू टाइम फैंस के साथ शेयर करने से भी पीछे नहीं है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियों शेयर की है जिसमें वो पानी में डुबकी मारते नजर आईं. जिसमें वो काफी हौट नजर आ रही है.

पिंक बिकिनी में बिखेरा जलवा

अशिता ने अपने पिंक बिकिनी के ऊपर एक खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनकी खूबसूरती तो देखते ही बन रही है. अशिता लगातार अपने वेकेशन की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है और उनकी हर एक फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे है. अशिता को इस रुप में देखकर तो उनके कई फैंस चौंक गए.

बिदाई से मिली पहचान  

अशिता टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआती सीरियल से ही काफी पौपुलेरिटी हासिल कर ली थी. सीरियल ‘बिदाई’ में उनके रोल ‘मालती’ तो सभी ने काफी पसंद किया. इस रोल में उनके पोजिटिव और नेगेटिव दोनों रोल को काफी पसंद किया गया.

‘बिग बौस 12’ की इस कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड अवतार, फोटोज हुईं वायरल

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बौस 12’ की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े वैसे तो टीवी में काफी सीरियल्स में देखा जा चुका है लेकिन जब वो बीते साल  बिग बौस में आई तो सभी की ध्यान अपनी और खीचने में काफी कामियाब हुई. सृष्टि टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है जिसके कारण वो फैंस के बीच मे अपनी अलग पहचान रखती है. हाल ही में सृष्टि ने अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कि है. जिसे देख फैंस उनकी खूबसूरती पर फीदा हो चुके है. सृष्टि ने टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक है जो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी काफी पौपुलर है. उनके अकेले इंस्टाग्राम पर 914 हजार फौलोवर्स है.

समुंदर के पानी से खेलती सृष्टी

सृष्टि ने हाल ही में इस फोटो को शेयर किया है और इसे वायरल होने में जरा भी देरी नहीं लगी. उनके इस हौट अवतार के सभी दिवाने हो गए है. उनको हमेशा टीवी पर सीधी साधी बहू के रुप में देखा गया है इसलिए फैंस को ये फोटो काफी पसंद आ रही है. वैसे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी फोटोज को शेयर किया है पर उनकी कुछ फोटोज पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स है जैसे एक फोटो में सृष्टि अपने बालों को कुछ इस अंदाज में संवारती नजर आ रही है कि इसे देखकर तो ना जाने कितने दिलों पर छुरियां चल जाएंगी. सृष्टि वौटर बेबी कहना गलत नहीं होगा है और उनकी फोटो इस बात का सबूत है की वह समुंदर किनारे पहुंचती है तो वह बच्ची बन जाती है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर 

 

View this post on Instagram

 

Smell the sea and feel the sky Let your soul and spirits fly 💓

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

 

View this post on Instagram

 

Life is cool by the pool 💕

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

ये भी पढ़ें- डार्क ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा दिशा पटानी का हौट 

कहां से की शुरुआत

सृष्टी ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2007 में आए सीरियल ‘कुछ इस तरह’ से की जिसमें उन्होंने कैमियों रोल किया था. इसके बाद साल 2010 में आए सीरियल ‘ये इश्क हाए’ फिर छोटी बहू, सौभा सोमनाथ की, पूर्ण विवहा, सरस्वतिचंद्र और इश्कबाज जैसे पौपुलर सीरियल्स में काम करके उन्होंने घर घर में एक खास जगह बनी ली.

भोजपुरी फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में तहलका मचाएंगी अक्षरा सिंह

हाल ही में बिहार के दरभंगा में अक्षरा सिंह के नृत्य का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अक्षरा सिंह के नृत्य के हर स्टेप पर लोग न सिर्फ झूमते हुए दिखे बल्कि उन का दीदार करने के लिए बेताब नजर आए.

अक्षरा सिंह का मानना है कि भोजपुरी फिल्मों के अलावा उन्होंने भोजपुरी संगीत के जो अलबम किए हैं, उन के चलते भी अब उन के प्रशंसक पूरे देश में तेजी से बढ़े हैं. उन की सब से बड़ी खासियत यह है कि अब वे न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि स्टेज कार्यक्रम के समय भी खुद गीत गाती हैं.

इन दिनों अक्षरा अपनी नई फिल्म को ले कर उत्साहित हैं जिस में उन के हीरो रितेश पांडे होंगे और फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर करेंगे.

बिहारी वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’

मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों वैब सीरीज का चलन न सिर्फ तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है. इसी क्रम में अब बिहार में रोमकौम जोनर की कहानी पर बनी पहली वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ का जुलाई माह के पहले सप्ताह से यूट्यूब चैनल लहसुन फिल्म्स पर प्रसारण शुरू हुआ.

6 एपिसोड के इस वैब सीरीज के पहले एपिसोड ने ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. इस के संवाद पटना स्टाइल में हैं. इस वैब सीरीज की सब से बड़ी खासियत यह है कि बिहारी स्टाइल में बनी यह सीरीज बिहारवासियों के प्रति देश में जो धारणा बनी है, उस पर कठोर कटाक्ष भी करती है.

इस के निर्माता अंकित भारद्वाज कहते हैं, ‘‘बिहारी प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अव्वल हैं. तभी तो हम जब बिहार का पहला वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ ले कर आए. तो लोगों का खूब प्यार मिलना शुरू हो गया. यह रोमांटिक कौमेडी है.’’

खेसारीलाल बने कुली नंबर वन

पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्में बौक्सऔफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही हैं. मगर 2019 की पहली छमाही में अभिनेता खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ बौक्सऔफिस पर अच्छी कमाई कर इस साल की पहली छमाही की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

सुरेंद्र प्रसाद निर्मित और लाल बाबू पंडित निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को जब ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के साथ प्रदर्शित किया गया था तो कइयों ने कहा कि यह तो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला कदम है. लेकिन अब सभी प्रशंसा करने में जुट गए हैं.

इस फिल्म को मिली सफलता के साथ ही अब अभिनेत्री काजल राघवानी का भी लाल बाबू पंडित के कैंप में प्रवेश हो गया है. ज्ञातव्य है कि फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में खेसारीलाल यादव के साथ काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी है.

‘कमरिया’ सौन्ग पर यूं नाची भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, Video हुआ Viral

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों अपने सीरियल को लेकर खासा चर्चा में रहती है. छोटे पर्दे पर उनको डायन के रुप काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में मोनालिसा एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिआ. इस इवेंट की फोटो और वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा ने इस इवेंट के लिए खास तरह की औफ-शोल्डर ड्रेस पहनी जिसमें काफी सेक्सी लग रही थी.

ब्लैक रंग की ड्रेस में लूटा लोगों का दिल

मोनालिसा ने इस इवेंट में परफौर्मेंस के लिए जिस ब्लैक कलर की ड्रेस को फैंस ने काफी पसंद किय. औफ-शोल्डर ड्रेस होने के साथ साथ इस ड्रेस में साइड कट भी था जो इस ड्रेस को और भी हौट बना रहा था. उन्होंने इस ड्रेस काफी फोटोज भी क्लीक कराई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मोनालिसा की खास बात है की वो जब भी कुछ नया करती है उनकी चर्चा जरुर होती है. ऐसा कहा जा सकता है मोनालिसा को लाइमलाइट में रहना आता है.

 

View this post on Instagram

 

💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

कमरियां सौंग से की परफौर्मेंस की शुरुआत

मोनालिसा ने अपने डांस की शुरुआत स्त्री फिल्म के गाने कमारियां से की, उनके डांस मूव्स से इवेंट में चारचांद लग गए. इसके बाद उन्होंने कुछ और बौलीवुड सौंग्स में भी परफैर्म किया जिसे  वहा मौजूद औटियन्स ने काफी एजौय किया. बता दे की मोनालिसा एक सफल एक्ट्रेस के साथ साथ बहुत काबिल डांसर भी है.

 

View this post on Instagram

 

My All Time Favourite “ SAREE LOOK “… #sareelove #weekendmood

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

छोटे पर्दे पर छाई है मोनालिसा

बता दे की इस समय मोनालिसा टीवी पर डायन के रोल में नजर आ रही हैं. उनका ये किरदार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा हैं. इस शो में उनका रोल मोहाना का है. इस रोल के चलते उनके घर घर में पहचान मिल गई हैं. यू तो वो भोजपुरी की सुपर स्टार है पर छोटे परदे से मिली ये पहचान कही उनको जल्द ही बौलीवुड में एंट्री ना दिला दे.

खेसारी से लेकर अक्षरा सिंह तक, भोजपुरी स्टार्स ने ऐसे बनाया Janmashtami को खास

इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ पमेला जैन और खुशबू जैन ने गाया है. गाने के बोल हैं मुरली की धुन सुनके. गाने के लिरिक्स गीतकार प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. यह गाना पिछले साल आया था और अब भी इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं.

इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ पमेला जैन और खुशबू जैन ने गाया है. गाने के बोल हैं मुरली की धुन सुनके. गाने के लिरिक्स गीतकार प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. यह गाना पिछले साल आया था और अब भी इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं.

खास बात ये है कि इस गाने में खुद खेसारी लाल यादव मुरली बजाते दिख रहे हैं जिससे उनके फैंस में खासा उत्साह भर गया है. इतना ही नहीं उन्होंने गजब का डांस भी किया है. गाने के बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं.

अक्षरा के इस गाने ने भी किया धमाल…

अक्षरा सिंह के गाने ‘ले गइल बा जान कन्हैया बंशी बजाके’ ने तो कमाल ही कर दिया है. इस गाने की यूट्यूब पर धूम मची हुई है. अक्षरा सिंह के द्वारा गाये गये इस गाने के बोल हरेराम पुजारी ने लिखे हैं.

अंजना सिंह के इस गाने को भी ख़ूब किया जा रहा है पसंद…

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का एक कृष्ण गीत भी खूब छाया हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.

आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा- “शादी तो नहीं कर ली?”

भोजपुरी फिल्मों की सबसे पसंदिदा जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ हमेंशा अपने डांस और एक्टिंग के कारण चर्चाओं में बने रहते है. इनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा सबसे पौपुलर जोड़ी में ये एक. भोजपुरी के अधिकतर फिल्मों और गानों में दोनों एक साथ ही दिखाई देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें और विडियोज वायरल होते रहते हैं. दोनों के बीच कुछ होनी की बात भी समय समय बहार आती रही है पर दोनों ने काभी खुलकर इस बात पर हामी नहीं भरी. इन सब के बीच आम्रपाली और निरहुआ की नई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं और इन फोटोज को फैन्स काफी शेयर कर रहे हैं. यह फोटोज आम्रपाली ने खुद इन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

 कहां है आम्रपाली और निरहुआ

जब से ये फोटो सोशल मीडिया पर आई है सभी का रिएक्शन एक ही है की आखिर ये फोटोज है कहां की..? आपको बता दें कि उनकी यह फोटोज माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के दौरान की है. जहां आम्रपाली अपने परिवार और निरहुआ संग नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने परिवार और निरहुआ संग जो फोटोज शेयर की हैं वे फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. हालांकि इन फोटोज ने दोनों के अफेयर की चर्चा को और हवा दे दी है.

ये भी पढ़े- गर्लफ्रेंड के धोखे के बाद इस एक्टर ने की थी सुसाइड की 

कहीं शादी तो नहीं हो गई?

इन फोटो में दोनों गले में फूलों की माला डाले किसी शादीशुदा जोड़े की तरह दिखाई दे रहे हैं. इनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूर्जस ने काफी अजीबों गरीब सवाल पुछना शुरु कर दिया हैं. एक यूजर ने कमेंट किया हा की- ‘आप दोनों ने शादी कर ली क्या!’ जिसपर दूसरे यूजर ने मजाक में जवाब देते हुए कमेंट किया,-‘जल्द ही करेंगे’ .

ये भी पढ़े- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज 

जो भी हो पर साथ में ये भोजपुरी जोड़ी कमाल लगती हैं. रील लाइफ में तो ये जोड़ी सुपर हिट है अब देखना होगा की ये रीयल लाइफ में कम धमाल मचाएंगे.

भोजपुरी डांसर संभावना सेठ की टिक टोक पर वापसी, Video की शेयर

इन दिनों टिक टौक वीडियो बनाने का एक अलग ही क्रेज लोगों में दिख रहा हैं. ना सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्रिटी भी इस एप को काफी यूज कर रहे हैं. भोजपुरी डांसर संभावना सेठ ने भी एक टिक टौक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में संभावना ने “ये ऊची अरमानी” सौंग  में जमकर अपने डांस मुव्ज दिखाए जिसे फैंस ने काफी पसंद किया हैं. जैसे ही संभावना ने इस वीडियो को शेयर किया, कमेंट की बौछार आने लगी.

फैंस ने कहा की…

संभावना की फैन फौलोविंग देखते ही बनती हैं, जैसे ही संभावने ने वीडियो शेयर किया कुछ फैंस ने कहा “मेम आप रौकस्टार है” तो किसी ने कहा “इस वीडियो को मेैं 100 बार देख चुकी हूं”. एक फैन ने तो उनके फिट होने का राज पूछते हुए संभावना से उनको डाइट प्लान ही पूछ लिया.

 

View this post on Instagram

 

Tiktok after 2 years…Hey friends do follow me on #tiktok 😁😁😁😁😁😁 #crazy #fun #video #superfun #dance #wakhraswag #lovethisong

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

डांस मुव्स करती संभावना

इस वीडियो में संभावना ने काले कपड़ों के साथ काला चश्मा लगाया है जिसमे वो काफी सेक्सी लग रही हैं. इस वीडियो शेयर करते हुए संभावना ने लिखा- “2 साल बाद फिर से टिक टौक”. संभावना हमेशा किसी ना किसी नए अंदाज में फैंस को चौंका देती है और इस बार भी वो सफल हो गई.

 

View this post on Instagram

 

Happy hours with @memonicabedi ❤️❤️❤️❤️❤️ #movies #coffee #us #together #friends #goodtimes #queens #ourtime

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

डांसिग क्वीन है संभावना

संभावना सेठ ने भोजपुरी और बौलीवुड में अब तक 50 से भी ज्यादा आइटम सौन्ग किए हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने फैंस का दिल जीता है.

बिग बौस में थीं कन्टेस्टेट…

संभावना “बिगबौस सिजन-2” में कन्टेस्टेट थीं, वो ये शो जीत तो नहीं पाई लेकिन औडियन्स ने उनको बेहद पसंद किया जिसके चलते उनको “बिग बौस सीजन-8” में चैलेंजर के रुप में शामिल किया.

टैक्नोलौजी में आगे बढ़ता भोजपुरी सिनेमा

लेखक- बृहस्पति कुमार पांडेय

22 फरवरी, 1963 में पटना के वीणा सिनेमाघर में आई इस फिल्म को देखने के लिए बैलगाडि़यों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं.

ब्लैक ऐंड ह्वाइट प्रिंट पर आई इस फिल्म को कुमकुम, असीम कुमार, नजीर हुसैन जैसे कलाकारों ने हिट करने में बड़ी मदद की थी. इस फिल्म की कामयाबी की एक वजह इस के गीतों की भी रही थी, क्योंकि इस फिल्म को शैलेंद्र जैसे संगीतकार ने अपनी धुनों से सजाया था, जबकि मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी थी.

फिल्म ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’ के बाद आई एक और फिल्म ‘नदिया के पार’ भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही थी, लेकिन उस के बाद भोजपुरी में आई फिल्में दर्शकों पर ज्यादातर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थीं.

इस के बाद तकरीबन 20 साल तक भोजपुरी फिल्म जगत पर संकट के बादल छाए रहे थे क्योंकि भोजपुरी फिल्म जगत में फाइनैंसर पैसा लगाने से कतरा रहे थे. इस के चलते भोजपुरी फिल्मों की कहानी के मुताबिक महंगे फिल्मी सैट और टैक्नोलौजी वाले कैमरों का इस्तेमाल तक नहीं हो पाता था. इस से मारधाड़ और ऐक्शन वाले सीन में वह असलियत नहीं आ पाती थी जो दूसरी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों में नजर आती थी.

लेकिन साल 2004 में भोजपुरी गायक मनोज तिवारी की 30 लाख रुपए के बजट की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ में अव्वल टैक्नोलौजी का इस्तेमाल होने के चलते इस ने 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

इसी फिल्म से भोजपुरी फिल्मों के सुनहरे समय की शुरुआत हुई. इस के बाद आई भोजपुरी फिल्मों ने टैक्नोलौजी का इस्तेमाल कर बौलीवुड की फिल्मों से टक्कर लेना शुरू कर दिया था.

आज के दौर में बन रही भोजपुरी फिल्में स्थानीय लोकेशन में तकनीक के जरीए जान डालने में कामयाब हो रही हैं. इस की एक बड़ी वजह फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली कैमरा फिल्मांकन तकनीक को जाता है.

भोजपुरी फिल्मों के बड़े स्टार रितेश पांडेय का कहना है कि 20 साल पहले बनने वाली भोजपुरी फिल्मों का फिल्मांकन किसी भी साधारण कैमरे से कर लिया जाता था, जिस के चलते मारधाड़ के सीन बनावटी लगते थे. लेकिन आज ग्राफिक और दूसरी मौडर्न तकनीक के इस्तेमाल से यह समस्या दूर हो गई है.

इस की वजह अच्छे कैमरों से भोजपुरी फिल्मों के शौट लिए जाना और शूटिंग के बाद फिल्मों की शानदार ऐडिटिंग किया जाना भी है. इस के लिए अब कई हाई लैवल के सौफ्टवेयर भी मुहैया हैं.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में ‘बसंती’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस 

टैक्नोलौजी के इस्तेमाल से भोजपुरी फिल्मों की फेमस हीरोइन पाखी हेगड़े की फिल्म ‘हंटरवाली’ ने इस फिल्म के मारधाड़ के सीन में जान फूंक दी थी. इस फिल्म में नई टैक्नोलौजी के चलते ही दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में खिंची चली आई थी.

बौलीवुड फिल्मों की तरह अब भोजपुरी फिल्मों में भी वीएफएस तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है, जिस के चलते बड़ेबड़े और जानलेवा स्टंट और खतरनाक सीन को शूट करना आसान हो गया है. वैसे, यह तकनीक बहुत ज्यादा खर्चीली है, फिर भी कुछ भोजपुरी फिल्मों में इस का खूब इस्तेमाल हुआ है.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ की फिल्म ‘बलमा बिहारवाला-2’ में हौरर सीन में बेहतरीन टैक्नोलौजी का इस्तेमाल किया गया था. डरावने सीन में बैकग्राउंड लाइटिंग, म्यूजिक और साउंड तकनीक ने इस फिल्म में जान डाल दी थी.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ ने बताया कि फिल्मों में लाइटिंग तकनीक बड़ा माने रखती है. अगर फिल्म को किसी डरावने सीन के साथ शूट करना होता है तो उस में नीली रोशनी का ज्यादा इस्तेमाल होता है.

रितेश पांडेय की फिल्म ‘नाचे नागिन गलीगली’ में स्पैशल इफैक्ट व ग्राफिक टैक्नोलौजी का इस्तेमाल कर इस फिल्म को स्पैशल टच देने की कोशिश की गई थी.

इस के अलावा भी कई ऐसी फिल्में आई हैं जो टैक्नोलौजी के नजरिए से बहुत बेहतर मानी जा सकती हैं. इन में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-2’, ‘निरहुआ रिकशावाला-2’, ‘जिगर वाला’, ‘राजा बाबू’, ‘गुलाम’ जैसी फिल्में खास रही हैं, वहीं खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘मुकद्दर’ में पानी में डांस को फिल्मा कर यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी फिल्में भी टैक्नोलौजी के मामले में दक्षिण भारतीय और बौलीवुड की फिल्मों से कमतर नहीं हैं.

बेहतरीन कोरियोग्राफी

आज के दौर में बनने वाली भोजपुरी फिल्मों में डांस सीन में बेहतरीन कोरियोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया जाने लगा है, जिस का नतीजा यह रहा है कि बौलीवुड फिल्मों की अदाकारा राखी सावंत ने रविकिशन और पवन सिंह की  फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा पर’ में दमदार आइटम गीत पेश किया था.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े संजय यादव ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के गीत और डांस की वजह से इन्हें खासा पसंद किया जाता रहा है. ऐसे में डांस डायरैक्टरों ने भोजपुरी फिल्मों के गानों में फिल्माए जाने वाले डांस की तकनीक पर ज्यादा जोर देना शुरू कर दिया है. भोजपुरी फिल्मों में जितना संवाद पर ध्यान दिया जाता है, उतना ही बेहतर कोरियोग्राफी पर भी जोर दिया जाने लगा है.

बौलीवुड वाले भी आगे

बेहद कम बजट में अच्छी कमाई के चलते बौलीवुड के नामचीन कलाकारों को भोजपुरी फिल्में अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही हैं. यही वजह है कि प्रियंका चोपड़ा ने दिनेशलाल यादव और आम्रपाली को साथ ले कर ‘बमबम बोल रहा काशी’ में अपना पैसा लगाया था.

इस फिल्म में इस्तेमाल की गई बेहतरीन फिल्मांकन तकनीक, लाइट विजुअल और साउंड इफैक्ट के चलते फिल्म के रिलीज होने के 3 दिन के भीतर ही पूरी लागत निकाल ली थी.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व उन की पत्नी जया बच्चन ने दिनेशलाल यादव और पाखी हेगड़े के साथ भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था. इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर ने भी अपनी ऐक्टिंग की अलग ही छाप छोड़ी थी.

भोजपुरी फिल्मों में हिंदी फिल्म जगत के नामचीन चेहरों के शामिल होने से भोजपुरी की फिल्मों में टैक्नोलौजी का पक्ष अब बेहद मजबूत हो रहा है. इन कलाकारों के चलते ही अब भोजपुरी की फिल्में मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी समेत विदेशों तक में फिल्माई जाने लगी हैं.

ये भी पढ़ें- लोगों के दिल पर राज करती है भोजपुरी फिल्मों की ये 

वीडियो और आर्ट डायरैक्टर आशीष यादव ने बताया कि हाल के साल में भोजपुरी फिल्मों के फिल्मांकन में टैक्नोलौजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, इस के बावजूद अभी भी लोग भोजपुरी फिल्मों में पैसा लगाने से डर रहे हैं.

आशीष यादव ने आगे बताया कि अगर भोजपुरी फिल्मों में दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में उपयोग लाई जाने वाली एडवांस तकनीक का उपयोग करना है तो इस के लिए भोजपुरी फिल्म बनाने का बजट कम से कम एक करोड़ रुपए तक होना चाहिए. तभी हम क्रोमा शूट और वीएफएस जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर पाएंगे.

क्रोमा तकनीक के जरीए पहले से ही जिस लोकेशन को शूट करना होता है, उसे हर एंगल से शूट कर लिया जाता है, बाद में बिना वहां गए ही कलाकारों के साथ क्रोमा के रूप में शूट कर लिया जाता है.

इस तकनीक का इस्तेमाल करने में कलाकारों को लाल और हरे रंग के कपड़े पहनने से बचाया जाता है, क्योंकि क्रोमा तकनीक में इन रंगों का इस्तेमाल करने से सीन के खराब होने का ज्यादा डर बना रहता है.

क्रोमा तकनीक के इस्तेमाल से समय, पैसा और भागमभाग तीनों की बचत होती है, क्योंकि फिर भारीभरकम सामान के साथ फिल्म टीम को सफर नहीं करना पड़ता है, बल्कि स्थानीय लोकेशन में हूबहू दूसरी जगहों के सीन क्रोमा तकनीक से शूट कर लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी-काजल: मिलिए भोजपुरी फिल्मों की इस हौट 

वहीं वीएफएस तकनीक के आ जाने से मुंबई के महंगे फिल्म सिटी और करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले फिल्म सैट का इस्तेमाल किए बिना

ही बिहार और उत्तर प्रदेश के स्थानीय लोकेशन पर फिल्मों को शूट कर लिया जाता है. यह तकनीक दर्शकों की भीड़ खींचने में कामयाब रही है.

निसार और आयशा को यूट्यूब क्वीन चांदनी सिंह का साथ

जबकि उनके साथ यूट्यूब क्वीन चांदनी सिंह आकर्षक भूमिका में जलवा बिखेरने वाली हैं. साथ ही नवोदित अदाकारा आयशा कश्यप को सशक्त किरदार में इस फिल्म से लांच किया जा रहा है. अपनी प्रदर्शित फिल्म ‘‘कलाकंद’’ की सफलता से उत्साहित निसार खान का दावा है कि फिल्म ‘‘नकली नवाब’’ से वह दर्शकों पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले हैं. निसार खान कहते हैं-  ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म ‘नकली नवाब’ बहुत ही बेहतरीन बनने वाली है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी. मुझे सभी के प्यार व आषीर्वाद की कामना है.’’

चांदनी सिंह की बात की जाए तो वह सोशल और डिजिटल मीडिया में काफी पौपुलर हैं रूपहले पर्दे भी सिनेमा प्रेमी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. अभिनय और डांस में खुद को प्रवीण मानने वाली आयशा कश्यप का दावा है कि उन्हें एक अच्छे मौके और बेहतरीन फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब मिल गया. फिल्म ‘‘नकली नवाब’’की शूटिंग अगस्त माह में शुरू की जाएगी. फिल्म के निर्देशक शुभम सिंह,  संगीतकार छोटे बाबा तथा कलाकार हैं-ं उचयनिसार खान, चांदनी सिंह,आयशा कश्यप और अवधेष मिश्रा हैं. इस फिल्म में जबरदस्त अभिनय करके भोजपुरी सिनेमा जगत में मुकम्मल स्थान कायम किया हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया 

सवालके जवाब में निसार खान कहते हैं-ं ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म ‘नकली नवाब’ बहुत ही बेहतरीन बनने वाली है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी. मुझे सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना है.’’

Edited By- Neelesh Singh Sisodia 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें