इन दिनों टिक टौक वीडियो बनाने का एक अलग ही क्रेज लोगों में दिख रहा हैं. ना सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्रिटी भी इस एप को काफी यूज कर रहे हैं. भोजपुरी डांसर संभावना सेठ ने भी एक टिक टौक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में संभावना ने “ये ऊची अरमानी” सौंग में जमकर अपने डांस मुव्ज दिखाए जिसे फैंस ने काफी पसंद किया हैं. जैसे ही संभावना ने इस वीडियो को शेयर किया, कमेंट की बौछार आने लगी.
फैंस ने कहा की...
संभावना की फैन फौलोविंग देखते ही बनती हैं, जैसे ही संभावने ने वीडियो शेयर किया कुछ फैंस ने कहा “मेम आप रौकस्टार है” तो किसी ने कहा “इस वीडियो को मेैं 100 बार देख चुकी हूं”. एक फैन ने तो उनके फिट होने का राज पूछते हुए संभावना से उनको डाइट प्लान ही पूछ लिया.
डांस मुव्स करती संभावना
इस वीडियो में संभावना ने काले कपड़ों के साथ काला चश्मा लगाया है जिसमे वो काफी सेक्सी लग रही हैं. इस वीडियो शेयर करते हुए संभावना ने लिखा- “2 साल बाद फिर से टिक टौक”. संभावना हमेशा किसी ना किसी नए अंदाज में फैंस को चौंका देती है और इस बार भी वो सफल हो गई.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल