जबकि उनके साथ यूट्यूब क्वीन चांदनी सिंह आकर्षक भूमिका में जलवा बिखेरने वाली हैं. साथ ही नवोदित अदाकारा आयशा कश्यप को सशक्त किरदार में इस फिल्म से लांच किया जा रहा है. अपनी प्रदर्शित फिल्म ‘‘कलाकंद’’ की सफलता से उत्साहित निसार खान का दावा है कि फिल्म ‘‘नकली नवाब’’ से वह दर्शकों पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले हैं. निसार खान कहते हैं-  ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म ‘नकली नवाब’ बहुत ही बेहतरीन बनने वाली है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी. मुझे सभी के प्यार व आषीर्वाद की कामना है.’’

चांदनी सिंह की बात की जाए तो वह सोशल और डिजिटल मीडिया में काफी पौपुलर हैं रूपहले पर्दे भी सिनेमा प्रेमी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. अभिनय और डांस में खुद को प्रवीण मानने वाली आयशा कश्यप का दावा है कि उन्हें एक अच्छे मौके और बेहतरीन फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब मिल गया. फिल्म ‘‘नकली नवाब’’की शूटिंग अगस्त माह में शुरू की जाएगी. फिल्म के निर्देशक शुभम सिंह,  संगीतकार छोटे बाबा तथा कलाकार हैं-ं उचयनिसार खान, चांदनी सिंह,आयशा कश्यप और अवधेष मिश्रा हैं. इस फिल्म में जबरदस्त अभिनय करके भोजपुरी सिनेमा जगत में मुकम्मल स्थान कायम किया हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया 

सवालके जवाब में निसार खान कहते हैं-ं ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म ‘नकली नवाब’ बहुत ही बेहतरीन बनने वाली है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी. मुझे सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना है.’’

Edited By- Neelesh Singh Sisodia 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...