तलाक के बाद बदला इस टीवी एक्ट्रेस का लुक, किया ये खुलासा

टीवी एक्ट्रेस और मौडल वाहबिज दोराबजी इन दिनों सोशल मीडिया में काफी पौपुलर हो रही है. टीवी एक्टर विवियन दसेना की एक्स वाइफ और “प्यार की ये एक कहानी” “सरस्वती चंद्र” जैसे कई हिट शो का हिस्सा रह चुकी वाहबिज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसको देखने से पता चलता है की उन्होंने काफी वजन कम किया है. इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

वाहबिज ने किया खुलासा

एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए अपनी लाइफ के कुछ ऐसे सच से वाकिफ काराया जिसको जानने के बाद आप दंग रह जायेंगे. वाहबिज के इस खुलासे को जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि अगर इतनी मशहूर एक्ट्रेस को निजी जिंदगी में इतना कुछ झेलना पड़ता है तो बाकी महिलाओं का क्या हाल होता होगा ? उन्होंने कहा- मेडिकल कंडीशन्स की वजह से जब मेरा वजन बढ़ गया तो मुझे कोई कास्ट नहीं करना चाहता था. यहां तक कि औडिशंस में लोग मुझसे कहते थे कि उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए.

वाहबिज ने आगे बताया कि, “मैं यह मान चुकी हूं कि हर किसी का बौडी स्ट्रक्चर पतला नहीं हो सकता है लेकिन हर किसी महिला में इसके खिलाफ लड़ने की क्षमता भी नहीं होती है. मैं जानती हूं कि फिट रहना जरूरी है लेकिन कभी-कभी आपका मेटाबौलिज्म उस तरह से सपोर्ट नहीं करता है, जैसे आप चाहते हैं. मैं रोज जिम जाती थी ताकि मैं एक खास तरीके की लग सकूं”

‘कुछ समय पहले मेडिकल कंडीशन्स की वजह से मैंने कुछ वजन गेन कर लिया था. जब मैं औडिशन्स पर जाती थी तो लोग मुझे कहते थे कि मुझे वजन कम करने की जरूरत है. जब मैं स्विमसूट पहनती थी तो लोग कहते थे कि मेरी जांघें बहुत चौड़ी लग रही हैं और मुझे यह नहीं पहनना चाहिए. अगर आप मोटे हो तो लोग आपको अलग-अलग नामों से पुकारने लगते हैं, जिससे आपका विश्वास कर होने लगता है. मैं कई बार इस वजह से टूट गई थी और मेरा आत्मविश्वास कहीं खो गया था.’

 

View this post on Instagram

 

Lazy weather..#sundayvibes

A post shared by Vahbiz Dorabjee (@vahbz) on

वाहबिज की पर्सनल लाइफ

वाहबिज दोराबजी का जन्म 28 नवम्बर 1985 को पूना महाराष्ट्र में हुआ. वाहबिज के पिता का नाम जहांगीर दोराबजी और मां का नाम फिरोजा दोराबजी है. वाहबिज के भाई का नाम डेनियल दोराबजी है. वाहबिज ने 7 जनवरी 2013 को अपने टीवी एक्टर विवियन दसेना से शादी की लेकिन फिर 2017 में दोनों अपनी मर्जी से अलग हो गए.

नेहा कक्कड़ की ये फोटो देख फैंस करने लगें ऐसे कमेंट

बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की  बात जब भी आती है को इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट याद आ जाती है जिसने अपनी अलग आवाज के कारण ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि एक सक्सेसफुल सिंगर के रुप पहचान बनाई. हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट फैंस शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मेरे दो नए गानों सौरी सौन्ग और ओ साकी साकी को इतना शानदार रिस्पास देने के लिए शुक्रिया. आप सभी को मेरा बहुत सारा प्यार…’

क्यों कर रही है फैंस को थेंक्स

दरअसल नेहा कक्कड़ के हाल ही में दो गाने “सौरी सौन्ग” और “ओ साकी साकी” रिलीज हुए हैं, जिन्हें फैंस ने जबरदस्त रिस्पौंस दिया है. लोग इस समय ये दोनों गाने लूप में सुन रहे हैं. इन दोनों सौंग को फैंस की काफी वाहवाही मिल रही हैं.

फैंस कर रहे क्यूटनेस की तारीफ

नेहा ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने शौर्ट ड्रेस पहनी हुई है. लोग नेहा की इस फोटो को देखकर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ के एक फैन ने लिखा है, ‘इतना क्यूट कोई कैसे लग सकता है… ।’ तो दूसरे फैन ने लिखा है ‘जो प्यार आपको मिल रहा है नेहा आप उसकी हकदार हो…

इंस्पिरेशनल है नेहा

आपको बता दे की नेहा की जिंदगी की कहानी काफी इंस्पायरिमग है. जिस शो के कारण नेहा को पहचान मिली  उसी शो के एक जज ने उनको ये भी कहा था की “तुम सिंगर मटेरियल नहीं हो”. पर नेहा खुद को रोका नहीं वो आगे बढ़ती गई. नेहा ने बेहद कम समय में सफलता की वो कहानी बुन दी जिसे आज सभी सलाम करते है. शायद यही कारण है की जिस शो ने पहचान के साथ-साथ उनके सिंगर होने पर ही शक किया था उन शो में वो बतौर जज के रुप में शामिल हुई.

TV की ये हौट एक्ट्रेस पहुंची यूरोप, बिकिनी में दिखाए जलवे

वेब सीरिज माया फेम स्टार शमा सिकंदर इस समय यूरोप के क्रोएटिया शहर में वेकेशन एंजौय कर रही है. शमा ने अपने औफिशिल इंस्टाग्राम अकाउंट से वेकेशन की फोटोज शेयर की जिसे उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. शमा की सेक्स अपील किसी से छुपी नहीं हैं. अपने बौल्ड एटिट्यूड के कारण हमेशा सुर्खियों में पहने वाली शमा सभी फोटोज में काफी सेक्सा लग रही हैं. कुछ घंटे पहले शमा ने अपने वेकेशन के एक सेल्फी वीडियों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने वाइट बिकिनी के साथ वाइट श्रग पहना है जिसनें वो किसी परी से कम नहीं लग रही.

बिकिनी में नजर आए शमा

शमा ने समुंदर के बीचों बीच ही खूब सारी फोटोज क्लिक करवाई. उनकी वेकेशन की फोटोज बेहद ही खूबसूरत है और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है. इस वेकेशन में शमा ने अलग अलग बिकिनी को ट्राय किया है जिसमें काफी कमाल लग रही हैं. ब्लेक एंड वाइट पुलका डोट बिकिनी  हो या फिर पिंक, शमा सभी आउटफिट में कमाल के पोज दिए. जिसके पोस्ट करते है इन फोटोज ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया हैं.

ये भी पढ़ेंं- इस हीरोइन को हुई 6 महीने की जेल, कारण जान कर 

शमा की हौटनेस औवरलोडेड

शमा की हौटनेस और बौल्डनेस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. “सेक्सोहोलिक” नाम की शोर्ट फिल्म में शमा के बौल्ड सीन की लोगों ने काफी पसंद किया. फिर उनकी बेव सीरिज “माया” ने सेक्स अपील क्वीन के नाम से उनको फैमस कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

Trust the Wait. Embrace the Uncertainty. Enjoy the beauty of becoming….#abdilkisunn

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

ये भी पढ़ेंं- सोशल मीडिया से जुड़ने को फायदेमंद क्यों मानती हैं 

कई अवार्ड्स है शमा के नाम

शमा पहली बार पौपुलर शो “ये मेरी लाइफ है” (2003-2005) में लीड रोल ‘पूजा मेहता’ के रूप में टीवी पर काफी लोगों के दिल में जगह बनाई. 12th गोल्ड अवार्ड्स में ‘क्रिटिक्स’ चौइस “बेस्ट एक्ट्रेस” (2005), सोनी टीवी का “बेस्ट फेस” (2005), इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड्स ‘जीआर 8! फेस औफ़ द ईयर “(2004), और” बेस्ट डेब्यूट “(2004) कुछ ऐसे अवार्ड है जिससे उन्होंने अपने नाम किए. शमा ने बाद में धूमकेड (2008) में ‘जिया’ की लीड रोल में आई. बच्चों के कार्यक्रम बाल वीर (2012-2016) में उन्हें ‘भयंकर परी’ के रूप में देखा गया था.

निसार और आयशा को यूट्यूब क्वीन चांदनी सिंह का साथ

जबकि उनके साथ यूट्यूब क्वीन चांदनी सिंह आकर्षक भूमिका में जलवा बिखेरने वाली हैं. साथ ही नवोदित अदाकारा आयशा कश्यप को सशक्त किरदार में इस फिल्म से लांच किया जा रहा है. अपनी प्रदर्शित फिल्म ‘‘कलाकंद’’ की सफलता से उत्साहित निसार खान का दावा है कि फिल्म ‘‘नकली नवाब’’ से वह दर्शकों पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले हैं. निसार खान कहते हैं-  ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म ‘नकली नवाब’ बहुत ही बेहतरीन बनने वाली है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी. मुझे सभी के प्यार व आषीर्वाद की कामना है.’’

चांदनी सिंह की बात की जाए तो वह सोशल और डिजिटल मीडिया में काफी पौपुलर हैं रूपहले पर्दे भी सिनेमा प्रेमी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. अभिनय और डांस में खुद को प्रवीण मानने वाली आयशा कश्यप का दावा है कि उन्हें एक अच्छे मौके और बेहतरीन फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब मिल गया. फिल्म ‘‘नकली नवाब’’की शूटिंग अगस्त माह में शुरू की जाएगी. फिल्म के निर्देशक शुभम सिंह,  संगीतकार छोटे बाबा तथा कलाकार हैं-ं उचयनिसार खान, चांदनी सिंह,आयशा कश्यप और अवधेष मिश्रा हैं. इस फिल्म में जबरदस्त अभिनय करके भोजपुरी सिनेमा जगत में मुकम्मल स्थान कायम किया हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया 

सवालके जवाब में निसार खान कहते हैं-ं ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म ‘नकली नवाब’ बहुत ही बेहतरीन बनने वाली है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी. मुझे सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना है.’’

Edited By- Neelesh Singh Sisodia 

चांदनी सिंह का गाना ‘‘मिलते मरद हमके..’’बना भोजपुरी का नंबर वन सौंग

जी हां! चांदनी सिंह के उपर फिल्माया गया गीम ‘‘मिलते मरद हमके भूल गईलू..’’ इस समय नंबर वन पर गाना बन गया है. इस गाने ने पिछले दिनों तक टाॅप पर रहे गीत ‘छलकत हमरो जवनियां से राजा..’ को भी पछाड़ दिया है. ‘मिलते मरद हमके भूल गईलू..’में यूट्यूब और डिजिटल की क्वीन चांदनी सिंह के साथ भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की जोड़ी है. इस गीत को खेसारीलाल यादव ने ही स्वरबद्ध किया है.

‘‘आदि शक्ति’’संगीत कंपनी इस अलबम को बाजार में लेकर आयी है. चांदनी सिंह के संगीत वीडियो को अब तक 28 करोड़ 70 लाख 77 हजार 67 लोगों ने देख चुके हैं. इससे पहले भोजपुरी के नंबर वन गीत ‘छलकत हमरो जवनियां से राजा’ को अब तक 28 करोड़ 69 लाख 66 हजार 38 लोग देख चुके हैं.इस गीत के वीडियो में पवन सिंह और काजल राघवानी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandani Singh (@imchandanisingh) on

 

View this post on Instagram

 

Always Do Small Things With Great Love. #goodmorning

A post shared by Chandani Singh (@imchandanisingh) on

 

View this post on Instagram

 

Hi Friends

A post shared by Chandani Singh (@imchandanisingh) on

ये भी पढ़ें- ‘गौड फादर’ से प्रेरित भोजपुरी फिल्म ‘राजतिलक’ 

आज स्थिति यह है कि हर डीजे और शादी ब्याह में चांदनी सिंह का यह गीत धूम मचा रहा है. चांदनी सिंह को हर तरफ से बधाई मिल रही हैं. लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

गौरतलब है कि पूरे विश्व में चांदनी सिंह के करोड़ों प्रशंसक हैं, जिन्हे उनके म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. ‘‘मिलते मरद हमके भूल गईलू’’ के नंबर वन की पायदन पर पहुंचते ही चंदनी ने सभी का धन्यवाद अदा करते हुए कहती हैं- “मुझे इतना प्यार मिलेगा, इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी.’’

ये भी पढ़ें- बोल्ड सीन से नहीं डरती छत्तीसगढ़ी फिल्मों की ये 

Edited by – Neelesh Singh Sisodia

भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की दिशा में सार्थक प्रयास ‘‘जमाई राजा’’

सबसे बड़ी बात यह है कि 19 जुलाई से मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म ‘जमाई राजा’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और काजल यादव की जोड़ी है. दर्शकों की माने तो उन्हे फिल्म के गाने ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता और निर्देशक अरूण तिवारी का दावा है कि उकनी फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक साफ सुथरी, पारिवारिक फिल्म है. इसी कारण ही बिहार के अलावा भी इसे राज्यों में भी इसे सफलता मिल रही है.

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज ‘‘गंदी बात’’ का सेक्सी सीन वीडियो लीक

उनके अनुसार उनकी तरफ से भोजपुरी फिल्मों में बदलाव लाने की पहल में सार्थक प्रयास है. ‘‘श्रीगणेशा प्रोड्क्शन’’ और धर्मराज शुक्ला प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘‘जमाई राजा’’के निर्माता निर्देशक अरूण तिवारी, सह निर्माता आषुतोश शुक्ला व संगीता राय, लेखक राजेश पांडेय, संगीतकार छोटेबाबा, गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल और मुख्य कलाकार हैं-ं उचयप्रमोद प्रेमी यादव, काजल यादव, संजय पांडेय, हसीन खान, कुणाल तिवारी,राम तिवारी, संगीता तिवारी, विनोद मिश्रा अनीता सहगल, वसुंधरा,जे नीलम वषि-ुनवजयठ,रजनीष पाठक है.

Edited By- Neelesh Singh Sisodia 

स्पेन की सड़कों पर पति को Kiss करती दिखी Tv की ये एक्ट्रेस

टीवी की एक्ट्रेस दृष्टि धामी इन दिनों अपने पति के साथ स्पेन में  वेकेशन इंजौय कर रही हैं. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटोज में दोनों की कैमिस्ट्री और प्यार देखते ही बन रहा है. फैंस को सभी फोटोज काफी पसंद आ रही है पर एक फोटो ऐसी भी है जिसे फैंस कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे है. वायरल हो रही इस फोटो में दृष्टि अपने पति को किस करती नजर आ रही है. इस फोटो में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं.

स्पेन में मस्ती करती दृष्टि

दृष्टि ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जिनमें वह पति के साथ स्पेन की गलियों में मजे से घूमती नजर आ रही हैं. इस समय दृष्टि अपने पति के साथ स्पेन में वक्त बिता रही हैं. यहां पर दृष्टि काला चश्मा लगाकर पोज देती नजर आई. इस दौरान दृष्टि ने हाथ में जाम ले कर अपने पति के साथ खूब मस्ती की.

 

View this post on Instagram

 

Happy beach face !!! @khemkaniraj ♥️#formentere#beachlove#tan#sun#loveintheair !!!!

A post shared by Drashti Dhami (@dhamidrashti) on

 

View this post on Instagram

 

Sunset !!!!!! ♥️

A post shared by Drashti Dhami (@dhamidrashti) on

दृष्टि का कैरियर

दृष्टि  ने अपने कैरियर की शुरुआत “दिल मिल गए”  से  की. इसके बाद वो “गीत हुई सबसे पराई” और“मधुबाला” सीरियल के लिए जानी जाती है. रियलिटी शो “झलक दिखला जा” के 6Th सीजन की दृष्टि विजेता है. वो अखरी बार सिल सिला बदलते रिश्तों का में नजर आई थी. जिसके कारण वो काफी सुर्खियों में भी थी.

 

View this post on Instagram

 

Bora bora !!!!!

A post shared by Drashti Dhami (@dhamidrashti) on

दृष्टि ने मेरी इमाक्यूलेट गर्ल्स हाईस्कूल बोरीवली, मुंबई से अपनी स्कूलिंग कम्प्लिट की इसके बाद उन्होंने मिथीबाई कॉलेज, मुंबई से नागरिक सास्त्र (Civics) में अपना ग्रेज्युएशन पुरा किया. फिर एंक्टिग और मौडलिंग में उन्होंने अपना हाथ आजमाया जिसमें वो पुरी तरह सफल हुई.

‘‘गो सेलेब क्लब’’के साथ संगीतकार प्यारेलाल की अद्भुत म्यूजिकल नाइट्स”

‘‘गो सेलेब क्लब’’ के बैनर के तहत आयोजित किया गया यह संगीत का शो हाउस फुल रहा. सच्चे संगीत प्रेमियों के लिए यह एक शानदार अनुभव रहा. 2013 में औन लाइन आर्टिस्ट बुकिंग पोर्टल के रूप में शुरू किए गए ‘‘गो सेलब’’ को लेकर इसके संस्थापक चिराग शाह के दिमाग में एक नई आइडिया आयी और उन्होने इसे इंटरटेनमेंट क्लब के रूप में ‘गो सेलेब क्लब’ बनाकर सदस्यता अभियान शुरू किया, जिसका सदस्य पूरे देश में कहीं भी रहने वाला इंसान बन सकता है. इस क्लब ने अपने सदस्यों को मनोरंजन की सभी जरुरतें पूरी करने की पेशकश की. यह ऐसा क्लब है, जिसके मनोरंजन कार्यक्रम केवल मुंबई या गुजरात के किसी एक शहर में नहीं बल्कि देश के अलग अलग शहरों में होते रहेंगे. इसी के तहत हाल ही में गुजरात के चार शहरों सूरत, बड़ोदरा, राजकोट और अहमदाबाद में अपने समय की मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जोड़ी के प्यारेलाल के नेतृत्व में संगीत के भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.

जी हां! ‘‘गो सेलेब क्लब’’, भारत का पहला मल्टीसिटी सदस्यता पर आधारित मूवेबल क्लब है. जो भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री का गेम चेंजर बनने के लिए तैयार है. इसका हालिया सफल संगीत शो, संगीत उद्योग की दिग्गज संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के प्यारेलाल साथ गुजरात में चार शहर टूर रहा. जिसमें खुद अनुभवी संगीतकार प्यारेलाल ने मंच पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मन्त्र गुग्ध कर दिया. यह जिंदगी में एक बार

आने वाला ऐसा मौका था, जब गुजरात के लोग इस शानदार प्रदर्शन के साक्षी रहे. संगीतकार प्यारेलाल के इस आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ विश्व प्रसिद्ध ‘सैंड आर्टिस्ट’ नितीश भारती ने यात्रा की. नितीश भारती ने रेत कला के माध्यम से दोनों की संगीतमय कहानी को बताया. इस इवेंट को गुजरात में लोगों ने बहुत सराहा.

‘‘गो सेलेब क्लब’’के संस्थापक चिराग षाह कहते हैं-ंउचय ‘‘यह कई शोज में से एक है. अभी कई अन्य शो होने वाले हैं.’’

Edited By- Neelesh Singh Sisodia

बारिश के मौसम में ‘बसंती’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा फोटो वायरल

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर और हौट एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी लाजवाब एंक्टिग और डांस के कारण सभी के दिलों पर राज करती है. एक्स बिग बौस कंटेस्टेंट के रुप में भी मोनालिसा काफी पौपुलर है. इस पौपुलेरिटी के चलते ही वो समय समय पर वो अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

इसी के चलते मोनालिसा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.मौनसून स्पेशल  इस फोटोशूट में वो काफी अच्छी लग रही है. गार्डन में मोनालिसा की ये हंसती मुस्कुराती फोटोज सोशल मीडिया में तेहलका मचा रही है. फैंस इस फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं.

येलो वन पीस बिखेरे रंग

येलो वन पीस ड्रेस में वो काफी क्यूट के साथ साथ अपनी हौटनेस का तड़का लगा रही हैं. उनकी सभी फोटोज में वो डिफ्रेंट पोज में नजर आ रही है. अब तक इन फोटोज को 74 हजार लोगों ने लाइक कर चुका हैं और ये आकड़ा बढ़ता जा रहा हैं.

बता दे की इस समय मोनालिसा टीवी पर डायन के रोल में नजर आ रही हैं. उनका ये किरदार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा हैं. इस शो में उनका रोल मोहाना का है. इस रोल के चलते उनके घर घर में पहचान मिल गई हैं. यू तो वो भोजपुरी की सुपर स्टार है पर छोटे परदे से मिली ये पहचान कही उनको जल्द ही बौलीवुड में एंट्री ना दिला दे.

इस हीरोइन को हुई 6 महीने की जेल, कारण जान कर हैरान रह जाएंगे

लंबी टांगों और दिलकश हुस्न के बदौलत दर्शकों का दिल जीतने वाली मौडल, मिस इंटरकौन्टिनैंटल व अभिनेत्री कोयना मित्रा को मुंबई के एक कोर्ट ने चेक बाउंस के एक मामले में 6 महीने जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने यह सजा कोयना को साल 2013 के एक केस में दी है. इस अभिनेत्री पर आरोप है कि इस ने मौडल पूनम सेठी के साथ धोखाधड़ी की है. दरअसल, मौडल पूनम ने कोयना पर चेक बाउंस का आरोप लगाया था और उस के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया था.

दोस्त दोस्त न रहा

मीडिया से बात करते हुए पूनम सेठी ने कहा,”कोयना पहले मेरी एक अच्छी दोस्त थी. मैं उस की जरूरत पर सदैव खड़ी रहती थी. एक बार उस ने मुझ से अपनी जरूरत बता कर 22 लाख रुपए उधार लिए थे. मैंने जब उस रकम को लौटाने की बात की तो वह इस रकम को वापस देने के लिए 3 लाख रुपए का एक चेक दिया था, जो बाउंस हो गया. मैंने उसे फिर कहा कि यह आपसी मामला है, मैं नहीं चाहती कि मुझे कानून का सहारा लेना पड़े. पर वह नहीं मानी. मजबूरन मैंने कोर्ट की शरण ली.”

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से जुड़ने को फायदेमंद क्यों मानती हैं करिश्मा शर्मा

कोयना की सफाई

उधर कोयना ने खुद पर लगे आरोप को गलत बताया और कहा,” पूनम सेठी के पास उधार देने की कूवत ही नहीं थी. दरअसल, सेठी ने उसके चेक्स चुरा लिए थे.”

अदालत में सुनवाई के दौरान कोयना के पहले तर्क को मजिस्ट्रेट ने मानने से मना कर दिया और दूसरे तर्क पर कोयना यह साबित ही नहीं कर पाई कि सेठी ने उस के चेक चुराए थे. कोर्ट ने कहा,”कोयना ने खुद को मिले नोटिस के जवाब में ये बातें नहीं बताईं और न ही उन्होंने इस के बारे में आगे एक्शन लिया. चेक इस बात पर बाउंस नहीं हुआ कि पैसे देने वाले ने दिए नहीं, बल्कि इस बात पर बाउंस हुआ कि पैसे अकाउंट में है ही नहीं. अगर यह मान भी लिया जाए कि शिकायतकर्ता ने आरोपी के चेक, जो कि ब्लैंक थे, को उस के घर से चुरा लिया था और उन का गलत इस्तेमाल किया, तो भी आरोपी के पास इस पेमेंट को रोकने का पूरा मौका था. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.”

कोर्ट ने सुनाया फैसला

कोर्ट ने कोयना को 6 महीने जेल की सजा के साथसाथ उस जुर्माना भी लगाया है और आदेश दिया है कि वह पूनम सेठी को ब्याज सहित 4.64  लाख रूपए दें.

कोर्ट के फैसले के बाद जाहिर है कोयना उसे उच्च अदालत में चुनौती देगी. मामला वहां भी चलेगा पर गुमनामी के अंधेरे में जाने से पहले कोयना धीरेधीरे अपनी पहचान बना रही थी.

ये भी पढ़ें- सारा की कामयाबी से खुश हूं- सैफ अली खान

यों भी बौलीवुड में खुद को स्थापित करना और चलते रहना आसान भी नहीं होता. जो लगातार मेहनत करते हैं वे काफी हद तक सफल भी होते हैं पर जैसा कि पहले भी हुआ है, कई हीरोइनें मशहूर तो हुईं पर अचानक से परदे से गायब हो कर गुमनामी के अंधेरों में खो गईं. कुछ वापस आईं कुछ नहीं.

कोयना की वापसी तो हुई पर अदाकारी की वजह से नहीं एक अपराध की वजह से.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें