लंबी टांगों और दिलकश हुस्न के बदौलत दर्शकों का दिल जीतने वाली मौडल, मिस इंटरकौन्टिनैंटल व अभिनेत्री कोयना मित्रा को मुंबई के एक कोर्ट ने चेक बाउंस के एक मामले में 6 महीने जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने यह सजा कोयना को साल 2013 के एक केस में दी है. इस अभिनेत्री पर आरोप है कि इस ने मौडल पूनम सेठी के साथ धोखाधड़ी की है. दरअसल, मौडल पूनम ने कोयना पर चेक बाउंस का आरोप लगाया था और उस के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया था.
दोस्त दोस्त न रहा
मीडिया से बात करते हुए पूनम सेठी ने कहा,"कोयना पहले मेरी एक अच्छी दोस्त थी. मैं उस की जरूरत पर सदैव खड़ी रहती थी. एक बार उस ने मुझ से अपनी जरूरत बता कर 22 लाख रुपए उधार लिए थे. मैंने जब उस रकम को लौटाने की बात की तो वह इस रकम को वापस देने के लिए 3 लाख रुपए का एक चेक दिया था, जो बाउंस हो गया. मैंने उसे फिर कहा कि यह आपसी मामला है, मैं नहीं चाहती कि मुझे कानून का सहारा लेना पड़े. पर वह नहीं मानी. मजबूरन मैंने कोर्ट की शरण ली."
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से जुड़ने को फायदेमंद क्यों मानती हैं करिश्मा शर्मा
कोयना की सफाई
उधर कोयना ने खुद पर लगे आरोप को गलत बताया और कहा," पूनम सेठी के पास उधार देने की कूवत ही नहीं थी. दरअसल, सेठी ने उसके चेक्स चुरा लिए थे."
अदालत में सुनवाई के दौरान कोयना के पहले तर्क को मजिस्ट्रेट ने मानने से मना कर दिया और दूसरे तर्क पर कोयना यह साबित ही नहीं कर पाई कि सेठी ने उस के चेक चुराए थे. कोर्ट ने कहा,"कोयना ने खुद को मिले नोटिस के जवाब में ये बातें नहीं बताईं और न ही उन्होंने इस के बारे में आगे एक्शन लिया. चेक इस बात पर बाउंस नहीं हुआ कि पैसे देने वाले ने दिए नहीं, बल्कि इस बात पर बाउंस हुआ कि पैसे अकाउंट में है ही नहीं. अगर यह मान भी लिया जाए कि शिकायतकर्ता ने आरोपी के चेक, जो कि ब्लैंक थे, को उस के घर से चुरा लिया था और उन का गलत इस्तेमाल किया, तो भी आरोपी के पास इस पेमेंट को रोकने का पूरा मौका था. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया."