‘‘गो सेलेब क्लब’’ के बैनर के तहत आयोजित किया गया यह संगीत का शो हाउस फुल रहा. सच्चे संगीत प्रेमियों के लिए यह एक शानदार अनुभव रहा. 2013 में औन लाइन आर्टिस्ट बुकिंग पोर्टल के रूप में शुरू किए गए ‘‘गो सेलब’’ को लेकर इसके संस्थापक चिराग शाह के दिमाग में एक नई आइडिया आयी और उन्होने इसे इंटरटेनमेंट क्लब के रूप में ‘गो सेलेब क्लब’ बनाकर सदस्यता अभियान शुरू किया, जिसका सदस्य पूरे देश में कहीं भी रहने वाला इंसान बन सकता है. इस क्लब ने अपने सदस्यों को मनोरंजन की सभी जरुरतें पूरी करने की पेशकश की. यह ऐसा क्लब है, जिसके मनोरंजन कार्यक्रम केवल मुंबई या गुजरात के किसी एक शहर में नहीं बल्कि देश के अलग अलग शहरों में होते रहेंगे. इसी के तहत हाल ही में गुजरात के चार शहरों सूरत, बड़ोदरा, राजकोट और अहमदाबाद में अपने समय की मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जोड़ी के प्यारेलाल के नेतृत्व में संगीत के भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.

जी हां! ‘‘गो सेलेब क्लब’’, भारत का पहला मल्टीसिटी सदस्यता पर आधारित मूवेबल क्लब है. जो भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री का गेम चेंजर बनने के लिए तैयार है. इसका हालिया सफल संगीत शो, संगीत उद्योग की दिग्गज संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के प्यारेलाल साथ गुजरात में चार शहर टूर रहा. जिसमें खुद अनुभवी संगीतकार प्यारेलाल ने मंच पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मन्त्र गुग्ध कर दिया. यह जिंदगी में एक बार

आने वाला ऐसा मौका था, जब गुजरात के लोग इस शानदार प्रदर्शन के साक्षी रहे. संगीतकार प्यारेलाल के इस आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ विश्व प्रसिद्ध ‘सैंड आर्टिस्ट’ नितीश भारती ने यात्रा की. नितीश भारती ने रेत कला के माध्यम से दोनों की संगीतमय कहानी को बताया. इस इवेंट को गुजरात में लोगों ने बहुत सराहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...