बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की बात जब भी आती है को इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट याद आ जाती है जिसने अपनी अलग आवाज के कारण ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि एक सक्सेसफुल सिंगर के रुप पहचान बनाई. हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट फैंस शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मेरे दो नए गानों सौरी सौन्ग और ओ साकी साकी को इतना शानदार रिस्पास देने के लिए शुक्रिया. आप सभी को मेरा बहुत सारा प्यार…’
क्यों कर रही है फैंस को थेंक्स
दरअसल नेहा कक्कड़ के हाल ही में दो गाने “सौरी सौन्ग” और “ओ साकी साकी” रिलीज हुए हैं, जिन्हें फैंस ने जबरदस्त रिस्पौंस दिया है. लोग इस समय ये दोनों गाने लूप में सुन रहे हैं. इन दोनों सौंग को फैंस की काफी वाहवाही मिल रही हैं.
फैंस कर रहे क्यूटनेस की तारीफ
नेहा ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने शौर्ट ड्रेस पहनी हुई है. लोग नेहा की इस फोटो को देखकर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ के एक फैन ने लिखा है, ‘इतना क्यूट कोई कैसे लग सकता है… ।’ तो दूसरे फैन ने लिखा है ‘जो प्यार आपको मिल रहा है नेहा आप उसकी हकदार हो…
इंस्पिरेशनल है नेहा
आपको बता दे की नेहा की जिंदगी की कहानी काफी इंस्पायरिमग है. जिस शो के कारण नेहा को पहचान मिली उसी शो के एक जज ने उनको ये भी कहा था की “तुम सिंगर मटेरियल नहीं हो”. पर नेहा खुद को रोका नहीं वो आगे बढ़ती गई. नेहा ने बेहद कम समय में सफलता की वो कहानी बुन दी जिसे आज सभी सलाम करते है. शायद यही कारण है की जिस शो ने पहचान के साथ-साथ उनके सिंगर होने पर ही शक किया था उन शो में वो बतौर जज के रुप में शामिल हुई.