Bigg Boss 13: टीवी की ‘नागिन’ के सामने पोल डांस करने पर मजबूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले लेकिन इन्हीं लड़ाई झगड़ों के बीच बिग बौस समय समय पर घरवालों और औडियंस के एंटरटेनमेंट का भी खास ध्यान रखते हैं. बिग बौस के घर में इसी एंटरटेनमेंट के लिए बीते एपिसोड में टेलिविजन इंडस्ट्री की बहतरीन और हौट एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना नें ग्रैंड एंट्री ली. घरवालों को एक टास्क दिया गया जिसमें उन सब को करिश्मा तन्ना को कुछ भी कर के इम्प्रेस करना था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss: 13 दिवाली के मौके पर इस कंटेस्टेंट पर भड़क उठे ‘भाईजान’, जानें क्यों

लड़कों ने की काफी कोशिशें…

दरअसल, एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बिग बौस के घर में एक क्वीन के रूप में एंट्री ली थी और इसी दौरान सभी कंटेस्टेंटस को क्वीन करिश्मा को हर हाल में इम्प्रेस करना था. इसके चलते लड़कों ने काफी कोशिशें की करिश्मा तन्ना को इम्प्रेस के लिए. घर में आते ही करिश्मा नें सबसे पहले लड़कों को ही और्डर दिया कि वे उन्हें कुछ भी करके इम्प्रेस करें.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ के साथ-साथ घर में लगेगा भोजपुरी तड़का, पढ़ें खबर

पोल डांस करते नजर आए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा…

इसी दौरान कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा नें क्वीन बनीं करिश्मा तन्ना का दिल जीतने के लिए पोल डांस किया. सिद्धार्थ और पारस के पोल डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती दिखाई दे रही है. इन दोनों कंटेस्टेंटस के पोल डांस नें सबको काफी हद तक एंटरटेन किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर

रातों रात सिद्धार्थ डे हुए घर से बेघर…

उन सब के बाद करिश्मा तन्ना रश्मि देसाई को मसाज करनें का हुक्म देती हैं. और तो और इसी के चलते सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच पुश अप का भी कौम्पिटिशन होता नजर आया. सबसे खास बात जो बीते एपिसोड की रही वो ये थी कि अचानक बिग बौस के घर में रात को हुए एविक्शन में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे को घर से बेघर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिले और इसका सबसे बड़ा कारण था कि इस सीजन का फिनाले सिर्फ 4 ही हफ्तों में आने वाला है. फिनाले के चलते हर कंटेस्टेंट इसी उम्मीद में लगे हैं कि उन्हें हर हाल में सबको पीछे छोड़ फिनाले तक पहुंचना है. ये बात तो हम सब जानते हैं कि बिग बौस का ऐसा कोई एपिसोड नहीं जाता जब घर में लड़ाई झगड़े देखने को ना मिलें, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा पर काफी बड़ा बोम्ब गिरा है.

शेफाली ने पूछा पारस से ये सवाल…

दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बौस नें सभी घरवालों को एक टास्क दिया था जिसमें कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा को एक पत्रकार की भूमिका निभाने को कहा था और शेफाली को सभी घरवालों के इंटरव्यू लेने थे. इसी दौरान जब बारी पारस छाबड़ा की आई तो शेफाली ने पारस पर कड़े सवालों की बारिश कर दी. जब शेफाली नें पारस से पूछा कि वे लड़कियों के पीछे छिपकर क्यों गेम खेल रहे हैं?

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल 11 के सेट पर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

पारस ने बोला लड़कयों के बारे में ये…

इस सवाल का जवाब देते हुए पारस ने लड़कयों के बारे में काफी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. पारस के ऐसे शब्दों को सुन शेफाली अपना आपा खो बैठीं और पारस के साख जमकर लड़ाई और बहस की. इसी के चलते खुद को सही साबित करने के चक्कर में पारस छाबड़ा को अब लोगों कि खरी खोटी सुनने को मिल रही है. बिग बौस और खुद पारस के फैंस को पारस की ये हरकत काफी बुरी लगी और अब वे सब पारस छाबड़ा को सोशल मीडिया पर काफी भला बुरा बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 4 साल तक डिप्रेशन में थीं TV की ये हौट एक्ट्रेस, करना चाहती थीं सुसाइड

करनवीर बोहरा नें किया ये ट्वीट…

बीते दिनों पारस छाबड़ा नें मीडिया को लेकर भी काफी बुरा बोला था और पारस कि इन दोनों हरकतें देख और शेफाली की तारीफ करते हुए खुद टेलिविजन इंडस्ट्री के स्टार करनवीर बोहरा नें एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,- “Not impressed with Paras Chabra for demeaning the media in BB13 media shud shunn him away completely. Awesome interview by Shefali Bagga. She didn’t care what the HM’s would think in the house.”

चलिए आपको दिखाते हैं फैंस के गुस्से भरे ट्वीट्स जिन्हें पारस छाबड़ा का बिग बौस के घर में ये बिहेवियर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है.-

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से किया इंकार, कहा- परिवार में नहीं है इजाजत

बिग बौस शो के कंटेस्टेंट्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो शो को लेकर काफी विवाद भी हुआ है और इसी बीच शो की कंटेस्टेंट माहिरा का बिकिनी को लेकर एक बयान सामने आया है. दरअसल, माहिरा का बिग बौस शो में एंट्री लेने से पहले का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो शो को लेकर बात कर रही हैं. माहिरा ने इंटरव्यू में कहा कि वो शो में बिकिनी नहीं पहनेंगी.

शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी…

 

View this post on Instagram

 

Jalwe hai toh dikhenge he!! @colorstv #MahiraSharma #BigBoss13 #BB13

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

इंटरव्यू में बात करते हुए माहिरा ने कहा था, मैं शो में कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी. मैंने औनस्क्रीन कभी बिकिनी नहीं पहनी. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं, इसके साथ ही मेरे परिवार में भी इसकी इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी

बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता…

 

View this post on Instagram

 

And everybody’s watching her but she’s looking at u 🖤💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

बिग बौस में एक दूसरे के साथ कनेक्शन पर माहिरा ने कहा, हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं. यहां पर फ्लर्ट करना तो ठीक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बिग बौस के घर में किसी को प्यार मिल सकता है.

नो बौयफ्रेंड…

माहिरा ने आगे कहा, मैं कश्मीर से हूं तो वहां ये सब चीजों की परमिशन नहीं है तो इसलिए मेरा घर में सिर्फ एक रूल होगा और वो ये कि नो बौयफ्रेंड.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो,

पारस को लेकर हुआ झगड़ा…

वैसे बिग बौस के घर में माहिरा को ज्यादातर पंजाबी सिंगर शहनाज गिल से झगड़ते हुए देखा दया है. दोनों के बीच पारस को लेकर झगड़े होते रहते हैं. पारस दोनों के साथ दोस्ती निभाते हैं जिससे शहनाज को माहिरा से दिक्कत होती है.

बता दें, माहिरा ने अपना करियर बतौर मौडल शुरू किया था. इसके बाद माहिरा ने शो ‘यारों का टशन’ से एक्टिंग शुरू किया. लेकिन 1 साल बाद माहिरा ने ये शो छोड़ दिया था. वैसे माहिरा टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘पार्टनर- ट्रबल हो गई डबल’ और ‘नागिन 3’ में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ माहिरा शर्मा फेमस पंजाबी म्यूजिक एलबम ‘निक्स रिलेशन’, ‘लहंगा’, ‘लव यू ओए’ और ‘गल करके’ में भी नज़र आ चुकी हैं. माहिना को इन एलबम में खूब पसंद किया गया है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग

फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, देखे फोटोज

एम.टी.वी स्प्लिट्सविला फेम पारस छाबड़ा इस दिनों बिग बौस के घर में सबको खूब एंटरटेन कर रहे हैं. पारस एक एक्टर होने के साथ साथ एक बहतरीन मौडल भी हैं. देखते ही देखते पारस ने खुद की इतनी जबरदस्त फैन फौलोविंग हासिल कर ली है और इस फैन फौलोविंग का एकमात्र कारण है उनके लुक्स. पारस छाबड़ा मौडल होने की वजह से काफी ट्रेंडी हैं और अपने लुक्स के मामले में काफी पौपुलर भी. तो आज हम आपके दिखाएंगे पारस छाबड़ा के कुछ लक्स जिसे देख आप ट्राय करने पर मजबूर हो जाएंगे.

ब्लैक चैक लुक…

पारस छाबड़ा का ये लुक काफी ट्रेंडी है. चैक के ट्रेंड ने आज भी लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है तो अगर आप भी हैं चैक पहनने के शौकीन तो जरूर ट्राय करें पारस छाबड़ा का ये ब्लैक चैक लुक. इस लुक में पारस ने व्हाइट राउंड नैक टी शर्ट के ऊपर ब्लैक चैक ब्लेजर और सेम डिजाइन का ही ट्राउसर पहना हुआ है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट हैं मनीष पौल के ये लुक्स

कैसुअल लुक…

पारस छाबड़ा ने अपने इस कैसुअल लुक में ग्रीन कलर की टी शर्ट और साथ ही ब्लू ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. पारस का ये लुक काफी कूल दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहता हैं सबसे कूल दिखना तो जरूर ट्राय करें ये लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में और करें इस लुक से अपनी क्रश को इम्प्रेस.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये लुक्स

लाइनिंग शर्ट…

आजकल लाइनिंग शर्ट काफी ट्रेंड में है और इसी ट्रेड को फौलो करते हुए पारस छाबड़ा ने अपना एक लुक शेयर किया है जिसमें वे वाकई एक मौडल नजर आ रहे हैं. इस लुक में पारस ने यैल्लो और ब्लैक लाइनिंग वाली शर्ट और उसके साथ ब्लू ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. आप भी पारस छाबड़ा का ये लुक ट्राय कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

फंकी लुक…

आज के जमाने में हर कोई अपने कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल तक फंकी दिखना चाहता है. तो अगर आपको भी है फंकी दिखने का शौंक तो जरूर ट्राय करें पारस छाबड़ा का ये फंकी लुक. इस लुक में पारस ने व्हाइट प्लेन टी शर्ट के ऊपर ब्लैक एंड व्हाइट चैक जैकेट और सेम डिजाइन का जोगर पहना हुआ है. इस लुक में पारस काफी फंकी और कूल दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 55 की उम्र में भी कम नहीं हुआ गोविंदा का स्टाइल,

बता दें, पारस छाबड़ा इस दिनों बिग बौस सीजन 13 में दिखाई दे रहे हैं. पारस ने इंडस्ट्री में आने की शुरूआत 2012 में स्प्लिट्सविला सीजन 5 से की थी और पारस उस शो के विनर भी रहे थे. उसके बाद पारस ने बौलीवुड में फिल्म ‘मिडसमर मिडनाइट मुंबई’ से डेब्यू किया था. फिर उन्होने कई सीरियल्स में अपनी भूमिका निभाई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें