Bigg Boss 14- क्या शो में शादी करेंगे जैस्मिन भसीन और अली गोनी?

बिग बौस 14 (Bigg Boss14) विकेंड का वार में इस हफ्ते 4 स्ट्रौग कंटेस्टेंट में कौन घर से बेघर होता है. ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. जी हां, इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए लिए रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), अली गोनी (Aly Goni)  और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) नामिनेट हो चुके हैं.

फैंस को इस विकेंड वार का बेसब्री से इंतजार है. अब तो शो के विकेंड वार में ही पता चलेगा कि कौन घर से बेघर होता है. तो इसी बीच शो में ये दिखाया गया कि रुबीना दिलाइक ने अली और जैस्मिन की जमकर खींचाई की है.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा ने किया ये वर्कआउट, Video हुआ वायरल

बता दें कि हाल ही में रुबीना दिलाइक ने यह कहा कि अली और जैस्मिन भसीन, दोनों शादी के लिए हां कर देंगे तो वो शो में लम्बा जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

दरअसल जैस्मिन भसीन ने घर के सदस्यों से अपने मन की बात कही थी. जैस्मिन भसीन ने कहा था कि मुझे कुछ कुछ होता है, जब वो कुछ कहता है या उसकी आंखों को देखकर… जैस्मिन की इसी बात को सुनकर रुबीना ने कहा, ‘आज सुबह बोल रही थी, अब तो 6 महीने भी एक्सटेंड हो जाए तो चलेगा. मैंने कहा क्यों भाई, घर बसाना है.

अभी इसका शादी करने का प्लान है, पहले इसने अपने प्यार का इजहार कर दिया कि मैं प्यार करती हूं और अभी 2-3 दिन से बेबी बेबी बोल रही है… तेरा अली बाबा का अली बेबी कर दिया है इसने.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम निशांत सिंह मलखानी का हुआ एक्सीडेंट

रुबीना दिलाइक ने ये भी कहा कि और कुछ हो ना हो…तुम लोगों को जरूर एक्टेंशन करने वाले है. जब तक तुम लोग शादी के लिए हां ना करो. इस शो की टीआरपी के लिए क्या मेकर्स ये फैसला ले सकते हैं. अब तो ये शो के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि रुबीना दिलाइक की बातें सही साबित होती है या नहीं.

Bigg Boss 14 : घर की नई कैप्टन रूबिना दिलाइक हुई ट्रोल, फैंस ने कहा ये कैप्टेंसी खैरात में मिली है!

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार घर की नई कैप्टन रूबिना दिलाइक बनी हैं. घर में इस बात को लेकर राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन ने विरोध किया था.

तो वहीं अब इस शो के मेकर्स ने भी रूबिना दिलाइक को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. बीते वीकेंड के वार में एक से बढ़कर एक धमाका हुआ. विकेंड के वार में सलमान खान, अर्शी खान पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने उन्होंने अली गोनी को भी जमकर लताड़ा.

दरअसल शो के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में घरवालों ने खूब मस्ती की थी और किसी ने भी इस टास्क को जीतने के लिहाज से नहीं खेला था.

ये भी पढ़ें- क्या कंगना रनौत को मिल रही हैं रेप की धमकियां, देखें ये वीडियो

इस विकेंड के वार में सलमान खान, अली गोनी (Aly Goni) की कैप्टेंसी को उनसे छीनकर ये जिम्मेदारी रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को दे दी.

तो ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फैंस ये भी कह रहे हैं कि रुबीना दिलाइक को ये कैप्टेंसी खैरात में मिली है. साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि मेकर्स रुबीना और एजाज के ही फेवर में नजर आते हैं.

इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि रूबिना दिलाइक के कैप्टन बनने से घर में क्या क्या बदलाव देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज

Bigg Boss 14 : एजाज खान ने कश्मीरा शाह को मारा धक्का, जैस्मिन ने दिया ये रिएक्शन

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन लगातार ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सभी घरवालों को नामिनेशन टास्क दिया गया. जिसमें घर के हर सदस्य नामिनेशन से बचने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.

बिग बौस हाउस में इस टास्क के दौरान सभी घरवालों के बीच जमकर लड़ाई हुई. एजाज खान(Eijaz khan) और रुबीना दिलैक(Rubina) में तीखी बहस देखने को मिली. नामिनेशन टास्क के दौरान रुबीना ने कहा कि एजाज, अनफेयर मत खेलो. खेलना है तो सही तरीके से खेलो…

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है : नायरा ने इस गाने पर किया जमकर डांस, देखें वीडियो

तो वहीं एजाज खान और कश्मीरा शाह  (kashmira Shah) भी एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. एजाज ने कश्मिरा को धक्का भी दे दिया. जिससे कश्मीरा बुरी तरह जमीन पर गिर गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

दरअसल कश्मीरा, एजाज खान को पानी में जाने से रोकती हैं और इसी दौरान वह जमीन पर बुरी तरह से गिर जाती हैं. कश्मीरा को गिरते देख जैस्मिन एजाए खान को खूब खरी खोटी सुनाती है.

जैस्मिन कहती हैं, इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. जिसके बाद एजाज कहते हैं कि, आपके अंदर क्षमता नहीं है. फिर उसके बाद जैस्मिन कहती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है.

ये भी पढ़ें- हिना खान ने बिकनी में दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज, देखें फोटोज

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर के नामिनेटेड सदस्यों में से कौन-सा सदस्य घर से बेघर होता है..

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कश्मीरा शाह घर में आते ही सबसे पहले जैस्मिन को निशाना बनाती है. कश्मीरा ने ये भी कह दिया कि अली गोनी, जैस्मिन के कारण घर से बेघर हो गया. वो जैस्मिन से कहती हैं कि आपने रुला रुलाकर अली गोनी को बाहर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर

Bigg Boss 14 : क्या जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया ?

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में दर्शकों को लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. हाल ही में बिग बौस हाउस में राखी सावंत (Rakhi Sawant), कश्मीरा शाह (Kashmera Shah),  विकास गुप्ता (Vikas Gupta), अर्शी खान (Arshi Khan), राहुल महाजन (Rahul Mahajan) और मनु पंजाबी (Manu Punjabi) की एंट्री हुई है. जिससे कंटेस्टेंट और भी नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

घर में आए ये नए सदस्य हर कंटेस्टेंट के लिए नए-नए चैलेंजे लेकर आए हैं. तो आइए जानते हैं, इस शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में…

jasmin-and-aly

शो में दिखाया गया कि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अपने दोस्त अली गोनी (Aly Goni) के साथ अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने दुनिया को कहा अलविदा

दरअसल घर में आई नयी सदस्य कश्मीरा शाह सबसे पहले जैस्मिन को निशाना बनाती है. कश्मीरा ने ये भी कह दिया कि अली गोनी, जैस्मिन के कारण घर से बेघर हो गया. वो जैस्मिन से कहती हैं कि आपने रुला रुलाकर अली गोनी को बाहर भेज दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

इसके बाद कश्मीर बोलती हैं कि अगर आपको जाना था तो आप चली जातीं. जैस्मिन उनको जवाब देते हुए कहती हैं कि हम दोनों का तीन साल का रिश्ता है और जो वह बोलता है वही होता है.

तो वहीं कश्मीरा, जैस्मिन को ताना मारते हुए कहती हैं, मास्टरस्टाक माई ब्यूटी.  तो उधर विकास गुप्ता भी जैस्मिन को ताना मारते हुए कहते हैं कि वह 22 साल की दिखती है और इस घर में भी एक जैसा काम करती है.

ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास अब इस फिल्म में आएंगे नजर

जैस्मिन के इस स्टेटमेंट से फैंस काफी खुश हैं. और उन्हें अली के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म करने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि जैस्मिन और अली ने अभी तक इस बात को लेकर कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

Bigg Boss 14: एजाज खान ने किया खुलासा, बचपन में हुई थी छेड़छाड़

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया जा रहा है कि सभी घरवालों को रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के पास जो इम्युनिटी स्टोन है, उसे छिनने का एक मौका दिया है.

बिग बौस हाउस में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स ने नेशनल टीवी पर अपने वो सीक्रेट्स बताए जिन्हें सिर्फ उनके करीबी लोग ही जानते हैं. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने खुलासा किया कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी, इसलिए जब भी उन्हें कोई टच करता है तो वो डर जाते हैं.’

तो वहीं निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने अपने सीक्रेट के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मौडलिंग असाइनमेंट के दौरान 19 साल की उम्र में उन्हें किडनेप कर लिया गया था. और वह घर में फूट-फूट कर रोती हुई नजर आई. उन्होंने ये सीक्रेट शेयर करते हुए बोलती है कि मेरे पेरेंट्स ने इसे बताने के लिए मना किया था.

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल प्लेटफार्म पर आएंगे नजर

तो उधर जैस्मिन भसीन अपने सीक्रेट्स बताने से पहले अली गोनी से कहती हैं कि मेरा सीक्रेट कुछ भी हो लेकिन तुम मुझसे ऐसी ही प्यार करोगे ना.

इस शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कविता कौशिक को बिग बौस (Bigg Boss) ने एक टास्क दिया था. जिसमें उनसे ये कहा गया था कि वह अपनी मर्जी से घर के ऐसे सदस्य का सामान जब्त कर सकती हैं जिसने घर में नियम तोडे़ हैं. इसी टास्क के दौरान कविता कौशिक ने अली गोनी(Aly Goni) का सामान लेने की कोशिश की. तो वहीं अली गोनी, कविता कौशिक को रोकने लगे.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

इसके बाद कविता उनपर भड़क गईं. इस दौरान अली और कविता के बीच जमकर लड़ाई हुईं. कविता कौशिक और एली गोनी के बीच तीखी बहस हुईं. दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई.

एजाज खान और पवित्रा पुनिया के डांस स्टेप्स देख फैंस हुए हैरान, किए ऐसे ट्वीट्स

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन करता नजर आ रहा है. आए दिन कंटेस्टेंट्स को नए नए टास्क परफोर्म करता देख फैंस को खूब मजा आ रहा है. बीते दिनों बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में डिस्को नाइट का आयोजन किया गया जिसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी की दावेदारी भी हासिल करनी थी.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड हिमांश कोहली की ऐसी फोटो हुई वायरल, गुस्से में कही ये बात

ऐसे में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स इस डिस्को नाइट का जमकर मजा उठाते नजर आए और साथ ही सभी ने खूब डांस किया. इस दौरान कंटेस्टेंट एजाज खान (Eijaz Khan) पहले ही राउंड में बाहर हो गए लेकिन उनकी करीबी दोस्त पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने अपने डांस मूव्स से सबका ध्यान अपनी तरफ एट्रैक्ट कर लिया. ऐसे में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कई बार एजाज खान के पास जाकर उन्हें अपने पास बुलाने की कोशिश की लेकिन एजाज खान (Eijaz Khan) नहीं आए.

लेकिन पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) भी कहां हार मानने वाली थीं. पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एजाज खान (Eijaz Khan) के इर्द गिर्द ही डांस करने लगीं और उनके हॉट डांस मूव्स देख एजाज खान (Eijaz Khan) से रहा नहीं गया और वे भी उनके साथ डांस करने लगे. बॉलीवुड गानों पर सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब कमर हिलाई और तो और फैंस पवित्रा और एजाज की रोमांटिक कैमिस्ट्री देख दोनों की जमकर तारीफ करने लगे.

ये भी पढ़ें- ब्लू बिकिनी पहन कश्मीरा शाह ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, स्वीमिंग पूल किनारे कराया फोटोशूट

डांस करते करते एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एक दूसरे के काफी नजदीक नजर आए और एक दूसरे की बाहों में बाहें डाल जमकर डांस करने लगे. जहां एक तरफ कुछ फैंस दोनों की कैमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस इन दोनों के रिलेशन को फेक भी बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

Bigg Boss 14 में इन कंटेस्टेंट्स की सकती है री एंट्री, मेकर्स देंगे फैंस को सरप्राइज

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं जिस वजह से फैंस की एक्साइटमेंट दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में बिग बॉस के घर से 2 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होना पड़ा और उनका नाम है निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik).

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर से हुआ निशांत मल्कानी का सफर खत्म, फैंस ने साधा जान कुमार सानू पर निशाना

जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस बार शो के मेकर्स इस सीजन को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और मेकर्स की मेहनत सफल भी हो रही है. एक बार फिर मेकर्स फैंस को झटका देने के लिए तैय्यार बैठे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि टेलीविजन एक्टर एली गोनी (Aly Goni) की बिग बॉस के घर में एंट्री होने वाली है और फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश

आपको बता दें कि एली गोनी (Aly Goni) कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बेहद करीबी दोस्त हैं और दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत प्यार देते हैं. फैंस के दिलों में जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और एली गोनी (Aly Goni) को साथ में देखने के लिए काफी उत्सुकता नजर आ रही है. इसी के साथ ही मेकर्स ने फैंस के लिए एक और सरप्राइज तैय्यार रखा है.

जी हां, खबरों की माने तो पहले ही हफ्ते घर से बेघर हुईं कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Sara Gurpal) एक बार फिर शो में दिखाई देने वाली हैं. ना सिर्फ सारा गुरपाल (Sara Gurpal) बल्कि कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) भी शो में फिर से नजर आने वाले हैं. फैंस के लिए सरप्राइज ये है कि ये तीनों कंटेस्टेंटस घर में एंट्री कुछ दिनों बाद लेने वाले हैं लेकिन उससे पहले ये तीनों सीक्रेट रूम में रहेंगे और अपनी गेम स्ट्रौंग करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

अब देखने वाली बात ये होगी कि मेकर्स आखिर फैंस को और क्या क्या सरप्राइज देते दिखाई देंगे.

Bigg Boss 14 के घर से हुआ निशांत मल्कानी का सफर खत्म, फैंस ने साधा जान कुमार सानू पर निशाना

टेलीविजन इंडस्ट्री के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों जहां एक तरफ सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपनी जगह बनाने की दौड़ में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक एक करके कुछ कंटेस्टेंट्स घर से बेघर भी होते जा रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें सभी को उस कंटेस्टेंट का नाम बताना था जो कि बिग बॉस के घर में रहने लायक नहीं है.

ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश

ऐसे में ग्रीन जोन में रह रहे 8 कंटेस्टेंट्स में से 7 कंटेस्टेंट्स ने निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) का नाम लिया जिस वजह से निशांत घर से बेघर हो गए. वहीं दूसरी तरफ एक और कंटेस्टेंट फैंस के वोट्स की कमी के चलते घर से बेघर हो गईं और उनका नाम है कविता कौशिक (Kavita Kaushik). सभी कंटेस्टेंट्स ने जब निशांत सिंह मल्कानी को गुडबाय बोला तो निशांत के दोस्त जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) काफी रोने लगे.

फैंस को जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) का रोना कुछ और नहीं बल्कि एक्टिंग लगा. फैंस का कहना है कि अगर जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) निशांत को घर से बेघर नहीं करना चाहते थे तो फिर उन्होनें निशांत का नाम क्यूं लिया. निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) के जाने के बाद भी जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) लगातार रोते नजर आए जिसे देख फैंस ने जान कुमार सानू को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

फैंस ने यहां तक की जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) के आंसुओं को मगरमच्छ के आंसू भी बोला. फैंस का कहना है कि जान कुमार सानू को अब तक बिग बॉस (Bigg Boss) की गेम समझ नहीं आ रही है. आइए दिखाते हैं आपको कुछ ट्वीट्स जिसमे फैंस ने कंटेस्टेंट जान कुमार सानू को फेक बताया है –

ये भी पढ़ें- मीका सिंह और शेफाली जरीवाला ने इस गाने में दिखाई अपनी कैमिस्ट्री, फैंस को नहीं आया पसंद

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में होने वाली है जैस्मीन के खास दोस्त की एंट्री, पहले ही हो सकती हैं एलिमिनेट

Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

टेलीविजन इंडस्ट्री के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों जहां एक तरफ सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपनी जगह बनाने की दौड़ में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में एक बार फिर प्यार के फूल खिलने लगे हैं. जी हां बिग बॉस के घर में 2 कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल देखने को मिल रहा है और वे 2 कंटेस्टेंट्स हैं एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia).

जैसा कि आप सब प्रोमो में देख सकते हैं एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एक रोमांटिक डेट पर जाने वाले हैं जहां पर वे दोनों एक दूसरे के साथ जमकर रोमांटिक बातें करते नजर आएंगे. इस दौरान एजाज खान (Eijaz Khan) पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को ये कहते नजर आने वाले हैं कि ऐसे बहुत कम लोग हैं जो उनके लिए प्यार से खाना बनाते हैं और पवित्रा पुनिया उन लोगों में से एक हैं. एजाज की ये बात सुनकर पवित्रा पुनिया शरम से लाल हो जाएंगी.

इस दौरान एजाज खान (Eijaz Khan) पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की आंखों में डूब जाएंगे. और तो और दोनों ने एक दूसरे के साथ डांस भी किया और डांस करते करते पवित्रा पुनिया ने एजाज खान (Eijaz Khan) को किस की. यह सब देख फैंस को काफी अच्छा लगा. बिग बॉस ने भी इन दोनों की डेट बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन दोनों के प्यार की शुरूआत बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की पौपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने कराई है और आते ही पंजाब की कैटरीना कैफ ने इस दोनों को डेट पर भेज दिया.

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने बिग बॉस 14 में आते ही सलमान खान के साथ खूब फ्लर्ट किया और हर बार की तरह इस बार भी वे खूब मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं.

Bigg Boss 14 में होने वाली है जैस्मीन के खास दोस्त की एंट्री, पहले ही हो सकती हैं एलिमिनेट

टेलीविजन इंडस्ट्री के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आए दिन घर में खूब हंगामे होते देखने को मिल रहे हैं और तो और बीते दिनों कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने तो जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) पर नेपोटिज्म (Nepotism) का भी आरोप लगा दिया था जिसके बाद से घर में और सोशल मीडिया पर दोनों जगह खूब हंगामा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में आईं एफ.आई.आर. की चंद्रमुखी चौटाला, बोल्ड फोटोज देख उड़ जाएंगे होश

अब बात करें आने वाले एपिसोड की आज के एपिसोड में ग्रीन जोन और रेड जोन के कंटेस्टेंट्स के बीच एक गेम देखने को मिलने वाला है. ऐसे में रेड जोन के कंटेस्टेंट को ग्रीन जोन में आने के लिए अपने आप को साबित करना होगा और ये बताना होगा कि वे कंटेस्टेंट ग्रीन जोन में आना क्यूं डिजर्व करता है.

इस टास्क में कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बीच खूब लड़ाई होगी दिखाई देगी और तो और राहुल वैद्य जैस्मीन को खूब खरी खोटी सुनाने वाले हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को ये तक कहते दिखाई देंगे कि वे बाल की खाल निकालती हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) एक घूमने वाली चेयर पर बैठेंगे और अचानक से जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) रेड जोन में आ कर रुक जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कविता कौशिक ने एजाज खान पर लगाया गंभीर आरोप, देखें प्रोमो

ऐसे में अगर सच में जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) रेड जोन में आती हैं तो वे सीधे सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगी. खबरों की माने को कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बेस्ट फ्रेंड एली गोनी (Aly Goni) बिग बॉस के घर में जल्द ही एंट्री लेने वाले हैं और फैंस इन दोनों को साथ में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. ऐसे में फैंस को अब इस बात का डर लग रहा है कि कहीं एली गोनी (Aly Goni) के आने से पहले जैस्मीन भसीन घर से बेघर ना हो जाएं.

ये भी पढ़ें- मीका सिंह के साथ रोमांस करती नजर आईं Bigg Boss 13 फेम शेफाली जरीवाला, वायरल हुईं Photos

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें