2019 में शुरूआत करने के साथ ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘जियो स्टूडियो’’ने सबसे पहले ‘मेड इन चाइना’ का निर्माण किया था. उसके बाद ‘जियो स्टूडियो’ने ‘बाला’,‘लव आज कल’,‘अंग्रेजी मीडियम’ का निर्माण किया, जो कि सिनेमाघरों में पहुंच चुकी हैं और बौक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी.‘जियो स्टूडियो’ने  एक फिल्म ‘मिमी’ का निर्माण किया है, जिसमें कृति सैनन व पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं.

लेकिन अब ‘जियो स्टूडियो’’ ने भी डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रखते हुए ‘‘गोल्ड माउंटेन पिक्चर्स’’के साथ मिलकर एक वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का निर्माण करने जा रहे हैं. यह वेब सीरीज सुपर पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के वास्तविक जीवन के घटनाक्रमों पर आधारित है. वेब सीरीज ‘‘इंस्पेक्टर अविनाश’’का निर्देशन नीरज पाठक करेंगे. जिसमें सुपर पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा का किरदार निभाने के लिए रणदीप हुडा को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर, लिखा- ‘जब तुम पास होते हो…’

नीरज पाठक और कृष्ण चैधरी निर्मित वेब सीरीज ‘‘इंस्पेक्टर अविनाश’’ की कहानी उत्तर प्रदेश में स्थापित हैं,जिसमें रणदीप हुड्डा का पुलिस अवतार उन्हें राज्य की आपराधिक गतिविधियों से निपटने वाले प्रसिद्ध पुलिस वाले के जीवन की एक नाटकीय रिटेलिंग में एक्शन में दिखेगा.

इस वेब सीरीज के साथ ही रणदीप हुडा पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रख रहे हैं. इस संदर्भ में खुद रणदीप हुड्डा कहते हैं- “मैं अपने प्रत्येक किरदार के साथ नई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं तलाशने के लिए उत्सुक हूं और इंस्पेक्टर अविनाश मुझे ऐसा करने का एक शानदार अवसर देता है. यह एक सुपर कौप की सच्ची जीवन की घटनाओं पर आधारित एक बहुत ही प्रेरणादायक और दिलचस्प भूमिका है. मुझे लगता है कि इस वेब सीरीज के लिए नीरज का नजरिया और इस रोमांचक पुलिस ड्रामा का फिल्मांकन शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता. यह जियो स्टूडियो के साथ मेरा पहला सहयोग भी है और मैं इस एसोसिएशन का इंतजार कर रहा हूं.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...