पंगा क्विन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ये खुलासा किया है कि किसानों के बारे में बोलने के बाद से उन्हें रेप की धमकियां मिल रही है. उन्होंने आगे ये भी बताया कि जान से मारने की भी उन्हें धमकी दी गई है.
ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज देखकर फैंस हुए दीवाने
दरअसल कुछ टाइम पहले ही कंगना ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि इन पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल आनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा हैं. मुझे रेप और जान से मारने की धमकी मिली है, इसलिए मेरा हक बनता है कि मैं अपने देश से कुछ सवाल करूं.
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के बारे में बात करते हुए हुए कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. आतंकवादियों ने भी इसमें भाग लेना शुरू कर दिया है. मैंने पंजाब में अपनी स्कूल की पढ़ाई की है.
उन्होंने आगे कहा, मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि पंजाब के 99 प्रतिशत लोग खालिस्तान नहीं चाहते. वे देश का टुकड़ा नहीं चाहते हैं. वे देश प्रेमी हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने बिल्किस बानो दादी को लेकर ट्विट किया था. उन्होंने ये आरोप लगाया था कि शाहीन बाग की ‘अनपढ़ दादी’ बिना किसी जानकारी के प्रदर्शन में जुट गईं. इस तरह से लोगों को मोहरा बना लिया जाता है जिनको कुछ पता नहीं होता है. यह ट्विट काफी वायरल हुआ.
ये भी पढ़ें- हिना खान फिर से कोमोलिका के अवतार में आएंगी नजर
View this post on Instagram
इस पर बिल्किस दादी ने कंगना को जवाब देते हुए कहा, वह भी हमारी बेटी है. हमे नासमझ कह रही है. जब हम बच्चे पैदा करना जानते हैं, उन्हें लिखाना-पढ़ाना जानते हैं तो वैसे ही थोड़ी बैठे हैं. जामिया में, जेएनयू में हमारे बच्चों को मारा तो हमसे बर्दाश्त नहीं हुआ. पुलिस की बर्बरता हमसे देखी नहीं गई.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि बिल्किस बानो दादी दो कि एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान शाहीन बाग प्रदर्शन में मशहूर चेहरा थीं. इनके बारे में कंगना ने ट्विट किया था.