मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की जोड़ी बौलीवुड के रोमांटिक कपल में से एक हैं. उन दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. हाल ही में ये कपल अपना क्वालिटी टाइम (Quality Time) स्पेंड करने के लिए धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में गए हुए हैं.
बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए गए थे, तो वहीं मलाइका उनके साथ टाइम स्पेन्ड करने के लिए वहां पहुंच गई.
अब मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर 'बायफ्रेंड' अर्जुन कपूर के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अर्जुन के कंधे पर सिर लगाकर खड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई का हौट फोटोज सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन
View this post on Instagram
इसमें अर्जुन कपूर ने ब्लैक ट्राउजर और लाइट ग्रे कलर की गर्म टीशर्ट में नजर आ रहे हैं तो वहीं मलाइका ने आलिव कलर की ड्रेस पहनी हैं. तस्वीर में इन दोनों का रोमांटिक अंदाज बहुत प्यारा लग रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, 'जब तुम आसपास होते हो तो कोई भी लम्हा फीका नहीं होता..
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस गुल पनाग ने साड़ी पहनकर लगाए पुश अप्स
View this post on Instagram
इस तस्वीर केो फैंस खुब पसंद कर रहे हैं. फोटो को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन दोनों ही लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं. हाल ही में दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. बाद में दोनों ने कोरोना को मात दी थी.