जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 का हर एपिसोड किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में आने लगा है. बात करें आने वाले एपिसोड की तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के अपकमिंग एपिसोड में एजाज खान (Eijaz Khan) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के बीच जमकर हंगामा देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- मीका सिंह के साथ रोमांस करती नजर आईं Bigg Boss 13 फेम शेफाली जरीवाला, वायरल हुईं Photos
दरअसल कविका कौशिक (Kavita Kaushik) एजाज खान (Eijaz Khan) पर एक गंभीर आरोप लगाती दिखाई देंगी जिसे सुन एजाज खान (Eijaz Khan) टूट जाएंगे. शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया जिससे कि हमें ये साफ दिखाई दे रहा है कि दर्शकों को कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और एजाज खान (Eijaz Khan) के बीच घमासान देखने को मिलने वाला है. बात की जाए बिग बॉस के घर में रिश्तों की तो यहां कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते पल पल में बदलते हैं.
प्रोमो में कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एजाज खान (Eijaz Khan) पर ये आरोप लगाया है कि उनकी वजह से घर में मेरा कोई कनेक्शन नहीं बन पा रहा है. ये बात सुनकर एजाज खान (Eijaz Khan) हैरान हो जाते हैं. इसके आगे कविका कौशिक (Kavita Kaushik) ने एजाज खान (Eijaz Khan) पर हमला बोलते हुए कहा है कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने ‘बिग बॉस 14’ के घर में मेरा इस्तेमाल किया है. मुझे देखते ही उन्होंने मुझे अपना दोस्त बता दिया. जबकि मैं एजाज खान से ज्यादा अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को जानती हूं.
ये सब सुनने के बाद एजाज खान (Eijaz Khan) कविका कौशिक (Kavita Kaushik) को खूब समझाने की कोशिश करेंगे लेकिन वे उनकी एक भी नहीं सुनेंगी. इस वजह से एजाज खान (Eijaz Khan) कैमरे के आगे फूट फूट कर रोते नजर आएंगे. प्रोमो में एजाज खान कहते दिख रहे हैं कि मुझे नहीं पता कि कौन मेरा दोस्त है और कौन नहीं…. लेकिन मैं कविता कौशिक को अपनी अच्छी दोस्त मानता था.