टेलीविजन इंडस्ट्री के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आए दिन घर में खूब हंगामे होते देखने को मिल रहे हैं और तो और बीते दिनों कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने तो जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) पर नेपोटिज्म (Nepotism) का भी आरोप लगा दिया था जिसके बाद से घर में और सोशल मीडिया पर दोनों जगह खूब हंगामा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में आईं एफ.आई.आर. की चंद्रमुखी चौटाला, बोल्ड फोटोज देख उड़ जाएंगे होश

अब बात करें आने वाले एपिसोड की आज के एपिसोड में ग्रीन जोन और रेड जोन के कंटेस्टेंट्स के बीच एक गेम देखने को मिलने वाला है. ऐसे में रेड जोन के कंटेस्टेंट को ग्रीन जोन में आने के लिए अपने आप को साबित करना होगा और ये बताना होगा कि वे कंटेस्टेंट ग्रीन जोन में आना क्यूं डिजर्व करता है.

इस टास्क में कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बीच खूब लड़ाई होगी दिखाई देगी और तो और राहुल वैद्य जैस्मीन को खूब खरी खोटी सुनाने वाले हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को ये तक कहते दिखाई देंगे कि वे बाल की खाल निकालती हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) एक घूमने वाली चेयर पर बैठेंगे और अचानक से जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) रेड जोन में आ कर रुक जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कविता कौशिक ने एजाज खान पर लगाया गंभीर आरोप, देखें प्रोमो

ऐसे में अगर सच में जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) रेड जोन में आती हैं तो वे सीधे सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगी. खबरों की माने को कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बेस्ट फ्रेंड एली गोनी (Aly Goni) बिग बॉस के घर में जल्द ही एंट्री लेने वाले हैं और फैंस इन दोनों को साथ में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. ऐसे में फैंस को अब इस बात का डर लग रहा है कि कहीं एली गोनी (Aly Goni) के आने से पहले जैस्मीन भसीन घर से बेघर ना हो जाएं.

ये भी पढ़ें- मीका सिंह के साथ रोमांस करती नजर आईं Bigg Boss 13 फेम शेफाली जरीवाला, वायरल हुईं Photos

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...