बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया जा रहा है कि सभी घरवालों को रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के पास जो इम्युनिटी स्टोन है, उसे छिनने का एक मौका दिया है.
बिग बौस हाउस में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स ने नेशनल टीवी पर अपने वो सीक्रेट्स बताए जिन्हें सिर्फ उनके करीबी लोग ही जानते हैं. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने खुलासा किया कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी, इसलिए जब भी उन्हें कोई टच करता है तो वो डर जाते हैं.'
Immunity Stone paane ke liye gharwalon ko kholne honge apne andar dabe raaz!
Kisko milega iska inaam?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/ZSKMetgNbN
— ColorsTV (@ColorsTV) November 30, 2020
तो वहीं निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने अपने सीक्रेट के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मौडलिंग असाइनमेंट के दौरान 19 साल की उम्र में उन्हें किडनेप कर लिया गया था. और वह घर में फूट-फूट कर रोती हुई नजर आई. उन्होंने ये सीक्रेट शेयर करते हुए बोलती है कि मेरे पेरेंट्स ने इसे बताने के लिए मना किया था.
ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल प्लेटफार्म पर आएंगे नजर
तो उधर जैस्मिन भसीन अपने सीक्रेट्स बताने से पहले अली गोनी से कहती हैं कि मेरा सीक्रेट कुछ भी हो लेकिन तुम मुझसे ऐसी ही प्यार करोगे ना.
इस शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कविता कौशिक को बिग बौस (Bigg Boss) ने एक टास्क दिया था. जिसमें उनसे ये कहा गया था कि वह अपनी मर्जी से घर के ऐसे सदस्य का सामान जब्त कर सकती हैं जिसने घर में नियम तोडे़ हैं. इसी टास्क के दौरान कविता कौशिक ने अली गोनी(Aly Goni) का सामान लेने की कोशिश की. तो वहीं अली गोनी, कविता कौशिक को रोकने लगे.