अपर्णा मलिक ने क्यों बताया प्यार बस प्यार होता है?

अपर्णा मलिक ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है. इस के बाद उन्होंने ऐक्टर और सिंगर रितेश पांडेय के साथ भोजपुरी फिल्मों में डैब्यू किया और आज वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित चेहरा बन चुकी हैं.

अपर्णा मलिक ने भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने के बाद स्टार सिंगर और ऐक्टर रितेश पांडेय के अलावा अरविंद अकेला ‘कल्लू’, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारीलाल यादव के साथ एक के बाद एक कई फिल्में की हैं. बेहद सधी हुई अच्छी हिंदी और भोजपुरी बोलने वाली अपर्णा मलिक से उन के फिल्म कैरियर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

ऐसा क्या हुआ कि आप ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर भोजपुरी सिनेमा की तरफ रुख किया?

मैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर भोजपुरी सिनेमा में नहीं आई. हां, अभी पिछले कुछ महीनों से मैं भोजपुरी सिनेमा जरूर कर रही थी, लेकिन मैं ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को कभी छोड़ा नहीं. अभी साउथ की मेरी 3 फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं और जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली हैं.

तेलुगु की कौनकौन सी फिल्में आप के दिल के करीब रही हैं?

मुझे तो तेलुगु की सभी फिल्मों में काम कर के बड़ा मजा आया और सारी फिल्में ही मेरे दिल के बेहद करीब हैं. मेरी तेलुगु फिल्म ‘डैडलाइन’ पीवीआर समेत कई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मैं ने ‘पुष्पा’ फेम अजय घोष के साथ काम किया और इस फिल्म में काफी फाइट सीन भी थे.

मेरी आने वाली फिल्मों में से एक फिल्म है ‘वन बाई फोर’, जिस में मैं ने जानेमाने डायरैक्टर पलानी सर के साथ काम किया है. एक और फिल्म है ‘स्ट्राइकर’, जिस की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

आप ने भोजपुरी के सभी सुपरस्टार जैसे दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, खेसारीलाल यादव, अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और रितेश पांडेय के साथ काम किया है. आप को किस हीरो के साथ काम करते हुए नर्वस होने का एहसास हुआ?

अगर मैं ईमानदारी से बोलूं, तो मैं ने नर्वस महसूस नहीं किया, मगर ऐक्साइटमैंट तो थी ही. इस में कोई शक नहीं कि ये सभी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं, तो मुझ में एक अलग किस्म की ही फीलिंग थी.

आप ने अयोध्या में अरविंद अकेला ‘कल्लू’ के साथ फिल्म ‘लवयात्री’ और दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ फिल्म ‘संकल्प’ की शूटिंग पूरी की है. इन दोनों फिल्मों में दर्शकों को क्या अलग देखने को मिलेगा?

‘लवयात्री’ और ‘संकल्प’ दोनों ही पारिवारिक फिल्में हैं. दोनों की कहानी बहुत ही अच्छी हैं, पर एकदूसरे से अलग हैं. ‘लवयात्री’ एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिस में एक लड़की और एक लड़के का संघर्ष नजर आता है कि कैसे दोनों मिलते हैं, कैसे उन की लव स्टोरी की शुरुआत होती है. आप लोगों को एक शानदार लवस्टोरी दिखाई देगी, जिस की कहानी में काफी ट्विस्ट भी हैं.

फिल्म ‘संकल्प’ की बात करें, तो यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में आप को हर तरह का फिल्मी मसाला देखने को मिलेगा. इस फिल्म में हीरोहीरोइन की लवस्टोरी, दोनों के परिवारों की स्टोरी और दोस्तों की स्टोरी सबकुछ है. फिल्म की कौमेडी भी दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है.

फिल्म ‘सजनवा कैसे तेजब’ की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार रितेश पांडेय ने आप की तारीफ करते हुए कहा था कि अपर्णा में प्रतिभा की बिलकुल भी कमी नहीं है. किसी दूसरी इंडस्ट्री से आ कर यहां काम करना आसान नहीं होता. इस से आप का हौसला कितना बढ़ा?

‘सजनवा कैसे तेजब’ भोजपुरी सिनेमा में मेरी पहली फिल्म थी और पहली फिल्म में ही आप के साथी कलाकार, जो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार भी हैं, अगर आप की प्रतिभा की तारीफ करते हैं, तो यकीनन आप का हौसला बढ़ता है और आगे की चीजें भी आसान हो जाती हैं.

आप ने हाल ही में डायरैक्टर अशोक त्रिपाठी अत्री के साथ काम किया है. उन से नया क्या सीखने को मिला?

अशोक त्रिपाठी अत्री भोजपुरी सिनेमा के काफी मंजे हुए और अनुभवी डायरैक्टर हैं, जिन से जाहिर तौर पर बहुतकुछ सीखने को मिला. फिल्म के मुहूर्त शूट से पहले उन्होंने मुझे फिल्म की स्टोरी बताई, हम ने फिल्म के सीन और कौस्ट्यूम्स के बारे में भी डिस्कस किया. उन्होंने फिल्म में मेरे किरदार के मूड के बारे में अच्छे से बताया, जिस से मेरा फिल्म में ऐक्टिंग करना और भी आसान हो गया.

सोशल मीडिया पर ऐक्टरों के लिए फौलोअर्स की तादाद कितना माने रखती है?

मेरे मुताबिक सोशल मीडिया पर फौलोअर्स बस एक नंबर होते हैं और आजकल तो यह एक रेस बन चुका है. सब लोग इस के पीछे भाग रहे हैं. सोशल मीडिया में फौलोअर्स की तादाद किसी भी कलाकार की कला की सही से आंकलन नहीं कर सकती.

हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रणबीर कपूर सोशल मीडिया या इंस्टाग्राम पर हैं भी नहीं, फिर भी उन के चाहने वालों की कमी नहीं है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब महिला केंद्रित फिल्मों को तरजीह दी जाने लगी है. आप इस बदलाव को कैसे देखती हैं?

यह बहुत बड़ा बदलाव है. यह दिखाता है कि भोजपुरी सिनेमा भी एक प्रगतिशील समाज और विचारधारा की तरफ रुख कर चुका है. ऐसे अनेक महिला केंद्रित विषय हैं, जिन पर जरूर भोजपुरी फिल्में बननी चाहिए, जो दर्शकों को भी पसंद आएंगी. अगर मु?ो कोई ऐसी स्क्रिप्ट मिलती है, तो मैं जरूर उस रोल को करना चाहूंगी.

आज के दौर में लव की परिभाषा बदल चुकी है. आप की नजर में मौडर्न लव क्या है?

मेरी नजर में प्यार में कुछ मौडर्न और ओल्ड नहीं होता. प्यार बस प्यार होता है. और फिर सच्चे प्यार का कोई वर्गीकरण नहीं हो सकता है.

भोजपुरी सिनेमा में ज्यादातर हीरोइनों की शिकायत रहती है कि उन का बजट हीरो की तुलना में बहुत कम होता है. आप इस से कितनी सहमत हैं?

इस बात से तो मैं सहमत हूं कि सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, बल्कि हर फिल्म इंडस्ट्री में आमतौर पर हीरोइन का बजट कम ही होता है. मैं तो यही बोलूंगी

कि एक कलाकार की पेमेंट उस के काम, फिल्म में उस का किरदार, फेस वैल्यू वगैरह को ध्यान में रख कर की जानी चाहिए.

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने कराया फोटोशूट, फोटो देख फैन हो जाओगे

भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला को आज कौन नहीं जानता है. नम्रता भोजपुरी सिनमा की बड़ी एक्ट्रेस में से एक है जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है उनका बोल्ड लुक सबको फैन बना डालता है. हाल ही में नम्रता मल्ला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई है जो आते ही वायरल हो चुकी है. जिसे देख फैंस मदहोश हो गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)

आपको बता दें, कि नम्रता मल्ला ने कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसे देख फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे है. इन फोटो में नम्रता अलग-अलग पोज देती दिख रही है यहां तक की बोल्डनेस में उर्फी जावेद को टक्कर देती दिख रही है बता दें,कि नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो समय-समय पर फोटो और वीडियो साक्षा करती रहती है. सामने आई फोटोज में नम्रता मल्ला कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. उनका हर एक पोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक के साथ काम किया है. आज वो भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेस बन गई है. आए दिन नम्रता का कोई न कोई म्यूजिक वीडियो रिलीज होते रहता है.

ब्लैक ड्रेस में यूं डांस करती दिखीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, देखें वीडियो

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है आज उनके कई ढेरों फैंस है जो उन्हे सोशल मीडिया पर फॉलो करते है और उनकी अदाओं के फैन है, इन दिनों मोनालिसा अपने डांस का लेकर चर्चा में बनीं हुई है उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह बेहद ही हॉट नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

आपको बता दें, कि मोनालिसा इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है. मोनालिसा मस्त मलंग गाने पर डांस कर रही है ब्लैक ड्रैस में मोनालिसा कहर बरसा रही है औऱ हॉट लग रही है एक्ट्रेस ने वीडियो में तरह-तरह क पोज दिए है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे है. बता दे, इससे पहले मोनलिसा साड़ी में कराया फोटो शूट को लेकर चर्चा में थी, लेकिन इस बार उनका डांस उनको चर्चा में बनाएं हुए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

बता दे, कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वह समय-समय पर वीडियो-फोटो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती है. इतना ही नहीं, उनके डांस के साथ-साथ लोग उनकी एक्टिंग के भी दिवाने है. इन दिनों एक्ट्रेस बेकाबू सीरियल में बीजी चल रही है साथ ही मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह के साथ लेकर खेसारी लाल यादव तक के साथ काम किय़ा है जिनकी फैन फॉलोइंग, यूपी-बिहार तक है.

भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस ने यूं मनाया मदर्स डे, शेयर की अनदेखी फोटो

मदर्स डे भले ही बीत गया हो लेकिन इसके चर्चे अभी बंद नहीं हुए है, जी हां भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर मदर्स डे मनाया है जो कि अनदेखी तस्वीरें है इसमे भोजपुरी एक्ट्रेस अकक्षरा सिंह से लेकर रानी चटरजी शामिल है जिन्होंने मां को कैप्शन देते हुए मदर्स डे विश किया है.

आपको बता दें, कि अक्षरा सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर अपना नाम बनाया है. हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में उन्होंने मदर्स डे के पावन अवसर पर अलग तरीके से विश किया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो दुर्गा मां के सामने खड़े होकर आरती गा रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- एक नहीं हर दिन मां का है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर के कैप्शन में लिखा- आज ही नहीं हर दिन इन्हीं का है माई.. रानी चटर्जी ने भी अपनी मां को विश किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मेरे लिए आप से बढ़कर कुछ नहीं मैं आपके एडवाइस के बिना कुछ भी नहीं कर पाती, घर में हम सब के लिए आप सुपर हीरो हो मम्मी आप कभी नहीं थकतीं , कितनी फिट हो मम्मी अल्लाह आपको हमेशा खुश और फिट रखें… लव यू मम्मी हैप्पी मदर्स डे

साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa , इस शो के लिए कराया फोटोशूट

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है.हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस पागल हो गए है और जमकर कमेंट्स बरसा रहे है एक्ट्रेस की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है जो कि चर्चा का विषय बन गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

आपको बता दे, कि हाल ही में एक्ट्रेस मोनालिसा ने फोटोशूट कराया है जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने साड़ी कैरी की हुई है. साथ में बाल खुले हुए है. जिसमें मोनालिसा साड़ी में किसी अप्सारा से कम नहीं लग रही है. बता दें कि मोनालिसा ने इन फोटोज को टीवी शो बेकाबू के सेट से शेयर किया है. फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर प्यार बरसाते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे देखते ही लोग घायल हो जाते हैं. बता दें कि इन दिनों मोनालिसा टीवी शोज में अपना जलवा बिखेर रही हैं. उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.मालूम हो कि मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी सालों तक काम किया हैं. एक्ट्रेस ने पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक के साथ काम किया है. आज भी यूपी-बिहार के लोगों में मोनालिसा को लेकर एक अलग क्रेज है.

भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta sharma का देसी डांस हुआ वायरल, देखें वीडियो

भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta sharma इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है सोशल मीडिया पर श्वेता की फैंन फॉलोइंग काफी अच्छी है जहां वो समय-समय पर पोस्ट करती है अब हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसे देख लोग जमकर कमेंट बरसा रहे है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)


आपको बता दें, कि श्वेता शर्मा वैसे तो कई गानों पर डांस करती हुई नजर आई है लेकिन ये पहला वीडियो है जब श्वेता शर्मा अग्रेंजी गाने पर थिरकती हुई नजर आई है. इस वीडियो में अपनी हॉटनेस को जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही है इस वीडियो को अंदाज यूपी-बिहार के लोगों को काफी पसंद आ रहा है. श्वेता शर्मा का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)

बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. श्वेता शर्मा की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट वर्ल्ड में आते ही वायरल जाती है यह वजह ही है कि उन्हें लोग भोजपुरी क्वीन कहते है.मालूम हो कि श्वेता शर्मा की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. इस मामले में वो भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस नम्रता मल्ला को टक्कर देती हैं.

Bhojpuri actress Rani Chatterjee ने साड़ी पहन लगाए ठुमके, फैंस ने की जमकर तारीफें

भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस रानी चटरर्जी इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में आ गई है उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है भोजपुरी सिनेमा की क्वीन मानी जाने वाली एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से कुछ समय पहले ब्रेक लिया था, जिसके बाद उनका कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन अब ब्रेक लेने के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह साड़ी पहनी हुई है और जमकर डांस कर रही है इस वीडियो को फैंस खूब प्यार बरसा रहे है.

आपको बता दें, कि रानी चटरर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो समय-समय पर पोस्ट और वीडियो शेयर करती रहती है ऐसे में हाल में बनाया हुआ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है इस वीडियो में रानी चटरर्जी डांस करती हुई नजर आ रही है वो साड़ी पहन ‘लेके पहला पहला प्यार’ पर जमकर नाच रही है. एक्ट्रेस के इस रील पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘चाहे कोई भी आ जाए भोजपुरी में रानी तो रानी ही है.

बता दें , कि एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख लोग मदहोश हो जाते हैं. रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है.इस मामले में वो बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद रानी चटर्जी टीवी की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं. रानी इन दिनों सीरियल मस्त मौली में नजर आ रही हैं.

आकांक्षा दुबे की मौत को लेकर अक्षरा सिंह ने किया पोस्ट, इंस्डस्ट्री को लेकर किया खुलासा

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड ने सबको हैरानी में डाल दिया है भोजपुरी सिनेमा पूरा सदमें है. कई दिग्ज नेताओं की आकांक्षा दुबे के निधन को लेकर आखें नम हो गई है. उनके सुसाइड ने सबको हैरान कर दिया था हालांकि, आकांक्षा दुबे की मां ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर कई आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने समर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसी पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक पोस्ट शेयर किया था और पोस्ट में दुख जताया था. अब वही, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का भी पोस्ट सामने आया है पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

आपको बता दे, कि अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं. अक्षरा सिंह ने लिखा, ‘लड़की के जीते जी उसे बेआबरू करते हैं लोग तरह तरह की गंदी बातें करते हैं और मर जाने पर फोटो पोस्ट करते हैं. साथ ही इंटरव्यू देते हैं ऐसे जैसे संसार के सबसे बड़े महात्मा हमारे इंडस्ट्री में ही पधारे हो. बता दें, कि अक्षरा सिंह का ये पोस्ट इंटरनेट पर बेहद वायरल हो रहा है. यूजर्स फैंस इस क्लिप पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

अक्षरा सिंह के बाद रानी चटर्जी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी इस पोस्ट में उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कई बातें कही थी. रानी ने लिखा, सबको सब पता है पर कोई कुछ बोलेगा नहीं क्योंकि सब एक थाली एक बैगन है लड़की सबको चाहिए अफेयर करना है फिर उसी के साथ हर जगह दिखना है.

Post

जब उस लड़की पर आपका थप्पा लगते लगे तो आपको उससे फिर दूर भागना है क्योंकि फिर आपको कोई नई लड़की चाहिए. क्योंकि जिसको लेकर घूम रहे हो वो तो शादी करने बोल रही है. लड़कियों को ये समझना चाहिए कि तुम इस्तेमाल हो रही है. हमारी इंडस्ट्री में आदमी बहुत है पर मर्द बहुत कम लोग है. रानी का ये पोस्ट इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस अब आकांक्षा दुबे की मौत की जांच कर रही है.

परदे के पीछे भी हिट है खेसारी और आम्रपाली की जोड़ी, शेयर किया वीडियो

भोजपुरी फिल्मों की हिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों मीडिया की लाइमलाइम में छाई हुई है. आम्रपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है सोशल मीडिया पर वो समय-समय पर लाइव और फोटो शेयर करती रहती है. लेकिन इन दिनों लाइमलाइट में आने की वजह उनकी जल्द ही आने वाली फिल्म है जिसके को -एक्टर खेसारी लाल यादव है उनकी जल्द ही आशिकी फिल्म आने वाली है इसी बीच फिल्म के प्रोमोशन के लिए आम्रपाली ने एक वीडियो शेयर किया है जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

आपको बता दे, कि भोजपुरी सिनेमा की सुपर हिट जोड़ी है आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की. पर्दे पर जितनी हिट है ये जोड़ी उससे कही ज्यादा पर्दे के पिछे हिट रहती है साथ ही मस्ती भी किया करती है. हाल ही में अपनी आनी वाली फिल्म के प्रोमोशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने को-एक्टर खेसारी लाल के बारे में बयान देती नजर आ रही है लेकिन वीडियो बेहद ही मजाकिया है जिससे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

बता दे, कि जब एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लाइव आई तो की यूजर्स ने उनसे सवाल किए है इसी दौरान एक ने पूछा कि सेट पर सबसे ज्यादा मस्ती कौन करता है? तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव सेट पर सबसे ज्यादा मस्ती करते है, असल जिंदगी में वह इतने मजाकिया हैं कि कई बार शूटिंग करते समय मुझे अपना मुंह तक छुपाना पड़ जाता है, ताकि मुझे हंसी ना आ जाए और मैं डायलॉग्स ना भूल जाऊं.

कब हुई फिल्म रिलीज

‘आशिकी’ फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव बेहद ही एक्साइटेड हैं.कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान से ही एक्टर इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. अब जल्द ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाएगी.  बता दें कि खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म ‘आशिकी’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.

गुटबाजी का शिकार हुआ भोजपुरी सिनेमा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नैपोटिज्म तो नहीं है, लेकिन गुटबाजी का जम कर बोलबाला है. यहां हीरोवाद, हीरोइनवाद, कंपनीवाद, निर्मातावाद, निर्देशकवाद, गायकवाद और वितरकवाद हावी है.

भोजपुरी सिनेमा में ग्रुपबाजी का सब से ज्यादा शिकार नए हीरोहीरोइन और गायक हो रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा में अगर कोई गायन में तेजी से उभर रहा है, तो बड़े गायक और ऐक्टर उस के गाने और फिल्में रिलीज होने से रोकने के लिए पूरे जतन करते हैं.

भोजपुरी सिनेमा 2 सब से बड़े ग्रुपों में बंटा हुआ है, जिस में पहला खेसारीलाल का ग्रुप है और दूसरा पवन सिंह का ग्रुप है. इन दोनों ऐक्टरों के खेमों के अपनेअपने निर्माता और निर्देशक हैं. गाने रिलीज करने वाली म्यूजिक कंपनियां हैं और दोनों खेमों के अपनेअपने पसंदीदा सपोर्टिंग ऐक्टर व टैक्निशियन भी हैं. इन ऐक्टरों के

साथ कुछ खास हीरोइनों को ही काम मिलता है.

इस के अलावा छोटे और मझोले ऐक्टरों के भी अपनेअपने गुट हैं, जो अलगअलग लोगों के साथ ही फिल्में शूट करते हैं.

भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी हीरोइन अक्षरा सिंह भी ग्रुपबाजी का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने 25 जून, 2020 को अपने यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया एकाउंट पर 25 मिनट, 37 सैकंड का वीडियो जारी कर भोजपुरी में गुटबाजी पर खुल कर बोला था कि भोजपुरी सिनेमा में गुटबाजी इस कदर हावी है कि इस का शिकार छोटेबड़े कलाकार और सपोर्टिंग ऐक्टर तक हो चुके हैं.

अक्षरा सिंह ने उस वीडियो में खुल कर आरोप लगाया था कि ‘जब मैं किसी एक हीरो के साथ काम करती थी, तो दूसरे ग्रुप के हीरो मुझे फिल्म में काम नहीं करने देते थे. इस गुटबाजी का शिकार सिर्फ हीरोहीरोइन ही नहीं होते, बल्कि इस का शिकार फिल्म निर्देशक और टैक्निशियन भी होते हैं.’

अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में होने वाली गुटबाजी को ले कर आगे कहा कि ‘मुझे गुटबाजी के चलते कई फिल्मों से निकाल दिया गया. जो लोग मेरा सहयोग करना चाहते थे, वे दूसरे ग्रुप से जुड़े होने के चलते चाह कर भी सहयोग नहीं कर पा रहे थे.’

अक्षरा सिंह ने वीडियो में यह भी बताया कि जब ग्रुपबाजी का शिकार होने के बाद उन के पास फिल्मों में करने के लिए कोई काम नहीं था, तो मुंबई में पैर जमाए रखने के लिए उन्होंने अलबम में गीत गाने शुरू कर दिए.

जब अक्षरा सिंह के गाने हिट होने शुरू हुए और पैसे आने शुरू हो गए, तो ग्रुपों में बंटे बड़े ऐक्टर और गायक म्यूजिक कंपनियों से उन के गाने रिलीज होने से रोकने लगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि कई म्यूजिक कंपनियों के मालिकों ने फोन कर के कहा कि वे उन के गाने रिलीज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कई बड़े ऐक्टरों और गायकों ने उक्त कंपनी के लिए गाने और फिल्में करने से मना कर दिया है.

यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह जैसी बड़ी कलाकार ग्रुपबाजी का शिकार हो सकती हैं, तो इंडस्ट्री में नया कदम रखने वाले लोग किस कदर शिकार होते होंगे.

एक फिल्म निर्माता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसी है, जो सिर्फ आपसी खींचतान और गुटबाजी के लिए जानी जाती है. इस का नतीजा यह होता है कि गुट के लोगों को ही काम मिलता है, दूसरा कितना ही टैलेंटेड क्यों न हो, उसे काम नहीं दिया जाता है.

अगर कोई नया हीरो, गायक, राइटर, टैक्निशियन आगे बढ़ने की कोशिश करता है, तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जिन की तूती बोलती है और जो बड़े चेहरे हैं, वे म्यूजिक कंपनियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं. फिर चाहे कोई लाख बड़ा गायक हो, लाख अच्छी ऐक्टिंग आती हो, आप के न गाने रिलीज हो पाएंगे और न ही इंडस्ट्री में काम मिलेगा.

हीरो तय करता है…

भोजपुरी सिनेमा के एक उभरते हुए ऐक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भोजपुरी सिनेमा में फिल्म की कास्टिंग में सब से ज्यादा दखलअंदाजी गायक से नायक बने बड़े ऐक्टरों की है.

उन्होंने आरोप लगाया कि ये बड़े ऐक्टर ही तय करते हैं कि उन की फिल्म में कौन सी हीरोइन रहेगी, कौन फिल्म का निर्देशन करेगा, कौनकौन से लोग सपोर्टिंग ऐक्टर के रूप में काम करेंगे और कौन फिल्म में टैक्निशियन के रूप में काम करेगा.

भोजपुरी सिनेमा में कभी काजल राघवानी के पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी. इस की वजह यह थी कि उन की और खेसारीलाल यादव की जोड़ी हिट मानी जाती थी. ऐसे में काजल को खेसारीलाल की फिल्मों के साथ उन के गुट के दूसरे निर्माताओं की फिल्मों में भी काम मिलता था. लेकिन खेसारीलाल और काजल के विवाद के बाद जब दोनों की जोड़ी टूट गई, तो अब काजल राघवानी के पास फिल्मों में काम न के बराबर है.

इस की महज यही वजह है कि खेसारीलाल की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती है और उन के नाराज होने के डर से कोई भी फिल्मकार काजल को अपनी फिल्म में काम देने से डरता है.

यही हाल कमोबेश अक्षरा सिंह का भी हुआ था. पवन सिंह के साथ विवाद होने के बाद अक्षरा सिंह के पास काम ही नहीं रह गया था. तब उन्होंने गायन का रास्ता अख्तियार किया और बाद में जा कर वे कुछ हद तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर पाईं.

जातियों में बंटे फैन

भोजपुरी सिनेमा में जातिवाद का बोलबाला सब से ज्यादा है. जहां एक तरफ पिछड़ी जातियों के लोग खेसारीलाल के समर्थक हैं, वहीं अगड़ी जातियों के समर्थक पवन सिंह, रितेश पांडेय, प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ वगैरह के समर्थक हैं. कई बार ये समर्थक इन ऐक्टरों के सोशल मीडिया पोस्ट पर ही आपस में भिड़ जाते हैं और गालीगलौज व धमकियां देने पर उतर आते हैं.

अहंकार भी है वजह

भोजपुरी सिनेमा में गुटबाजी की जो खास वजह सामने आती है, वह बड़े और चर्चित कलाकारों की लोकप्रियता और अहम भी है, जो अकसर विवाद की वजह बनते हैं. अगर हम खेसारीलाल, पवन सिंह, रितेश पांडेय के आपसी टकराव पर नजर डालें, तो अकसर इस को ले कर बयान सामने आते रहते हैं.

एक वीडियो में खेसारीलाल ने अपशब्द बोलते हुए कहा था कि प्रमोद प्रेमी, रितेश, ‘कल्लू’ और समर सिंह की औकात 5 लाख से ज्यादा की नहीं है.

खेसारीलाल के इस वीडियो के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐक्टरों ने विरोध जताया था. इस मसले पर ऐक्टर और गायक रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा था कि इन में से किस के घर का खर्च आप चलाते हैं? अपने से छोटों को आप इस नजरिए से देखते हैं. बहुत घटिया है आप की मानसिकता.

फिल्म जानकारों का मानना है कि कई नामीगिरामी म्यूजिक कंपनियां और प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी के कुछ चुनिंदा ऐक्टरों के इशारों और रहमोकरम पर ही चल रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में खेमेबाजी तो आम बात है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें