अपर्णा मलिक ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है. इस के बाद उन्होंने ऐक्टर और सिंगर रितेश पांडेय के साथ भोजपुरी फिल्मों में डैब्यू किया और आज वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित चेहरा बन चुकी हैं.

अपर्णा मलिक ने भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने के बाद स्टार सिंगर और ऐक्टर रितेश पांडेय के अलावा अरविंद अकेला ‘कल्लू’, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारीलाल यादव के साथ एक के बाद एक कई फिल्में की हैं. बेहद सधी हुई अच्छी हिंदी और भोजपुरी बोलने वाली अपर्णा मलिक से उन के फिल्म कैरियर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

ऐसा क्या हुआ कि आप ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर भोजपुरी सिनेमा की तरफ रुख किया?

मैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर भोजपुरी सिनेमा में नहीं आई. हां, अभी पिछले कुछ महीनों से मैं भोजपुरी सिनेमा जरूर कर रही थी, लेकिन मैं ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को कभी छोड़ा नहीं. अभी साउथ की मेरी 3 फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं और जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली हैं.

तेलुगु की कौनकौन सी फिल्में आप के दिल के करीब रही हैं?

मुझे तो तेलुगु की सभी फिल्मों में काम कर के बड़ा मजा आया और सारी फिल्में ही मेरे दिल के बेहद करीब हैं. मेरी तेलुगु फिल्म ‘डैडलाइन’ पीवीआर समेत कई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मैं ने ‘पुष्पा’ फेम अजय घोष के साथ काम किया और इस फिल्म में काफी फाइट सीन भी थे.

मेरी आने वाली फिल्मों में से एक फिल्म है ‘वन बाई फोर’, जिस में मैं ने जानेमाने डायरैक्टर पलानी सर के साथ काम किया है. एक और फिल्म है ‘स्ट्राइकर’, जिस की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...