अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर और सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu)  हाल में ही यूट्यूब पर रिलीज किए गए अपने नए भोजपुरी वीडियो सौंग के चलते छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

वेव म्यूजिक (Wave Music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गये नागिन धुन पा कूद-कूद के नाचब (Nagin Dhun Pa Kud Kud Ke Nachab) को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस भोजपुरी वीडियो सौंग में अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें अपनी आवाज में गाया है. जब की वीडियो को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और डिंपल सिंह (Dimpal Singh) के साथ शूट किया गया है.

गीत आर.आर.पंकज पंकज (R.R Pankaj) नें लिखें हैं .वहीं संगीत निर्देशन रौशन सिंह (Raushan Singh) ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर की जिम्मेदारी गोल्डी जायसवाल (Goldi Jaiswal) नें निभाई है. वीडियो एल्बम में कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी बॉबी जैक्सन (Bobby Jackson) नें निभाई है. कंपनी लेबल वेव म्यूजिक (Wave Music) का है और डिजिटल की जिम्मेदारी लोकधुन (Lokdhun) की है. इस वीडियों सौंग में अरविंद अकेला कल्लू और डिम्पल सिंह नें नागिन धुन पर खूब धमाल मचाया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहें हैं.

इसके अलावा बीते दिनों उनका एक और भोजपुरी वीडियो सौंग शाली जी सहारा करो (Shaali Ji Sahara Karo) को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जिसे अभी तक 18 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

इस भोजपुरी वीडियो सौंग को भी अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने अपनी आवाज में गाया है. इसके गीत अखिलेश कश्यप नें लिखें हैं और संगीत श्याम सुंदर नें दिया है वीडियो एल्बम में अभिनेत्री के रूप में अनिशा पांडे और अरविन्द अकेला नें भूमिका निभाई है. इस वीडियो के डिजिटल की जिम्मेदारी विक्की यादव ने और कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी विक्की माया नें निभाई है. छायांकन पंकज सोनी ने किया है. संपादन प्रशांत सिंह का है और कास्टिंग सुमन सौरभ सिंह और रोहन पाठक का है. निर्माता मनोज मिश्रा हैं.

इसके अलावा “Sunday के शादी Monday के विदाई” को भी आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के चैनल पर फिल्म पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों द्वारा बार- बार देखा जा रहा है. जब की उनके भोजपुरी सौंग (Raat Jija Hamra Chadar Me Ghus Gaile) को वेव म्यूजिक (Wave Music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे भी खूब पसंद किया जा रहा है. जिसे अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और खुशबू जैन (Khushboo Jain) नें अपनीं आवाज दी है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल से मिलते जुलते नामों से फिल्मों का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है. लॉकडाउन में ढील दिए जानें के बाद रिलीज के लिए तैयार फिल्मों के ट्रेलर लांच में भी तेजी आई है. इन दिनों भोजपुरी में बन कर तैयार हो चुकी कई फिल्मों के ट्रेलर लांच किये जा रहें हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी के बड़े एक्टर्स से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मर कर भी टाइगर अभी ज़िंदा है’ (Mar Kar Bhi Tiger Abhi Zinda Hai) का ट्रेलर Wave Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लौंच किया गया है.

इस फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनमोहन मिश्रा (Manmohan Mishra) और हॉट अदाकारा अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ पूनम दुबे (Poonam Dubey) और  पायस पंडित (Payas Pandit) के अभिनय का जलवा देखनें को मिलनें वाला है. फिल्म का ट्रेलर देखनें से पता चलता है की इस फिल्म में जबरदस्त रोमांस है जिसमें फिल्म का हीरो एक साथ तीन हीरोइनों से रोमांस करता नजर आ रहा है और यह तीन हीरोइनें हैं अंजना सिंह, पूनम दुबे और  पायस पंडित.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

इसके अलावा फिल्म में मशहूर भोजपुरी गायक और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) भी एक गानें में आइटम डांस करते नजर आ रहें हैं. फिल्म का एक्शन और मारधाड़ भी रोमांच पैदा करने वाला है क्यों की फिल्म में भोजपुरी के जाने माने खलनायक संजय पांडेय (Sanjay Pandey) और अयाज खान की जोड़ी फिल्म के हीरो से दो-दो हाथ करती नजर आएगी.

इस फिल्म के गाने और डायलॉग भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचनें में कामयाब होते नजर आ रहें हैं. फिल्म का फिल्मांकन भी अच्छे लोकेशन में किया गया है. इस फिल्म में नई तकनिकी का प्रयोग भी देखनें को मिलनें वाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

फिल्म का निर्माण ‘जे आर फिल्म्स कम्बाइन्स’ (JR Films Combines) के बैनर तले किया गया है जबकि निर्माता भी जे आर फिल्म्स कम्बाइन्स ही है. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर (Veeru Thakur) और निर्देशक रवि सिन्हा (Ravi Sinha) हैं. फिल्म का संपादन गोविंद दुबे (Govind Dubey) नें किया है और पब्लिसिटी डिजाइनर की जिम्मेदारी शक्ति आर्ट्स (Shakti Arts) नें निभाई है. फिल्म में नृत्य मास्टर की भूमिका जाने माने कोरियोग्राफर रामदेवन (Ramdevan) नें निभाई है और संगीतकार छोटे बाबा (Chote Baba) हैं. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (Eye Focus Productions Pvt Ltd) का है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

लॉकडाउन के बाद फिल्मों के रिलीज किये जाने की संभावनाओं को देखते हुए सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘घातक’ (Ghatak)  का ट्रेलर इंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लौंच कर दिया गया है. इस फिल्म में वह अलग लुक में दर्शकों का मनोरंजन करनें के लिए तैयार दिख रहें हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) एक मिलिट्रीमैंन (Military Man) के रूप में जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिख रहें हैं. इस फिल्म में मार-धाड़ और एक्शन के अलावा लव और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखनें को मिलेगा. फिल्म के गाने भी बहुत ही कर्णप्रिय हैं जिसमें वह अभिनेत्री सहर आफ्सा (Sahar Afsha) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहें हैं.

इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा (Abhay Sinha) के अनुसार लॉकडाउन के बाद भोजपुरी सिनेमा में ‘घातक’ (Ghatak) साबित होगी. साथ ही यह इस साल की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्म भी होगी, इस फिल्म में यूनिक एक्शन के साथ रोचक पटकथा भी मुख्य आकर्षण होगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल, लड़कों को दिया ऐसा संदेश

‘घातक’ (Ghatak) फिल्म का  ट्रेलर लौंच होनें के साथ ही जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. फिल्म का निर्देशन टीनू वर्मा नें किया है और निर्माता अभय सिन्हा हैं. फिल्म का निर्माण यशी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्देशक टीनू वर्मा (Tinu Verma) भी इस फिल्म में जबरदस्त लुक में नजर आ रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

Trailer out now..Pl watch..share..like.. comments

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

इस फिल्म में पवन सिंह के साथ सहर आफ्सा के साथ अमित शुक्ला (Amit Shukla), माणिक (Manik), अमित अर्थबचन (Amit Arthbachan), श्रद्धा नवल (Shrdha Nawal), बृजेश त्रिपाठी (Brijesh Tripathi), नीलम पांडेय (Neelam Pandey), दीप्ती, नागेश मिश्रा (Nagesh Mishra), राज मल्होत्रा (Raj Malhotra), संजीव मिश्रा (Sanjiv Mishra), धामा वर्मा (Dhama Verma), मनीष चतुर्वेदी नजर आएंगे. साथ ही स्पेशल अपीरियंस में चांदनी सिंह (Chandani Singh), ग्लोरी मोहन्ता (Glory Mohanta), नीतिका जायसवाल (Nitika Jaiswal), दीप्ति तिवारी (Deepati Tiwari), रतन जी (Ratan Ji) ख़ुशी (Khushi), राणा (Rana) का भी लाजबाब अभिनय देखनें को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर (Music Director)  आजाद सिंह (Azad Singh), छोटे बाबा  (Chhote Baba) और रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) का है. संगीत आजाद सिंह  (Azad Singh), राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra), प्रकाश बरौद( Prakash Barud), और अविनाश पाण्डेय (Avinash Pandey) का है. फ़िल्म में गानों को अपना सुर (Singer) पवन सिंह (Pawan Singh), प्रियंका सिंह (Priyanka Singh), आजाद सिंह (Azad Singh) और रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) नें दिया है.

इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल

भोजपुरी सिनेमा में अपने खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज करनें वाली गुंजन पन्त (Gunjan Pant) अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ हाल ही में रिलीज हुए भोजपुरी वीडियो सौंग (Bhojpuri Video Song) “कसाईल बा कमरिया सड़िया” (Kasail Ba Kamriya Sadiya) में धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं.

इस वीडियो सौंग में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) की औन स्क्रीन केमिस्ट्री खूब जम रही है जो कि दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. इस भोजपुरी गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ड (Khesari Music World) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़े- लालू यादव के भतीजे का गाया कोरोना को लेकर दूसरा गाना भी हुआ वायरल, देखें Video

इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) नें गाया है. इस गाने के लिरिक्स यादव राज (Yadav Raj) नें लिखा है. संगीत की बात करें तो यह आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है. इस एल्बम के वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया (Jitu Bhojpuriya), अरेंजर कैलाश जी व आशीष वर्मा हैं. इसकी संकल्पना सोनू पाण्डेय (Sonu Pandey) की है और कैमरा की जिम्मेदारी बबलू रीमिक्स, धर्मेंद्र, अली नें निभाई है. इस गाने में कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी नीलेश सिंह (Nilesh Singh) नें निभाई है. इसका संपादन संपादक संतोष राणा, चंदन प्रजापति नें व डिजिटल की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है.

इस गाने से पहले एक्ट्रेस गुंजन पन्त (Gunjan Pant) ‘सेटिंग करा के जा’ गाने में काजल राघवानी व खेसारीलाल यादव के साथ नजर आई थीं. भोजपुरी बेल्ट में इस गाने को खूब पसंद किया गया था.
इस Lockdown के बीच सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के कई Bhojpuri गाने रिलीज हो चुके हैं जिसमें हाल ही में रिलीज हुए गाने ललकी टिकियवा (Lalki Tikiyawa) को खेसारीलाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें गया है. इसके अलावा हाई हील के सैंडिल, कमर लोड सही ना, केस हाई कोर्ट में जाई, सबेरे साड़ी खुलल रहता जैसे तमाम वीडियो सौंग रिलीज हो चुके हैं. जिसे Lockdown के बीच के बीच बार-बार देखा जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें- संभावना का झलका दर्द: ऐसे में कोई बीमार न हो

https://www.youtube.com/watch?v=ZvLBTIv6avY&pbjreload=10

ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स को बौयकौट करने की बात हो. बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है और सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर तरह तरह के पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

💓💓…

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक औडियो शेयर किया है जिसमें वे सुशांत की फिल्म का पौपुलर गाना “कौन तुझे यूं प्यार करेगा” (Kaun Tujhe Yun Pyaar Karega) गुनगुना रही हैं. मोनालिसा का ये अंदाज सुशांत के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे मोनालिसा के इस औडियो की लगातार तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

You Always Gain By Giving Love… ❤️❤️ #goodmorning #red #weekendmood #lovely #rainyday

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो, हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं. इससे पहले मोनालिसा ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, “Why? Why? I am just not being Able to get over This… My heart Is Crying since I Got to know This Horrified News…Though I Have never met Him.. But Still It Feels Like What … I can’t explain… Hope You Are In Peace Now Sushant…. #ripsushantsinghrajput #shattered #sad #broken #rip”.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड की खबरों पर भड़की ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वीडियो बना कर लगाई सबकी क्लास

हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान खेसारीलाल यादव ने कहा, “मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि लोग अपनी ये नाराजगी थोड़ा पहले जाहिर कर देते तो सुशांत सिंह राजपूत आज भी जिंदा होता. बौलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है. मैं तो बस सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ दुख बांटने आया था.”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस ने पटना में किया कैंडल मार्च, मांग रहे हैं इंसाफ

जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी

देखा जाए को सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी काफी आसान कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफोर्मस जैसे कि ‘फेसबुक’ (Facebook), ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram), ‘ट्विटर’ (Twitter) के जरिए हम मीलों दूर बैठे व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं और तो और अपने विचार दूसरों तक कुछ ही सेकेंड्स में पहुंचा सकते हैं. आज आम आदमी से लेकर बड़े सेलेब्रिटीज तक हर कोई सोशल मीडिया का बेखौफ इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया से हमें हर तरह की जानकारी तो मिलती ही है लेकिन वो जानकारी कितनी सच्ची होती है इस बात का हमें खुद पता लगाना होता है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photography #strongwomen #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- शादी से पहले 6 साल तक तलाकशुदा आदमी के साथ लिव इन में थी मोनालिसा, जानें क्या है सच

आजकल सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज (Fake News) और रयूमर्स (Rumours) ज्यादा फैलने लगे हैं जिस पर लोग आंखें बंद कर भरोसा भी कर लेते हैं और फिर बाद में उन्हें किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फेक न्यूज और रयूमर्स की वजह से कई सेलेब्रिटीज हर रोज किसी ना किसी कारण परेशान होते हैं और तो और वे सब गुस्से में आकर सोशल मीडिया को छोड़ने की भी धमकी दे देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

इसी कड़ी में भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) कहे जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इसी प्रकार की बात कह डाली है. जी हां रानी चटर्जी ने अपने नए पोस्ट में सोशल मीडिया को अलविदा करने की बात रखी है. इस पोस्ट में उन्होनें लिखा है कि, “It Seems to me that I am slowly starting to hate Facebook, Instagram and social site. Think stop everything. I see an enemy of humans here.”

 

View this post on Instagram

 

I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever❤️ #life #blacktattoo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस पोस्ट का मतलब ये है कि, “उन्हें धीरे धीरे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स से नफरत होने लगी है और वे इन सबको रोकना चाहती हैं. उन्हें इन सब में मानवता के दुश्मन नजर आते हैं.” रानी चटर्जी के इस पोस्ट को देख ऐसा लगता है कि वे सोशल मीडिया पर हो रही सभी नकारात्मकता (Negativity) से परेशान हो चुकी हैं और इस सब को अपनी जिंदगी से दूर करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन

शादी से पहले 6 साल तक तलाकशुदा आदमी के साथ लिव इन में थी मोनालिसा, जानें क्या है सच

टेलिवीजन इंडस्ट्री और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. ऐसा लगता है कि मोनालिसा को तो जैसे चर्चाओं में बने रहने की आदत ही हो गई है तभी तो वे कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी अपनी स्टेट्मेंट्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस मोनालिसा टेलिवीजन के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

इस शो में उनकी पर्सनल लाइफ पर भी कई सवाल उठे थे लेकिन इस शो में उन्होनें कुछ ऐसा कर दिखाया था जिसके बाद से मोनालिसा (Monalisa) और बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस काफी खुश हो गए थे और तो और शो की टीआरपी (TRP) तक काफी बढ़ गई थी. बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss 10) के दौरान मोनालिसा और उनके बौयफ्रेंड विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) ने एक दूसरे से शादी कर ली थी जिससे की उनके फैंस को काफी खुशी हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Ek To Itne Din Baad Nikle Hum.. Tab bhi Yeh Haal hua?? 🙄🙈… 😃😃😃 #comedy #fun #lockdownkebaad #effect ha ha ha

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन

कुछ दिनों पहने ही एक खबर आई थी जिसने सभी को चौंका दिया था. जी हां खबर कुछ इस तरह थी कि विक्रांत से शादी करने से पहले मोनालिसा (Monalisa) एक बड़े उम्र के तलाकशुदा आदमी के साथ 6 साल तक लिव इन रिलेशलशिप में रही थीं, और तो और उन बड़े उम्र वाले व्यक्ति का नाम मदन बताया जा रहा है. ऐसे में पहले तो मोनालिसा ने इस खबर को इग्नोर करने की कोशिश की लेकिन जब ये खबर ज्यादा वायरल हुई तो एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर सच्चाई पर से पर्दा उठाया.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

मोनालिसा द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने कहा कि, “जबसे मैंने ये रिपोर्ट देखी है, तभी से मैं काफी अपसेट हूं. मेरा मतलब है कि वो मुझसे बात किए बिना और मुझसे कुछ पूछे बिना ऐसा कैसे लिख सकते हैं. विक्रांत ने सबसे पहले ये खबर देखी और उसने फिर मुझे उस खबर को दिखाया. हम इस पर खूब हंसे लेकिन मैं इसे अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही हूं क्योंकि मेरे फैंस इस खबर पर यकीन करने लगेंगे. मैं काफी लकी हूं कि मेरे पास विक्रांत जैसा पार्टनर है जोकि हर एक चीज समझता है लेकिन जिन कपल्स के बीच इतनी मैच्योरिटी नहीं है उनका क्या होगा? ऐसी खबरें उनके रिश्ते को खत्म कर सकती हैं.”

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

इसी के साथ ही मोनालिसा ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे विक्रांत से साल 2008 में दूल्हा अलबेला के सेट पर मिली थीं और तभी से ही वे एक दूसरे को डेट करने लगे थे. उन्होनें बताया कि ने किसी मदन नाम के आदमी को नहीं जानती. मोनालिसा ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि, “भगवान का शुक्र है कि हम साथ है और वक्त के साथ-साथ हमारा रिश्ता और भी मजबूत होता जा रहा है. मैं मदन नाम के शख्स से मिलना चाहती हूं. मैं खबर छापने वालों को चैलेंज देती हूं कि मदन नाम के शख्स को मेरे सामने लेकर आएं.”

अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

यूं तो वेलेंटाइन अभी चंद माह पहले ही बीता है. इन दिनों प्यार का मौसम भी नही है. बल्कि कोरोना (Corona) और लाॅक डाउन (Lockdown) के चलते लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में अपने अपने घरों में कैद प्रेमियों एवं युवा प्रेम जोड़े की बोरियत को दूर करने तथा उनके अंदर उत्साह पैदा करने के मकसद से भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक शानदार गाना ‘‘मेरा बाबू क्यो मुझसे नाराज है’’ लेकर आयी हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

गीतकार झूलन झील, संगीतकार मधुकर आनंद, डिजिटल हेड विकी यादव के इस गीत को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने औफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और रिलीज होते ही गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ वायरल हो गया.

गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ में अक्षरा अपने रूठे प्रेमी को मनाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं. तभी उन्हों ने अपने मनाने वाले अंदाज में यह गाना गाया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

इस गीत के संदर्भ में खुद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कहती हैं- ‘‘मोहब्बत में रूठने व मनाने का सिलसिला जारी रहता है. कभी प्रेमी तो कभी प्रेमिका को यह काम करते देखा जा सकता है. इनके बीच के इसी दिल छू लेने वाले अहसास को हमने अपने इस गाने में शामिल किया है. जितने भी ‘लव बर्ड्स’ हैं, उन्हे मेरी तरफ से यह गीत प्यार भरा उपहार है. वह इस गाने की भावनाओं को बाखूबी समझ सकेंगे. कभी कभी ऐसी नाराजगी रिश्ते को मजबूत भी करती है, क्योंकि नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्यार होता है.’’

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और सबकी फेवरेट एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लॉकडाउन (Lockdown) से लेकर अब तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वे अपनी हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी अपने पर्फोर्म किए गए बोल्ड सीन्स की वजह से. इस बार वे कुछ अलग ही वजह से सुर्खियों का कारण बनती दिखाई दी हैं.

 

View this post on Instagram

 

दस साल बाद #now #picoftheday📷 #me #fitandhealthy #happy #cool #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

जी हां, पिछले कुछ दिनों ने ये देखने में आ रहा था कि भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का वजन बढ़ता जा रहा है लेकिन इस पर वे कुछ नहीं कर पा रही. ऐसे में कई लोगों ने रानी पर खूब सारे कमेंट्स भी किए. यहां तक की कई लोगो ने तो ये तक कह दिया कि अब रानी चटर्जी का एक्टिंग करियर खत्म ही होने  वाला है. लेकिन हाल ही में रानी चटर्जी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करने के बाद उनके फैंस तो जैसे चौंक ही गए हैं.

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

रानी चटर्जी ने अपनी फोटोज में कमाल का ट्रांस्फोर्मेशन दिखाया है और अपने फिट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रानी की फिटनेस का कोई मुकाबला नहीं. वो कहते हैं ना कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता तो ऐसे में लॉकडाउन के चलते रानी ने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है और उन लोगों का मुंह बंद किया है जो कह रहे थे कि रानी का फिल्मी करियर खत्म होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photooftheday #positivethinking #strongwomen

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बात करें रानी चटर्जी के प्रोफेशनल करियर की तो वे हाल ही में एमएक्स प्लेयर की एडल्ट वेब सीरीज मस्तराम में दिखाई दी थीं. इस वेब सीरीज में उन्होनें कई बोल्ड सीन्स किए जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤 #girls #liketo #swing #hello #everyone

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

बंगाली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली तमाम हीरोइनों ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अपनी खूबसूरती और अदाकारी की बदौलत एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.

ऐसा ही एक नाम है पूजा गांगुली (Pooja Ganguly) का. भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) जैसे ऐक्टर के साथ डैब्यू करने वाली पूजा गांगुली आज के दौर में भोजपुरी फिल्मों की हिट हीरोइनों में गिनी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos

उन्होंने ‘कुली नंबर वन’ (Coolie  No.1), ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (Mukaddar Ka Sikander), ‘साजिश : एक जाल (Saajish : Ek Jaal)’ में खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) के साथ काम कर के बहुत ही कम समय में नाम कमा लिया है.

भोजपुरी फिल्म ‘गोरखपुरिया रंगबाज’ (Gorakhpuriya Rangbaaz) के सैट पर हुई एक मुलाकात में पूजा गांगुली के फिल्मी सफर पर लंबी बातचीत हुई.

पेश हैं, उसी के खास अंश :

क्या वजह है कि भोजपुरी की ज्यादातर कामयाब हीरोइनें बंगाली बैकग्राउंड से हैं?

सच कहूं तो बंगालियों के खून में अदाकारी रचीबसी है. यहां के कलाकारों के लिए भाषा मायने नहीं रखती है. बंगाल के ऐक्टर जिस भी भाषा की फिल्म में ऐक्टिंग करते हैं, वहां उन्हें कामयाबी मिल ही जाती है.

जहां तक बंगाल की लड़कियों के भोजपुरी सिनेमा में कामयाबी की बात है, तो यहां की लड़कियां मौडलिंग (Modelling) के क्षेत्र में आगे हैं. साथ ही, वे मेहनती भी होती हैं. अगर मैं भोजपुरी सिनेमा की बात करूं, तो यहां आ कर मोनालिसा (Monalisa), मनी भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya), संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee), अमृता पांडेय (Amrita Pandey) जैसी तमाम बंगाली लड़कियों ने कामयाबी पाई है.

अगर खुद की बात करूं तो मैं भोजपुरी के पहले बंगला सिनेमा में काम कर रही थी, लेकिन भोजपुरी ने मुझे एक नई पहचान देने का काम किया है.

आप की मां आप को एक कामयाब गायिका के रूप में देखना चाहती थीं, फिर आप ने ऐक्टिंग का रास्ता क्यों चुना?

जी, आप ने सही कहा. मेरी मां बंगला की एक कामयाब गायिका हैं और उन की ख्वाहिश थी कि आगे चल कर मैं भी एक कामयाब गायिका बनूं, लेकिन मेरी दिलचस्पी गायन की तरफ न हो कर ऐक्टिंग की तरफ रही, इसलिए मैंने ऐक्टिंग को चुना और इस में मुझे कामयाबी भी मिली.

ये भी पढ़ें- Monalisa के इस Tik-Tok वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, साथ ही शेयर की हॉट Photos

आप को ऐक्टिंग में बिना किसी जद्दोजेहद के कामयाबी मिली. इसे आप कैसे देखती हैं?

जी, आप ने सही कहा. मुझे अचानक ही बंगाली टीवी चैनल स्टार जलसा के एक सीरियल के लिए औफर मिला था, जिस के लिए मैं ने तुरंत ही हां कह दिया था.

इस के बाद मुझे इस चैनल के 5 धारावाहिकों में बतौर लीड काम करने का मौका मिला. इस हिसाब से मुझे ज्यादा जद्दोजेहद नहीं करनी पड़ी.

आप को भोजपुरी की पहली ही फिल्म में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesali Lal Yadav) के साथ काम करने का मौका मिला. इस कामयाबी को आप कैसे देखती हैं?

मुझे भोजपुरी फिल्मों में पहला ब्रेक कोलकाता से ही मिला. यह ऐसे हुआ कि मेरी मुलाकात कोलकाता के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस में भोजपुरी के जानेमाने डायरैक्टर लाल बाबू पंडित से हुई.

उन्होंने मुझ से अपनी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में काम करने का औफर दिया, जिस में लीड रोल में खेसारी लाल यादव थे.

मैं अचानक मिले इतने बड़े मौके को गंवाना नहीं चाहती थी और तुरंत ही हां कर दिया. भोजपुरी में मेरे लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई.

आप ने भोजपुरी की पहली बायोपिक फिल्म में भी काम किया. क्या इसे भोजपुरी सिनेमा में बदलाव का संकेत माना जाए?

जी, बिलकुल. भोजपुरी सिनेमा में अब पूरी तरह से बदलाव आना शुरू हो चुका है. जहां भोजपुरी में एक भी बायोपिक फिल्म नहीं बनती थी, वहीं दिनेश लाल यादव ने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कामयाब भोजपुरी फिल्म दी. मुझे खुशी है कि मैं भी इस फिल्म का हिस्सा रही.

आप की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वृद्धाश्रमों की बढ़ती तादाद पर सवाल खड़ा किया गया है. भोजपुरी में इस तरह के सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों को ले कर आप आगे क्या भविष्य देखती हैं?

सच कहूं तो भोजपुरी में इतने संजीदा विषयों पर पहले कम फिल्में बनती थीं, लेकिन अच्छे स्क्रिप्ट राइटरों के आने से अब भोजपुरी में भी सोशल इश्यू पर फिल्में बनने का रास्ता खुला है.

कलाकारों के लिए सोशल मीडिया और इंटरनैट के क्या माने हैं?

आज के दौर में कलाकारों के लिए सुर्खियों में बने रहने के लिए सोशल मीडिया एक अहम जरीया बन चुका है, खासकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर किसी भी कलाकार को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभा रहे हैं, क्योंकि ऐसे प्लेटफार्म से अपने फैंस से सीधे जुड़ने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर की वेब सीरीज के इस सीन पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ तो काजन राघवानी ने कर डाला ऐसा पोस्ट

आप बाकी कलाकारों से खुद को कैसे अलग मानती हैं?

देखिए, अगर मैं खुद अपनी बड़ाई करती हूं, तो अपने मुंह मियां मिट्ठू वाली बात हो जाएगी. लेकिन अगर मैं अपने फैंस और दर्शकों की जबान में कहूं तो उन का कहना है कि मैं किसी भी रोल में आसानी से ढल जाती हूं. मैं दूसरों की तरह खुद के ऊपर कभी भी स्टारडम हावी नहीं होने दूंगी.

फिल्मों में ग्लैमरस लुक होना आप कितना अहम मानती हैं?

आज के दौर में एक हीरोइन के लिए बिना ग्लैमरस लुक के इंडस्ट्री में बने रहना मुश्किल है, इसलिए उन्हें अपना ग्लैमरस लुक बनाए रखना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें