भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर और सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) हाल में ही यूट्यूब पर रिलीज किए गए अपने नए भोजपुरी वीडियो सौंग के चलते छाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस
वेव म्यूजिक (Wave Music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गये नागिन धुन पा कूद-कूद के नाचब (Nagin Dhun Pa Kud Kud Ke Nachab) को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस भोजपुरी वीडियो सौंग में अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें अपनी आवाज में गाया है. जब की वीडियो को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और डिंपल सिंह (Dimpal Singh) के साथ शूट किया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=KXHO-UL3V_s
गीत आर.आर.पंकज पंकज (R.R Pankaj) नें लिखें हैं .वहीं संगीत निर्देशन रौशन सिंह (Raushan Singh) ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर की जिम्मेदारी गोल्डी जायसवाल (Goldi Jaiswal) नें निभाई है. वीडियो एल्बम में कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी बॉबी जैक्सन (Bobby Jackson) नें निभाई है. कंपनी लेबल वेव म्यूजिक (Wave Music) का है और डिजिटल की जिम्मेदारी लोकधुन (Lokdhun) की है. इस वीडियों सौंग में अरविंद अकेला कल्लू और डिम्पल सिंह नें नागिन धुन पर खूब धमाल मचाया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहें हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=zBxorCmZxAM
इसके अलावा बीते दिनों उनका एक और भोजपुरी वीडियो सौंग शाली जी सहारा करो (Shaali Ji Sahara Karo) को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जिसे अभी तक 18 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.