लॉकडाउन के बाद फिल्मों के रिलीज किये जाने की संभावनाओं को देखते हुए सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'घातक' (Ghatak)  का ट्रेलर इंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लौंच कर दिया गया है. इस फिल्म में वह अलग लुक में दर्शकों का मनोरंजन करनें के लिए तैयार दिख रहें हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=dl0ea1azRaY

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) एक मिलिट्रीमैंन (Military Man) के रूप में जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिख रहें हैं. इस फिल्म में मार-धाड़ और एक्शन के अलावा लव और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखनें को मिलेगा. फिल्म के गाने भी बहुत ही कर्णप्रिय हैं जिसमें वह अभिनेत्री सहर आफ्सा (Sahar Afsha) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहें हैं.

https://www.facebook.com/pawansinghofficialfanpage/photos/a.468801613284761/1653361311495446/?type=3&theater

इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा (Abhay Sinha) के अनुसार लॉकडाउन के बाद भोजपुरी सिनेमा में 'घातक' (Ghatak) साबित होगी. साथ ही यह इस साल की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्म भी होगी, इस फिल्म में यूनिक एक्शन के साथ रोचक पटकथा भी मुख्य आकर्षण होगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल, लड़कों को दिया ऐसा संदेश

'घातक' (Ghatak) फिल्म का  ट्रेलर लौंच होनें के साथ ही जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. फिल्म का निर्देशन टीनू वर्मा नें किया है और निर्माता अभय सिन्हा हैं. फिल्म का निर्माण यशी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्देशक टीनू वर्मा (Tinu Verma) भी इस फिल्म में जबरदस्त लुक में नजर आ रहें हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...