बंगाली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली तमाम हीरोइनों ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अपनी खूबसूरती और अदाकारी की बदौलत एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.

ऐसा ही एक नाम है पूजा गांगुली (Pooja Ganguly) का. भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) जैसे ऐक्टर के साथ डैब्यू करने वाली पूजा गांगुली आज के दौर में भोजपुरी फिल्मों की हिट हीरोइनों में गिनी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos

उन्होंने ‘कुली नंबर वन’ (Coolie  No.1), ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (Mukaddar Ka Sikander), ‘साजिश : एक जाल (Saajish : Ek Jaal)’ में खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav 'Nirhua') के साथ काम कर के बहुत ही कम समय में नाम कमा लिया है.

भोजपुरी फिल्म ‘गोरखपुरिया रंगबाज’ (Gorakhpuriya Rangbaaz) के सैट पर हुई एक मुलाकात में पूजा गांगुली के फिल्मी सफर पर लंबी बातचीत हुई.

पेश हैं, उसी के खास अंश :

क्या वजह है कि भोजपुरी की ज्यादातर कामयाब हीरोइनें बंगाली बैकग्राउंड से हैं?

सच कहूं तो बंगालियों के खून में अदाकारी रचीबसी है. यहां के कलाकारों के लिए भाषा मायने नहीं रखती है. बंगाल के ऐक्टर जिस भी भाषा की फिल्म में ऐक्टिंग करते हैं, वहां उन्हें कामयाबी मिल ही जाती है.

जहां तक बंगाल की लड़कियों के भोजपुरी सिनेमा में कामयाबी की बात है, तो यहां की लड़कियां मौडलिंग (Modelling) के क्षेत्र में आगे हैं. साथ ही, वे मेहनती भी होती हैं. अगर मैं भोजपुरी सिनेमा की बात करूं, तो यहां आ कर मोनालिसा (Monalisa), मनी भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya), संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee), अमृता पांडेय (Amrita Pandey) जैसी तमाम बंगाली लड़कियों ने कामयाबी पाई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...