इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल से मिलते जुलते नामों से फिल्मों का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है. लॉकडाउन में ढील दिए जानें के बाद रिलीज के लिए तैयार फिल्मों के ट्रेलर लांच में भी तेजी आई है. इन दिनों भोजपुरी में बन कर तैयार हो चुकी कई फिल्मों के ट्रेलर लांच किये जा रहें हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी के बड़े एक्टर्स से सजी भोजपुरी फिल्म 'मर कर भी टाइगर अभी ज़िंदा है' (Mar Kar Bhi Tiger Abhi Zinda Hai) का ट्रेलर Wave Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लौंच किया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=L4hc7BZ59MM

इस फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनमोहन मिश्रा (Manmohan Mishra) और हॉट अदाकारा अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ पूनम दुबे (Poonam Dubey) और  पायस पंडित (Payas Pandit) के अभिनय का जलवा देखनें को मिलनें वाला है. फिल्म का ट्रेलर देखनें से पता चलता है की इस फिल्म में जबरदस्त रोमांस है जिसमें फिल्म का हीरो एक साथ तीन हीरोइनों से रोमांस करता नजर आ रहा है और यह तीन हीरोइनें हैं अंजना सिंह, पूनम दुबे और  पायस पंडित.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

इसके अलावा फिल्म में मशहूर भोजपुरी गायक और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) भी एक गानें में आइटम डांस करते नजर आ रहें हैं. फिल्म का एक्शन और मारधाड़ भी रोमांच पैदा करने वाला है क्यों की फिल्म में भोजपुरी के जाने माने खलनायक संजय पांडेय (Sanjay Pandey) और अयाज खान की जोड़ी फिल्म के हीरो से दो-दो हाथ करती नजर आएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...