इन दिनों MX Player की ‘मस्तराम’ (Mastram) वेब सीरीज में भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के बोल्ड सीन की काफी चर्चा हो रही हैं. जिसके चलते रानी चटर्जी के साथ फिल्माया गया यह भाग नंबर वन के ट्रेंड के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में शामिल हो चुका है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) द्वारा दिए गए बोल्ड सीन को उनके फैन्स का एक तबका जहां काफी पसंद कर रहा है, वहीं फैन्स का दूसरा तबका उनके बोल्ड अवतार को लेकर गुस्से में भी है.
लेकिन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन सब से बेफिक्र होकर ‘मस्तराम’ (Mastram) सीरीज में अपने किये गए रोल और उससे मिली सफलता को काफी एंजौय कर रहीं हैं. इन दिनों उनके द्वारा मस्तराम में किये गए सीन के वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहें हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां
हाल में इन्स्टाग्राम पेज पर मस्तराम सीरीज में फिल्माए गए एक बोल्ड सीन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वह इस सीरीज में चना बेचनें वाली बनी हैं. जिसमें वह चनिया चोली में नजर आ रहीं हैं. इस परिधान में रानी नें मनाली के माइनस 11 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग किया है. इसी से जुड़े वीडियो को भोजपुरी क्वीन नाम के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा गया है “मनाली में ऐसे 11 ° तापमान में शूटिंग करना आसान नहीं था. लेकिन रानी जी ने पहली बार बहुत अच्छा किया, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने के बाद, उन्होंने इस वेब सीरीज़ में कुछ बोल्ड सीन दिए, लेकिन उनका यह प्रयास बहुत सफल रहा, क्योंकि मस्तराम एक हफ्ते से नंबर वन ट्रेंडिंग में है” (Shooting in such -11° temperature in Manali was not easy. But Rani ji did it very well for the first time, after coming out of her comfort zone, she gave some bold scenes in this web series, but her effort was very successful because Mastram has been in number one trending for a week).
मनाली में फिल्माए गए इस सीन को लेकर रानी चटर्जी का कहना है कि मनाली के माइनस 11 डिग्री सेल्सियस में इस सीन को देना काफी मुश्किल काम था. क्योंकि इसमें मुझे कड़कड़ाती ठंड में चनिया और चोली में पहन कर सीन देना था. लेकिन इस सीन को देनें के पूर्व मुझे श्रीदेवी के चांदनी फिल्म की याद आ गई. क्योंकि उन्होंने ऐसी ही कड़कड़ाती ठण्ड में शिफान की साड़ी पहनकर अपना सीन दिया था. मैंने श्री देवी जी के उस सीन को याद कर खुद को इसके लिए तैयार किया और बड़ी सफलता से इस सीन को देने में सफल रही.
ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में इस भोजपुरी गायिका के हुए 2 गाने रिलीज, देखें Video
‘मस्तराम’ सीरीज में दिए अपने बोल्ड सीन्स को लेकर रानी रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का कहना है की आज दर्शक जिस तरह के विषयों पर फिल्मों को देखना चाहता है उस हिसाब से वेब सीरीज सबसे उपयुक्त प्लेटफार्म है.
इस सीरीज में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के साथ अंशुमान झा (Anshuman Jha), तारा अलीशा बेरी (Tara Alisha Berry), आकाश दाभाडे (Aakash Dabhade), जगत सिंह रावत (Jagat Singh Rawat), रानी चटर्जी, केनिशा अवस्थी (Kenisha Awasthi), गरिमा जैन (Garima Jain), ईशा चंबा (Isha Chabbra) और आभा पौल (Aabha Pau) नें मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं.
लौकडाउन के चलते टल गई शादी
भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इस साल शादी करने वाली थी. इसको लेकर उन्होंने लगभग सभी औपचारिकताएं और तैयारियां पूरी भी कर चुकी थीं. लेकिन कोरोना संकट के चलते लगाये गए लौकडाउन नें उनकी शादी में बाधा डाल दिया ऐसे में वह इस साल होने वाली को अगले साल करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में निभाया बोल्ड किरदार, देखें Hot Photos
https://www.youtube.com/watch?v=gWZ4mtZtvww